प्रधानमंत्री आवास योजना में रूपए 3500 मासिक किस्त एवं रूपए 2.5 लाख की सब्सिडी PM Awas Yojana mein Rs 3500 monthly Installment Evam Rs 2.5 Lakh ki Subsidy

PM Awas Yojana kya hai, PM Awas Yojana mein Rs 3500 monthly Installment evam Rs 2.5 Lakh ki Subsidy, PM Awas Yojana ke Liye Patrta, PM Awas ke Flat ki Registration Evam Subsidy ki Rashi, PM Awas Yojana

Table Of Content

प्रधानमंत्री आवास योजना में रूपए 3500 मासिक किस्त एवं रूपए 2.5 लाख की सब्सिडी PM Awas Yojana mein Rs 3500 monthly Installment Evam Rs 2.5 Lakh ki Subsidy

आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों को आगामी वर्षों में आवंटित किये जाने वाले अपार्टमेंट के लिए लगभग रूपए 3500 मासिक क़िस्त 5 वर्षों में चुकानी होगी। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग 15 हज़ार और आवास विकास परिषद लगभग 4.5 हज़ार प्रधानमंत्री आवास का आवंटन करेगी।

सरकार द्वारा सबके पास अपना घर हो मिशन के तहत निम्न आय वर्ग के लाभार्थियों को ऋण की राशि का बोझ कम करने के उद्देश्य से मासिक क़िस्त की राशि को कम किये जाने की योजना बनायी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.5 लाख की सब्सिडी भी दिए जाने का निर्धारण किया गया है। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है PM Awas Yojana kya hai

प्रधानमंत्री आवास के तहत स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (SUDA) के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Sections) एवं कम आय समूह (Low Income Group) को ध्यान में रखकर चार मंजिले अपार्टमेंट का निर्माण कराये जाने की योजना बनायी गयी है। जिसमें से के तहत देश के कई प्रदेशों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुकी है।
योजना के तहत वर्ष 2019 के जनवरी महीने के अंत तक लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) लगभग 15 हज़ार फ्लैट को लांच करेगा एवं आवास विकास परिषद 4.5 हज़ार प्रधानमंत्री आवास का आवंटन करेंगे। शहरी बेघरों को घर मुहैया कराने हेतु सूडा (SUDA) की पात्रता सूचि का निर्धारण किया गया है। जिसके आधार पर हीं घरों का आवंटन किया जाएगा।


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता PM Awas Yojana ke Liye Patrta

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में चार मंजिले ईमारत में फ्लैट प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की वार्षिक कुल पारिवारिक आय रूपए 3 लाख या उससे कम होना आवश्यक है।
  • कम आय वर्ग (LIG) के अंतर्गत फ्लैट प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपए 3 लाख से 6 लाख के बीच होना आवश्यक है।
  • प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मकान की रजिस्टरी परिवार की महिला सदस्य के नाम हीं करवाया जा सकेगा।
  • योजना के तहत पात्र परिवार को एक हीं फ्लैट आवंटित किया जाएगा। योजना की पात्रता होने पर भी यदि किसी अन्य योजना में व्यक्ति विशेष के नाम से मकान होगा। तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

प्रधानमंत्री आवास के तहत फ्लैट की पंजीकरण राशि एवं सब्सिडी PM Awas ke Flat ki Registration Evam Subsidy ki Rashi

  • इन फ्लैट्स की कीमत रूपए 4.5 लाख होगी। जिसमें से रूपए 2.5 लाख सरकार सब्सिडी देगी। लाभार्थी को अपने पास से केवल रूपए 2 लाख चुकाना होगा।
  • आवास विकास परिषद के अवध विहार फ्लैट के पंजीकरण हेतु रूपए 25,000 देना होगा। शेष रूपए 1.75 लाख लाभार्थी को 60 महीने अर्थात 5 वर्षों में चुकाना होगा। जिसके लिए लगभग रूपए 3,500 या कुछ अधिक रकम की क़िस्त निर्धारित की जायेगी।
  • लखनऊ डेवलपमेंट प्राधिकरण (LDA) द्वारा योजना के थ फ्लैट की रजिस्टऋ की राशि को रूपए 25,000 से घटा कर रूपए 15,000 करने पर विचार किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना के तहत मकान प्राप्त कर सकें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी हिंदी में लिंक का करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना

हरियाणा फायर फाइटिंग योजना

हरियाणा डा. श्यामा प्रसाद दुर्घटना सहायता योजना

Leave a Reply