MP BPL/AAY Ration card ki suchi dekhen online,MADHYA PRADESH BPL/AAY Rashan card ki suchi dekheOnline hindi mein,Registration process of MP ration card online,MP BPL/AAY Ration card list 2018
Table Of Content
मध्य प्रदेश बीपीएल/ एएवाई राशन कार्ड की सूचि देखें ऑनलाइन (MP BPL/ AAY Ration Card List 2020 Online)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में मध्य प्रदेश सरकार का सहयोग की दिशा में एक कदम अब अपने राशन कार्ड का आवेदन अपने निकट के सरकारी राशन के दुकान तथा राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करिए घर बैठे। राशन कार्ड देश और राज्य की नागरिकता का परिचय पत्र भी होता है । अतः सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक के लिए राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा अनाज ,चीनी तथा तेल आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है। सरकार द्वारा आय वर्ग के श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रंग के राशन कार्ड जारि किये गए हैं। गरीबी रेखा से ऊपर (APL) राशन कार्ड का रंग गुलाबी ,गरीबी रेखा से नीचे (BPL) राशन कार्ड का रंग नीले रंग का ,अन्तोदय (AAY) राशन कार्ड का रंग पीले है।इस वर्ग में बेसहारा वृद्ध ,बेरोजगार जिनका कोई निश्चित आय का साधन न हो अन्तोदय राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश ऑनलाइन राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देखने की प्रक्रिया (Process Of Checking Online Name In MP Ration Card):
- राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल इन्फ़ोर्मटिक सेण्टर मध्य प्रदेश (NIC) की वेबसाइट की पेज पर जाना होगा .
- इस पेज पर दिए हुए विकल्प BPL Register पर क्लिक करना है ।फिर उसमें से विकल्प नए शामिल किये गए बी पी एल परिवारों की सूचि पर क्लिक करना है। इस पेज की फोटो देखिये नीचे :
- इस पेज पर दिए जिला /ग्राम पंचायत /स्थानीय निकाय / गाँव विकल्पों को भरते हीं सूचि देखें का विकल्प आ जायेगा,आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, इस पेज का फोटो देखिये नीचे :
- सूचि देखें पर क्लिक करते हीं राशन कार्ड की सूचि खुल जाएगी आप इसमें अपने वार्ड नम्बर के अंतर्गत अपने घर के पते और घर के मुखिया के नाम द्वारा राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देख सकते हैं। इस पेज की फोटो देखिये नीचे :
मध्य प्रदेश BPL/ AAY ऑनलाइन राशन कार्ड पंजीकरण करने की प्रक्रिया (MP BPL/AAY Ration Card Online Registration Process):
- इसके लिए आपको सबसे पहले बीपीएल परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली के वेबसाइट का पेज खोलना होगा. इस पेज की फोटो देखिये नीचे :
इस पेज में दिए गए विकल्प (District/ Locality/ Gram Panchyat/ only blue ration card, only yellow ration card) के विकल्प को अपने राशन कार्ड के श्रेणी के अनुसार भरने के बाद दिए हुए विकल्प कोड को भरना है, फिर Go विकल्प पर क्लिक करना है। इस प्रक्रिया के द्वारा राशन कार्ड पंजी कारण सूचि में अपना तथा परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते हैं।
नए शामिल किये गए परिवारों की सूचि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिये : BPL/AAY ADDED LIST
बीपीएल /एएवाई श्रेणी में पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए : BPL/ AAY/ REGISTER
मध्य प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी पढ़िए हिंदी में :
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- मध्य प्रदेश की खतना /खतौनी / भू -अभिलेख की जानकारी ऑनलाइन देखिये
- राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?