UP Sarkar ki Prakash hai to Vikas hai Yojana उत्तर प्रदेश सरकार की प्रकाश है तो विकास है योजना

प्रकाश है तो विकास है योजना का उद्देश्य, प्रकाश है तो विकास है योजना, UP Sarkar ki Prakash hai to Vikas hai Yojana, प्रकाश है तो विकास है योजना में  आवेदन की पात्रता, प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज़, प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की प्रक्रिया 

Table Of Content

UP Sarkar ki Prakash hai to Vikas hai Yojana उत्तर प्रदेश सरकार की प्रकाश है तो विकास है योजना

केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत वर्ष  2022 तक देश के 4 करोड़ आबादी तक बिजली  पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसी लक्ष्य को पूरा करने के क्रम में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 25 दिसम्बर 2017 को प्रकाश है तो विकास है योजना की शुरुआत की गई है योजना की शुरुआत प्रदेश के मथुरा शहर के गाँव गौसाणा एवं लोहबान से उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा किया गया है इन दो गाँवों में शत प्रतिशत विधुतीकरण कर दिया गया है आइये जाने योजना की पूरी जानकारी  

Prakash hai to Vikas hai Yojana ka Uddeshya प्रकाश है तो विकास है योजना का उद्देश्य 

  • योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय रूपए 35 हज़ार से कम होगी ऐसे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान किया गया है 
  • मुफ्त बिजली कनेक्शन के तहत उपभोक्ता को केवल रूपए 50 देना होगा शेष रूपए 500 की राशि 10 किश्तों में चुकाने का प्रावधान किया गया है 
  • गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए किस्तों में बिजली बिल के भुगतान की सुविधा को प्रारंभ किया गया है 
  • योजना के तहत वर्ष 2018 तक 1.6 करोड़ बिजली दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है  वर्ष 2022 तक 10 लाख गरीब किसानों को बिजली की सुविधा से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है 


 
Prakash hai to Vikas hai Yojana mein
Aavedan ki Patrta प्रकाश है तो विकास है योजना में  आवेदन की पात्रता 

  • आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है 
  • आवेदक की वार्षिक आय रूपए 35 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए 
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए 


Prakash hai to Vikas hai Yojana mein
Aavedan ke liye Dstavez प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज़  

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो 


Prakash hai to Vikas hai Yojana mein
Aavedan ki Prakriya liye प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की प्रक्रिया 

  • इस पेज में दिए विकल्प APPLY NEW CONNECTION विकल्प पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आवेदक को NEW REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करना है 
  • फॉर्म भरने के बाद REGISTER  विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद लॉग इन करने के बाद फॉर्म भरकर बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा 
  • योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु ई-संयोजन मोबाइल एप से भी आवेदन किये जाने की सुविधा उपलब्ध है 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

ईम्प्लोयी पेंशन स्कीम के लाभ

 नेशनल पेंशन योजना के नए नियम

Leave a Reply