free lpg cylinder, ujjwala yojana, pm ujjwala yojana, पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर, ujjwala free cylinder yojana, ujjwala kyc form download, ujjwala free cylinder yojana eligibility, ujjwala free cylinder yojana documents, ujjwala free cylinder yojana application, पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर आवेदन, ujjwala free cylinder yojana last date, kendriya yojana, pradhan mantri yojana
Table Of Content
PM Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जाता है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों की महिलाओं को उपले, लकड़ी और कोयले के प्रयोग से भोजन तैयार करने में धुएँ से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है। इस योजना में बीपीएल श्रेणी की महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन दिया जाता है। केंद्र सरकार की इस योजना को तीन वर्ष के लिए अर्थात वर्ष 2016 से अप्रैल 2020 तक के लिए लागू किया गया था। किन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए इस योजना को सितम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल माह से सितम्बर तक मुफ्त गैस सिलिंडर वितरित करने की घोषणा की गयी थी। जिसकी समय सीमा 30 सितम्बर 2020 को समाप्त हो रही है। योजना के तहत बीपीएल श्रेणी की महिला आवेदन कर सकती हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने निकट के एलपीजी वितरक की दूकान पर केवाईसी (kyc) फॉर्म जमा करना होगा। उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वेबपोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।
PM Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder Eligibility पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर की पात्रता
- आवेदक महिला ग्रामीण क्षेत्र की बीपीएल श्रेणी के परिवार से होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए महिला की उम्र 18 से अधिक होना आवश्यक है।
- आवेदन के लिए बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है।
- जिन बीपीएल परिवारों के नाम पहले से एलपीजी कनेक्शन होगा उन्हें योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
- आवेदक महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- सब्सिडी का लाभ बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला के नाम से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में जन धन खाता होना चाहिए।
PM Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder Documents पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर के लिए दस्तावेज़
- पंचायत के प्रधान अथवा नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित बीपीएल कार्ड
- आधार कार्ड नंबर
- बीपीएल राशन कार्ड
- जन धन बैंक खाता नंबर
- आवेदक महिला के वर्तमान की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
PM Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder Application Process पीएम उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन बीपीएल श्रेणी की महिला के नाम से किया जा सकता है।
- योजना में आवेदन के लिए केवाईसी (know your customer) फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- उज्जवला योजना आवेदन फॉर्म भरते वक्त जन धन बैंक खाता नंबर, आधार नंबर और परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों का विवरण आदि सही -सही भरना होगा।
- फॉर्म में गैस सिलिंडर के लिए ईएमआई (EMI) विकल्प का चुनाव करने पर सिलिंडर भरवाने पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि को ईएमआई में समायोजित किया जाएगा।
- आवेदन फॉर्म को अपने निवास स्थान के नजदीकी एलपीजी वितरक के शॉप में जमा करना होगा।
- इसके बाद वितरक /डीलर द्वारा आवेदन पावती पर्ची प्रदान की जायेगी। इस पर्ची में लिखे आवेदन संख्या की सहायता से आवेदन की स्थिति पता किया जा सकेगा।
- फिर पात्रता जाँच करने के बाद आयल एंड गैस कंपनी द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
राजस्थान निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना