नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित – Navodaya Entrance Exam 2018

Navodaya form 2018, jnv entrance exam 6th class, 6th class navodaya form, last date for navodaya, navodaya test , navodaya vidyalay exam details, last date for navodaya, admission navodaya, invest 2018, jawahar navodaya vidyalaya exam, jnv admission.

Table Of Content

Latest Update :

15 दिसम्बर 2018 है अंतिम तिथि नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु

आवश्यक सूचना
सम्मानीय पालक अभिभावक एवं शिक्षक
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी एवं नवी में प्रवेश चयन परीक्षा 2018 हेतु अंतिम तिथि *15 दिसम्बर 2018 है*।
एक फोटो एवं आवेदन पत्र की समस्त जानकारी भरकर के
आपके एवं बच्चे के हस्ताक्षर कराये जिस स्कूल में अभी पढ़ रहा है वह के प्रधानाध्यक की सील ओर हस्ताक्षर करवाकर आपके बच्चे का ऑनलाइन आवेदन कराएं

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है

——————————————–

देश के 660 नवोदय विद्यालयों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है —

ई-मित्र क्रियोस्क से आवदेन के लिये आवशयक निर्देश जरूर पढे —

~ बच्चों की उम्र- 30.04.2009 के पूर्व व 01.04.2005 से बाद जन्मे बच्चे जो इस वर्ष कक्षा-5 में अध्यनरत है ।

~ ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि – 25 नवम्बर 2018

~ आवशयक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में शाला प्रधान द्वारा जारी)

~ ऑनलाइन आवेदन के लिये ई-मित्र पर 35 ₹ सेवा शुल्क देय होगा ।

~ परीक्षा के लिये “admit card” 22 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।

~ परिणाम की घोषणा माह अप्रैल 2019 के प्रथम सप्ताह में की जायेगी ।

~ वेबसाइट पर आवेदन करे- www.nvshg.org

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :-

———————————-
1. 75% सीटे ग्रमीण क्षेत्र में अध्यनरत बच्चों के लिये आरक्षित है ।
2. चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र व अध्ययन प्रमाण पत्र ।

(अधिक से अधिक शेयर करे , आपके अपने क्षेत्र में अधिकतम बच्चों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में मदद करे ।

ग्रामीण भारत के बच्चों के लिये स्वर्णिम अवसर..

Leave a Reply