SBI Emergency Loan Application एसबीअई इमरजेंसी लोन आवेदन

sbi loan scheme, emergency loan scheme, sbi emergency loan application, emergency personal loan, sbi emergency loan eligibility, sbi emergency loan aavedan, एसबीअई इमरजेंसी लोन आवेदन, एसबीअई इमरजेंसी लोन, sbi loan scheme, bank yojana, sbi khata dharak yojana,

sbi emergency loan apply pics

Table Of Content

SBI Emergency Loan Application एसबीअई इमरजेंसी लोन आवेदन

कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मद्देनज़र देश भर में लॉकडाउन जारी है। इसकी वजह से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कितनों को कंपनी मालिकों ने नौकरी से निकाल दिया है। सभी नौकरी- पेशा लोगों की आय में कटौती की गयी है। नागरिकों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद करने के लिए एसबीआई द्वारा इमरजेंसी लोन स्कीम जारी की गयी है। इस स्कीम के तहत सस्ते ब्याज की दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त लोन की किश्त छः महीने बाद से चुकाने की सुविधा है। एसबीआई इमरजेंसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन घर बैठे किया जा सकता है। आवेदन के 45 मिनट के अन्दर लोन की धनराशि बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी। इस कोरोना महामारी संकट की घड़ी में आर्थिक संकट से निपटने में इमरजेंसी लोन बहुत सहायक सिद्ध होगा। तो आइये जाने लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी।

SBI Emergency Loan kya hai एसबीअई इमरजेंसी लोन क्या है 

  • छोटे कारोबारियों एवं आर्थिक तंगी का सामना कर रहे एसबीआई खाताधारकों के लिए बैंक द्वारा इमरजेंसी लोन स्कीम जारी किया गया है।
  • इस लोन के लिए आवेदन एसबीआई योनो एप से किया जा सकता है।
  • आवेदन के 45 मिनट में लोन की राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।
  • इस लोन स्कीम के तहत एसबीआई खाताधारक अधिकतम रु 5 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन जारी होने के छः महीने तक लोन की किश्त नहीं चुकाने की छूट दी गयी है।
  • एसबीआई इमरजेंसी लोन 10.50% ब्याज की दर पर उपलब्ध है।

SBI Emergency Loan Application Process  एसबीअई इमरजेंसी आवेदन प्रक्रिया 

  • लोन आवेदन से पहले बैंक द्वारा आवेदक की पात्रता की जाँच की जायेगी। इमरजेंसी लोन की पात्रता जाँच के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को एसएम्एस भेजना होगा।
  • एसबीआई इमरजेंसी लोन फॉर्मेट इस प्रकार होगा –

PAPL लिखने के बाद स्पेस (जगह) छोड़ कर बैंक अकाउंट का अंतिम चार नंबर लिखना होगा। इसके बाद 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना (SEND) करना होगा।

  • बैंक द्वारा पात्रता जाँच करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा लोन प्राप्त करने की पात्रता के सम्बन्ध में सूचित कर दिया जाएगा।
  • यदि आप लोन प्राप्त करने के पात्र हैं। तो आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में योनो एप डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद एप में दिए Avail Now विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऋण की समयावधि और ऋण की धनराशी चयन (select) करना होगा।
  • इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) का मैसेज प्राप्त होगा। ओटपी लिखने के बाद आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा सक्षम युवा योजना रजिस्ट्रेशन

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव

 

Leave a Reply