पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना 2020- कैसे आवेदन करे

Table Of Content

पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना 2020-कैसे आवेदन करे ,कहा अप्लाई करना है , कितना लोन मिल सकता है ,क्या क्या दश्तावेग की जरूरत पड़ेगी और कौन कौन लाभ ले सकता है 

Pradhan mantri Fasal Bima Yojana Application प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन

PM Kisan Maandhan Yojana Aavedan प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आवेदन

PM kisan Samman Nidhi Yojana Benefits 14.5 crore Farmers   अब  14.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा

 

हाल ही में शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना उन लोगो के लिए है जो पशु रखते है कम जमीन वाले किसान है या फिर बिना जमीन वाले किसान है जो पशु पालते है उन्हें पशु पालन के लिए प्रोस्तान करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना को शुरू किया गया है
देश में किसान कृषि के साथ पशु भी पालते है लेकिन कई बार आर्थिक कमजोरी के कारन पशुओ की देख रेख नहीं हो पाती जिसको लेकर पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना को शुरू किया गया है पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना एक KCC किसान क्रेडिट योजना की तरह ही है जिस तरह किसान क्रेडिट योजना से हमें लोन मिलता है उसी प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना से पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर लोन ले सकते है

पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना

कितनी लोन राशि ले सकते है

टोटल राशि  160000 तक मिल सकती है ये लोन हमें किस्तों के अंदर मिलता है और किस्तों के अंदर ही हमें वापस चुकाना होता है इसके अंदर हर पशु के लिए लोन की राशि तय की गई है |

जैसे गाय के लिए 40000 रुपया , भेस के लिए 60000 रुपया और बकरी के लिए 4000 रुपया , सूवर के लिए 16000 रुपया इसी तरीके से हर पशु के लिए अलग राशि निर्धारित की है और ये राशि 160000 रुपया तक प्राप्त कर सकते है अगर 2 भेस है तो 60 -60 हजार मिल जायेगा अगर 2 गाय है तो 40 -40 हजार मिल जायेगा ,ऐसे ही जो पूरा पैसा है वो एक लाख सांठ हजार तक ले सकते हो ||

कैसे अप्लाई करे

अप्लाई करने के लिए किसी भी बैंक में जाकर जैसे KCC के लिए आवेदन करते थे वैसे ही पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना
के लिए आवेदन करना होगा आवेदन फॉर्म आपको जिस बैंक से आवेदन कर रहे उसी से मिल जायेगा इसके लिए कोई ऑनलाइन आवेदन करने का सिस्टम नहीं होगा आपको बैंक में ही जाकर इसका आवेदन करना होगा जिस तरीके से हम लोन लेते ह वही पृकिर्या पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना कके अंदर भी होगी अगर आपके पास पशु होगा तो ये लोन आपको बहुत ही आसानी से मिल जायेगा

डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा

इसको आवेदन करने के लिए डाक्यूमेंट्स में या तो आधार कार्ड या पैन कार्ड कोई भी किस वाला डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी और एक सर्टिफिकेट चाइये होगा की आपके पास कितने पशु है वो पूरी डिटेल आपको बैंक में आवेदन पत्र के साथ देनी होगी

ब्याज दर कितनी होगी

पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना में जो भी रकम मिलेगा उस पर आपको उसका 4 % ब्याज देना एक साल बाद जब से लोन मिलेगा तब से एक साल बाद क़िस्त शुरू हो जाएगी
आपको रकम एक साथ ना मिलकर क़िस्त में मिलेगी 6 महीने की क़िस्त बनेगी , और आपको रकम भी क़िस्त में चुकानी होगी 4 % का ब्याज लगेगा

tags: पशु किसान क्रेडिट कार्य योजना , pashu kishan credit yojna , kishan pashu jojna me kese avedan kare, kishan credit card yojna kese milegi , pm pashu yojna , pm pashu kishan yojna

Leave a Reply