Uttar Pradesh Online Driving licence Aavedan उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

Driving Licence Online Aavedan prakriya, UP Driving Licence Online Aavedan ke liye dstavez, UP Driving Licence banvane ki fee, Driving Licence Aavedan hetu Vahanon ke Prakar, Uttar Pradesh Online Driving licence Aavedan

driving licence pic

 

Table Of Content

Uttar Pradesh Online Driving licence Aavedan उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं  में पारदर्शिता कायम करने के लक्ष्य हेतु डिजिटल इंडिया मिशन के क्रम में आगे बढ़ते हुए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है। इस योजना  का संचालन केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तत्वाधान में किया जाएगा। योजना के तहत  1000 से अधिक सड़क परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में  कम्प्यूटराइज पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल)  जारि किये जाने की सुविधा को लागू किया जाएगा। जो पूरे देश में मान्य होगा।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के आरटीओ में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अब यूपी में लर्निंग या परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन/ऑफलाइन आवेदन का विकल्प होगा। किन्तु प्रदेश राजधानी लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से नलाइन लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया।

 ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन हेतु वाहनों के प्रकार   (Driving Licence Aavedan hetu Vahanon ke Prakar):

  • मोटरसाइकिल
  • फोर व्हीलर वाहन
  • ट्रेक्टर
  • थ्री व्हीलर वाहन
  • रोड रोलर
  • ई – रिक्शा
  • कैरिज वाहन
  • बोरिंग रिग
  • इनवैलिड कैरिज वाहन
  • सभ प्रकार के कृषि में प्रयोग होने वाले वाहन
  • सभ प्रकार के कंस्ट्रक्शन में प्रयोग होने वाले वाहन

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस (UP Driving Licence banvane ki fee):

  • सभी प्रकार के वाहन के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रूपए 30 फीस का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा करना होगा
  •  परमानेंट लाइसेंस के लिए रूपए 200
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए रूपए 500
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए रूपए 250
  • सभी प्रकार के वाहन के ड्राइविंग टेस्ट की फीस रूपए 50
  • अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अन्य प्रकार के वाहन को चलाने के समर्थन की पुष्टि के लिए रूपए 200
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की अवधि समाप्त होने पर जुर्माने की फीस रूपए 50 की दर से

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज़ ( UP Driving Licence Online Aavedan ke liye dstavez):

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु वोटर आईडी कार्ड /राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Driving Licence Online Aavedan prakriya):

सड़क परिवहन PICS

  • इस पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प के अंतर्गत अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन  के अंतर्गत लाइसेंस के प्रकार जैसे – लीर्निग /परमानेंट /रिन्युअल /कंडक्टर लाइसेंस आदि दिए हुए विकल्पों में से अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना है तो लर्निंग लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  •  इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें कंटिन्यू  विकल्प पर क्लिक करना होगा  पेज खुलेगा उसका  चित्र देखिये।

  • इस पेज में पहले विकल्प का चयन करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब लर्निंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा देखिये चित्र

  • फॉर्म में मांगी गई सूचनाएं भरना होगा फिर जरुरी दस्तावेज़ ,आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद डिजिटल सिग्नेचर आवश्यक हो तो  करना होगा इसके बाद फॉर्म में नीचे दिए विकल्प सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  •  फिर आपको  टेस्ट स्लॉट बुकिंग के लिए दिनांक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद लर्निंग लाइसेंस की फीस का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
  • अब आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • इसके बाद निर्धारित दिनांक को अपने जिले के आरटीओ कार्यालय में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
  • टेस्ट पास होने पर आप ड्राइविंग लीर्निग लाइसेंस ऑनलाइन सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग की वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

Leave a Reply