haryana govt scheme, saksham yuva yojana, saksham yuva, saksham yuva scheme registration, saksham yuva yojana eligibility, saksham yuva yojana allowance, saksham yuva yojana documents, shikshit berojgari bhatta yojana, mukhyamantri yojana, yuva yojana, unemployment allowance scheme
Table Of Content
Haryana Saksham Yuva Scheme Registration हरियाणा सक्षम युवा योजना रजिस्ट्रेशन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम युवा योजना शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान किया गया है। योजना का संचालन मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2016 से किया गया है। योजनाके तहत 12 वीं /स्नातक /स्नातोकतर पास युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता राज्य सरकार प्रति माह प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजकीय संस्थानों, सरकारी विभागों आदि में एक माह में अधिकतम 100 घंटे काम देने का भी प्रावधान किया गया है। युवाओं को उनके कार्य के आधार पर मानदेय भी दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हरियाणा के शिक्षित युवाओं को सक्षम युवा योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में बेरोज़गारी पर काबू पाना है। इसके अतिरिक्त राज्य के शिक्षित युवाओं का प्रदेश से अलायं को रोकना है। जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। आइये जाने योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी।
Haryana Saksham Yuva Scheme Allowance हरियाणा सक्षम युवा योजना भत्ता की राशि
- स्नातोकतर बेरोजगार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता रु 3,000 प्रति माह
- स्नातक युवा को बेरोज़गारी भत्ता रु 1500 प्रति माह
- 10+2 पास युवा को बेरोज़गारी भत्ता रु 900 प्रति माह प्रदान किया जाता है।
- जिससे युवा नौकरी के लिए आवेदन और साक्षात्कार देने के लिए आने -जाने के खर्चे का वहन कर सके। बेरोज़गारी भत्ता अधिकतम तीन वर्ष तक प्रदान की जाती है।
Haryana Saksham Yuva Scheme Eligibility हरियाणा सक्षम युवा योजना पात्रता
- हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है
- न्यनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं कक्षा और अधिकतम स्नातोकतर पास होना चाहिए। यानी कक्षा 12 वीं, स्नातक और स्नातोकतर पास युवा योजना में पंजीकरण करने के पात्र होंगे।
- हरियाणा रोज़गार विभाग में युवा का पंजीकृत होना आवश्यक है।
- युवा की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ अधिकतम तीन वर्ष तक प्राप्त किया जा सकता है।
- पंजीकरण के लिए युवा के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रु 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Haryana Saksham Yuva Scheme Documents हरियाणा सक्षम युवा योजना दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
Haryana Saksham Yuva Scheme Registration हरियाणा सक्षम युवा योजना पंजीकरण
- सक्षम युवा योजना में पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में login/sign in विकल्प के अंतर्गत सक्षम युवा विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर sign up/register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर दिए विकल्प के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता का चयन करने के बाद go to register विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर पंजीकरण फॉर्म में मांगी गयी सभी सुचनाये भरना होगा।
- इसके बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर ओटिपी (OTP) का मेसेज आएगा।
- OTP लिखने के बाद विकल्प पर क्लिक करना होगा register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका लॉग इन पासवर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा एम्प्लॉयमेंट रजिस्टर नंबर प्राप्त होगा।
- अब आपको एम्प्लॉयमेंट रजिस्रटर नंबर और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा। आपको नया पासवर्ड बनाने के बाद फिर से लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने पर सक्षम युवा पोर्टल पर आपके नाम से डैशबोर्ड बन जाएग। अब आप अपने डैशबोर्ड पर सक्षम युवा योजना मेंआवेदन से सम्बंधित सूचनाये प्राप्त कर सकेंगे।
- इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप, मानदेय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सक्षम युवा कार्यक्रम के अंतर्गत रजिस्टर्ड इंटर्नशिप में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पाध्ये हिंदी में :
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव
आत्मनिर्भर भारत पैकेज से मिडिल क्लास को लाभ