UP Mukhya Mantri Free Smart Phone/Tablet Scheme यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना

free tablet /smart phone scheme, फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना, यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना, up free tablet /smart phone yojana, free tablet /smart phone yojana patrta, free tablet /smartphone yojana ka uddeshya, free tablet /smart phone yojana implementation, free tablet /smartphone yojana ke labh, up govt scheme, yuva takniki sasaktikaran yojana, mukhyamantri yojana, yogi sarkari yojana, pradhanmantri yojana

Image-UP-Free-Tablet-Yojana

Table Of Content

UP Mukhya Mantri Free Smart Phone/Tablet Scheme यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसान पीजी कॉलेज सेवरही, कुशीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधन के दौरान युवाओं को निशुल्क टेबलेट अथवा स्मार्ट फ़ोन वितरित करने की घोषणा की गयी है। मुख्यमंत्री के अनुसार अक्टूबर महोने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को टेबलेट वितरित किया जाएगा। जिससे छात्र किसी भी कोचिंग संस्था से जुड़कर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग शरू की जायेगी। कोचिंग में मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के एक करोड़ युवा जो डिप्लोमा, डिग्री कोर्स, स्नातक आदि में पढ़ रहे होंगे उन्हें टेबलेट वितरित किया जाएगा।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई ऑनलाइन होने एवं ज्यादातर परीक्षाओं का आयोजन भी ऑनलाइन होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के तकनिकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा मुफ्त टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना शुरू की गयी है। आइये देखें योगी सरकार की फ्री टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा?

UP Mukhya Mantri Free Smart Phone/Tablet Yojana ka uddeshya यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना का उद्देश्य 

प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों, कुशल कारीगर एवं कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के तकनिकी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार द्वारा मुफ्त टेबलेट /स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना की घोषणा की गयी है। जिससे बीपीएल श्रेणी के मेधावी छात्र /छात्राएं देश के किसी भी कोचिंग संसथान से जुड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं या डिग्री कोर्स की तैयारी कर सकें। इसके अतिरिक्त सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कुशल कारीगर, कारपेंटर, प्लम्बर, मैकेनिक, नर्स, इलेक्ट्रीशियन आदि विभिन्न स्टार्टअप कंपनियों की मोबाइल एप से जुड़कर बेहतर नागरिक सेवा प्रदान कर सकें। जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।

UP Mukhya Mantri Free Smart Phone/Tablet Yojana Patrta  यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना की पात्रता 

  • प्रदेश के बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थी।
  • युवाओं की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष हो।
  • किसी भी डिग्री कोर्स, स्नातक, डिप्लोमा आदि कोर्स में अध्ययनरत एवं कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण ले रहे युवा।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग से जुड़े मेधावी विद्यार्थी।
  • सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कारीगर।

UP Mukhya Mantri Free Smart Phone/Tablet Yojana Implementation  यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना का क्रियान्वयन 

  • योजना के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी। इस समिति के सदस्य योजना में चिन्हित संस्थाओं के पात्र युवाओं की सूचि तैयार करेगी।
  • इसके बाद युवाओं के नाम की सूचि को मुख्यमंत्री स्तर पर जाँचा जाएगा।
  • इसके बाद युवाओं की आवश्यकता के आधार पर टेबलेट /स्मार्ट फ़ोन वितरित करने का फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लिया जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना के जानकारी का स्त्रोत।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना लिस्ट 2021

सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज योजना

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन