MP ke khsra/khtauli/bhunaksha ki jankari onlie dekiye,MP bhuabhilekh ki jankari mobile se janiye,MP khsra/khtauli/bhunaksha ki pratilipi prapt karne ki online prakriya,MP khsra/khtauli/bhunaksha ki janch jn seva kendr dwara online prapt ,MP bhuabhlekh ki puri jankari hindi mein
Table Of Content
अब मध्य प्रदेश के भूअभिलेख खसरा/ खतौनी/भू –नक्शा की जानकारी देखिये ऑनलाइन (AB Madhya Pradesh Ke BhuAbhilekh Khsra/Khtauni/Bhu-Naksha Ki Jankari Dekhiye Online)
भूमि अभिलेखों के व्यापक रिकॉर्ड को सूचिबद्ध करने में, सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण एक तहसील से दूसरे तहसील तक पहुँचने में, भुलेखों की दस्तावेजों में अक्सर नामों का हेर –फेर हो जाने की मुश्किलों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता था। किसानो को पटवारी से अपने जमीन के सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज को हासिल करने में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
जिसके फलस्वरूप उन्हें अपनी भूमि पर ऋण प्राप्त करने और सरकार द्वारा लागू किये गए योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने में विलम्ब का सामना करना पड़ता था। अब इन सब मुश्किलों के समाधान के विकल्प के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भूलेख खसरा खतौनी भू – नक्शा को देखने तथा नकल निकालने की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश भुलेख खसरा, खतौनी तथा भू –नक्शा के सॉफ्टवेर का निर्माण राष्ट्रिय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), ग्रामीण विकास मंत्रालय (MRD), भारत सरकार (GOI) तथा मध्य प्रदेश सरकार के सम्मिलित प्रयास से बनाया गया है। इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन पोर्टल www.landrecords.mp.gov.in के माध्यम से निकला और जाँच किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एंड्राइड एप्प (android application) लैंड रिकॉर्ड एम पी (Landrecord MP) का निर्माण किया गया है। इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके अपने स्मार्ट फ़ोन द्वारा भी अब भूमालिक खसरा, खतौनी, भू –नक्शा की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर (Google Play store), एम पी गवर्नमेंट मोबाइल एप्प स्टोर (MP Government Mobile App Store) और e- Gov Mobile App पर उपलब्ध है।
अब किसानों को अपने खतौनी की जानकारी के लिए पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। किसान अब अपने खतौनी तथा भू – नक्शा की नकल की प्रति अपने निकट के सरकारी जन सेवा केंद्र या खुद घर बैठे कम्पुटर से प्राप्त कर सकते हैं।
- अन्य योजनाओं के बारे में जाने : उत्तर प्रदेश भूलेख – खसरा/ खतौनी/ भू -नक्शा की जानकारी ऑनलाइन
मध्य प्रदेश भू अभिलेख खसरा/खतौनी/भू- नक्शा की जाँच आप दो तरीके से कर सकते हैं:
जन सुविधा केंद्र (Common Service Center) द्वारा :
इसके लिए आपको अपने गाँव के निकट के जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा। वहां जन सुविधा कर्मचारी को 30 रूपए का शुल्क देकर आप ख़सरा ख़तौनी की जाँच कर सकते हैं तथा नकल भी प्राप्त कर सकते हैं।
स्वयं अपने कंप्यूटर द्वारा :
आपको सबसे गूगल सर्च इंजन (Google.com) पेज खोलना होगा। गूगल सर्च इंजन के एड्रेस बार ( Address Bar) में आपको मध्य प्रदेश द्वारा संचालित किये गए वेब पोर्टल www.landrecord.mp.gov.in लिख कर सर्च (search) बटन पर क्लिक करना होगा।
- वेब पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर पर मध्य प्रदेश का नक्शा बना हुआ पेज खुल जायेगा। पेज की फोटो नीचें देखिये:
- इस पेज पर लिखा होगा कृपया सम्बंधित जिले पर क्लिक करें । यदि आप मुरैना जिले पर क्लिक करते हैं , तो क्लिक करते हीं एक दूसरा पेज खुल जायेगा । जिस पर एक तालिका बनी होगी ,उस तालिका में अपने जिले से सम्बंधित तहसील पर क्लिक करना होगा।जैसे आपने मुरैना जिला चुना है ,तो तहसील का नाम तालिका से चुनेगें मुरैना जिले का तहसील है मुरैना । इस पेज की फोटो देखिये नीचे :
- इसके बाद तालिका में से रा. नी . म . (राजस्व निरीक्षक मंडल ) में से गाँव का नाम चुनेगे मुरैना शहर पर क्लिक करेंगे । गाँव के नाम पर क्लिक करते हीं एक दूसरा पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपके द्वारा भरी हुई जानकारी के तालिका के निचे तीन विकल्प लिखा होगा :khsra /नक्शा /खतौनी , फिर लिखा होगा खसरा नाम अनुसार , फिर लिखा होगा अन्य रिपोर्ट , इस पेज की फोटो देखिये नीचे देखिये :
- इन विकल्पों में से यदि आपको खसरा/नक्शा /खतौनी के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको इस पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करते हीं दिए हुए विकल्पों के नीचे चार विकल्प लिख कर आ जायेंगे : खसरा नंबर चुनिए ,उसके नीचे लिखा होगा खसरा,फिर लिखा होगा खसरे का नक्शा ,उसके बाद लिखा होगा खतौनी. इन विकल्पों में से आपको खसरे का नंबर पर क्लिक करना होगा , नंबर पर क्लिक करते हीं , चित्र में दिख रहे नंबर चुनने का विकल्प खुल जायेगा। इनमें से यदि आप खसरे का नम्बर 16 चुनते हैं ,
- खसरे का नंबर 16 चुनने के बाद आप को खसरे की जानकारी चाहिए तो खसरे वाले विकल्प पर क्लिक करिये । क्लिक करते हीं कंप्यूटर पर खसरे से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी । आपके खसरे की फोटो नीचे देखिये :
इसी प्रकार यदि आप खसरे का नक्शा पर क्लिक करेंगे तो नक्शा खुल कर आ जायेगा,खसरे के नक़्शे का चित्र देखिये नीचे:
यदि आप खतौनी की जानकारी चाहते हैं तो आपके खतौनी पर क्लिक करते हीं , खतौनी की निकल कर आ जायेगी, फ़ोटो देखिये नीचे :
खसरा/खतौनी / भू -नक्शा की प्रतिलिपि ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया (Khsra/Khtauni/Bhu-Naksha Ki Photocopy Online Prapt Karne Ki Prakriya)
- इसके लिए आपको आयुक्त भूअभिलेख एवं बंदोबस्त मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा । इस पेज को खोलने के बाद इस पेज में विकल्प लिखा होगा – खसरा/बी -1/ नक्शा प्रतिलिपि , आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है । इस पेज की फोटो नीचे देखिये :
- इस विकल्प पर क्लिक करते हीं , एक दूसरा पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपने जिला -मुरैना ,तहसील -मुरैना ,रा. नी. म. – मुरैना शहर, पटवारी हल्का – मुरैना गाँव , गाँव -मुरैना गाँव भरने के बाद निचे लिखा होगा – भूस्वामी और खसरा संख्या दो विकल्प लिखा होगा ,इनमें से आप किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं ।चुनने के बाद नीचे लिखे कोड (captcha) को लिखने के बाद आपको विवरण देखें पर क्लिक करना होगा । इस पेज का फोटो देखें :
- विवरण देखें पर क्लिक करने के बाद विकल्प लिख कर आ जायेगा। अपना नक्शा प्रिंटर से प्रिंट करने के लिए एक्चुअल साइज़ का चयन करें। इस प्रक्रिया द्वारा आप नक़्शे का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये For more information watch YouTube video.
Help Full Website And Link :
- मध्य प्रदेश के खसरा/ खतौनी/ भू -नक्शा की ऑनलाइन जानका प्राप्त करने के लिए क्लिक करिए ।
- मध्य प्रदेश के खसरा/ खतौनी/ भू – नक्शा की ऑनलाइन प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए क्लिक करिये ।
- मध्य प्रदेश के खसरा/ खतौली/ भू- नक्शा की जानकारी मोबाइल से जानने हेतु एंड्राइड एप्लीकेशन की जानकारी के लिए क्लिक करिये ।
- मध्य प्रदेश भू अभिलेख – खसरा/ खतौली/ भू – नक्शा की अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फ़ोन नंबर तथा पते पर संपर्क करिये
Commissioner Land Records & Settlement, Madhya Pradesh,
Moti Mahal, Gwalior (M.P.), PIN – 474007
आयुक्त भू अभिलेख एवं बन्दोबस्त, मध्यप्रदेश,
मोती महल, ग्वालियर (म.प्र.), पिन:- 474007
0751-2441200, Fax:- 2441202.
दोस्तों आप हमारे यूट्यूब वीडियो चेंनेल से जुड़ सकते हे और और जाकारी प्राप्त कर सकते हे –