दिल्ली जॉब फेयर-2019 मेंऑनलाइन पंजीकरण Delhi Job Fair-2019 online Registration

Delhi Job Fair-2019 online Registration Process, Delhi Job Fair ki Mukhya Bindu, Delhi Job Fair Mein Participation ki Yogyata, दिल्ली जॉब मेला , Delhi Job Fair-2019

Table Of Content

दिल्ली जॉब फेयर-2019 मेंऑनलाइन पंजीकरण Delhi Job Fair-2019 online Registration

दिल्ली सरकार द्वारा बेरोज़गारी पर काबू पाने के उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली जॉब फेयर (मेला) का आयोजन जनवरी 2019 को त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित जॉब फेयर छठा सबसे बड़ा मेला है। दो दिनों तक चलने वाला यह जॉब फेयर मेला 21 जनवरी से 22 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।

जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्तासीन हुई है तब से प्रत्येक वर्ष दिल्ली में जॉब फिर मेला का आयोजन किया जाता आ रहा है। वर्ष 2017 में दिल्ली जॉब मेला में 82 कम्पनी एवं 47 हज़ार अभ्यार्थीयों (कैंडिडेट्स ) द्वारा मेला में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जिसमें से 25,787 अभ्यार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया था एवं 82,00 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई गयी थी। यदि आप भी दिल्ली जॉब मेला का हिस्सा बनना चाहते हैं। तो आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

दिल्ली जॉब मेला की मुख्य बिंदु Delhi Job Fair ki Mukhya Bindu

  • दिल्ली जॉब फेयर 21 जनवरी से 22 जनवरी 2019 दो दिन के लिए आयोजित की जायेगी।
  • जॉब मेला सुबह 10:30 प्रारंभ हो जायेगी।
  • जॉब मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को दिल्ली जॉब फेयर पोर्टल पर मेला के आयोजन से पूर्व पंजीयन करना अनिवार्य होगा। बिना पंजीयन अभ्यार्थी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे
  • जॉब फेयर में पंजीकृत युवाओं का मेला में पंजीकृत कंपनियों द्वारा सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • दिल्ली सरकार द्वारा जॉब फेयर के माध्यम से युवाओं के लिए लगभग 10 हज़ार से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने की योजना है।
  • दिल्ली जॉब फेयर में हिस्सा लेने की इच्छुक कंपनियों को दिल्ली जॉब वेबपोर्टल पर 5 जनवरी 2019 तक पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।


दिल्ली जॉब मेला में भाग लेने के लिए योग्यता Delhi Job Fair Mein Participation ki Yogyata

  • अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होना आवश्यक है।
  • 10+2 /ग्रेजुएट एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवा नौकरी हेतु जॉब फेयर में आवेदन कर सकते हैं।
  • जॉब मेला में ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यार्थियों का मेले में उपस्थित कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लेने के उपरान्त नौकरी के लिए चयन किया जायेगा ।

दिल्ली जॉब फेयर-2019 मेंऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया Delhi Job Fair-2019 online Registration Process

  • दिल्ली जॉब फेयर में पंजीकरण के लिए Delhi Job fair वेबपोर्टल की लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में दिए विकल्प jobseekers विकल्प के अंतर्गत registration पर क्लिक करने पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में माँगी गयी सभी सूचनाएं भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके द्वारा दिल्ली जॉब फेयर में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • आपने फॉर्म में जिस कंपनी का नौकरी के लिए चयन किया होगा। उस कंपनी द्वारा आपका दिल्ली जॉब फेयर में इंटरव्यू लिया जाएगा। कंपनी द्वारा आपका चयन होने पर आपको जॉब ऑफर किया जाएगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना -2019

मछली पालन की रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम (RAS) तकनीक योजना

राजस्थान किसान फसल कर्ज माफ़ी योजना-2019

Leave a Reply