कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट, 811 सेविंग अकाउंट , Kotak Mahindra Bank 811 Saving account , 811 Saving account kholne ke liye Documents, Kotak Mahindra Bank 811 Saving account Opening Process, 811 Saving account Opening Process, 811 Saving Bank account ki visheshtayen
Table Of Content
कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट Kotak Mahindra Bank 811 Saving account
अब डिज़िटल इंडिया के दौर में सभी कार्य घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से किया जा सकता है। इसी क्रम में बैंक अकाउंट खोलने के लिए अब बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता ऑनलाइन खोलने पर तुरंत आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड , अकाउंट नंबर आदि बैंकिंग करने से संबधित जानकारी बैंक की तरफ से ऑनलाइन प्रदान कर दी जाती है और अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है। इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक ने 811 मोबाइल एप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप 811 bacयदि आप भी घर बठे जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट का लाभ उठाना चाहते हैं। आइये जाने कोटक महिंद्रा बैंक की 811 सेविंग बैंक अकाउंट खोलने की जानकारी।
कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज़ Kotak Mahindra Bank 811 Saving account kholne ke liye Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया Kotak Mahindra Bank 811 Saving account Opening Process
- यदि आपको कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस बचत बैंक खाता (811 saving bank A/c) खोलना है। तो आइये ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं :
- इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस पेज में Apply now विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिखने के बाद GET 811 विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटिपी (OTP) का मेसेज आयेगा OTP लिखने के बाद NEXT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में YES विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में दूसरे विकल्प के सामने टिक करने के बाद CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में पैन कार्ड एवं आधार कार्ड नंबर लिखने के बाद NEXT विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पगे में CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी लिखने के बाद CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में अपने डिटेल भरने के बाद CONTINUE विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में I’LL do it later एवं पहले विकल्प पर टिक करने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसमें अपने सुविधानुसार डेट का चयन एवं जिस एड्रेस पर आप मिलना चाहते हैं। उसको लिखने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके KYC वेरिफिकेशन से पहले हीं कोटक महिंद्रा बैंक की सेवा का उपयोग ऑनलाइन करने के लिए वर्चुअल डेबिट कार्ड , अकाउंट नंबर आदि उपलब्ध किया जायेगा। आप ऑनलाइन या बैंक में जाकर रूपए अपने नये कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर/जमा करके ऑनलाइन शौपिंग, मोबाइल रिचार्ज , टिकेट बुकिंग आदि सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- अपने फिजिकल डेबिट कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन आर्डर करना होगा। जिसकी प्रक्रिया आपके द्वारा न्यूनतम रूपये 1,000 बैंक अकाउंट में डालने के बाद शुरू कर दी जायेगी। और आपके कांटेक्ट एड्रेस पर डाक द्वारा भेज दी जायेगी।
811 सेविंग बैंक अकाउंट की विशेषताएं 811 Saving Bank account ki visheshtayen
- 811 बचत खाता पर 6% ब्याज खाताधारक को प्राप्त होगा।
- इस अकाउंट को खोलने पर visa डेबिट कार्ड दिया जाएगा ।
- 811 बैंक खाता खोलने के ल्लिये कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 811 मोबाइल एप लांच किया गया है। जिसके जरिये आप स्मार्ट फ़ोन से भी बैंक अकाउंट खोल कर वर्चुअल डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि 811 बचत खाता बिना एप के भी खोला जा सकता है।
- इस बचत खाते में महीने में एक बार अधिकतम रूपए 10,000 की राशि डिपाजिट की जा सकती है।
- एक महीने में यदि रूपए 10 हज़ार से ज्यादा जमा करना हो तो प्रत्येक रूपए 1,000 पर रूपए 3.2 % की दर से शुल्क देना होगा।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करना