स्टैंड अप इंडिया योजना ऑनलाइन आवेदन 2021-22 Stand up India Yojana online Application 2021-22

स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य, Stand up india scheme, stand up india ke tht rin hetu aavashyak dstavez,स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ऋण की सुविधा, stand up yojana mein aavedan kaise kare,स्टैंड अप इंडिया योजाना के लिए पात्रता

stand up india image

Table Of Content

स्टैंड अप इंडिया योजना । Stand up India Yojana

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश से बेरोज़गारी के निराकरण तथा रोज़गर सृजन के लिए 5 अप्रैल 2016 को स्टैंड अप इंडिया योजना का शुभारंम्भ किया गया। साथ हीं इस योजना के ऑनलाइन संचालन हेतु वेब पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत उद्यमियों को नए उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से रूपए 10 लाख से रूपए 100 लाख तक ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान निर्धारित किया गया है।

देश के विकास में सभी वर्गों के कौशल के बराबर भागीदारी के लिए इस योजना के तहत बैंकों के प्रत्येक शाखा द्वारा कम से कम एक अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति एवं एक महिला को उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण देना अनिवार्य किया गया है। स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत व्यापर,सेवा के क्षेत्र में उद्यम में या औधोगिक क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण लिया जा सकता है।

इस योजना के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 ई -रिक्शा का वितरण भी किया।

स्टैंड अप इंडिया का उद्देश्य (Stand up India ka Uddeshy):

  • प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना का शुभारंम्भ करने का मकसद देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त और मजबूत बनाना है।
  • इस योजना के तहत कम से कम एक अनुसूची जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को प्रत्येक बैंक की शाखा से 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन उद्यम स्थापित करने के लिए दिया जाना अनिवार्य किया गया है।
  • यदि एक से अधिक लोग मिलकर उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण लेते हैं, तो उसमें 51% शेयर अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / महिला का होना आवश्यक है।
  • स्टैंड अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को व्यवसाय करने हेतु ऋण प्राप्त करने में कठिनाई तथा अन्य चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है।

इस योजना के तहत ऋण की सुविधा (Loan ki Suvidha):

  • स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ऋण सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है
  • अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम के माध्यम से
  • सिडबी के स्टैंड अप इंडिया वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके

ऋण प्राप्त करने की पात्रता (Loan prapt karne ki Patrta):

  • स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ऋण का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिलायें जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो प्राप्त कर सकती हैं।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्नातक को लघु एवं अति लघु उद्योग लगाने के लिए योजना के तहत ऋण लेने पर सब्सिडी दिया जायेगा।
  • आवेदक उद्यम के क्षेत्र में नया होना चहिये।
  • सेवा के क्षेत्र,व्यापार हेतु या औधोगिक क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण योजना के तहत प्रदान किया जायेगा।
  • पार्टनरशिप में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण लेने पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला का शेयर कम्पनी में 51% होना चाहिये।

ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Loan ke Liye Aavashyak dstavez)

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • शिक्षा का  प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परियोजना रिपोर्ट की प्रतिलिपि (फोटोकॉपी)
  • उद्योग स्थापित करने के स्थान एवं पता
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • व्यवसाय से सम्बंधित कौशल का प्रमाण पत्र
  • ऋण लेने वाला व्यक्ति बैंक का चूककर्ता नहीं होना चाहिए

ऋण वापसी एवं ब्याज दर (Loan evam byaz dar):

स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत सम्बंधित श्रेणी के लिए बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम ब्याज दर होगा। जो आधार दर+ ३%+आशय प्रीमियम से अधिक नहीं होगा। योजना के अंतर्गत ऋण लेने की अवधि से 18 महीने के बाद से किश्त देना शुरू करना होगा, और 7 वर्ष की अवधि के अंदर ऋण बैंक का चुकता करना होगा।

स्टैंड अप इंडिया योजना में ऑनलाइन आवेदन  (Stand up India yojana mein online aavedan):

stand up india portal

  • इस पेज में सबसे ऊपर दिए विकल्प लॉग इन पर क्लिक करने से लॉग इन पेज खुल जायेगा। फिर नीचे दिए न्यू यूजर विकल्प पर क्लिक करना है। अपने ईमेल आईडी को यूजरनेम के विकल्प में एवं उसके पासवर्ड को पासवर्ड के विकल्प में लिखकर पंजीकरण (रजिस्टर) लॉग इन के द्वारा करना है।
  • लॉग इन करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुल जायेगा देखिये फोटो नीचे :

रजिस्टर पेज image

  • इस पेज में सभी मांगी गयी जानकारी भरने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड का sms आएगा। जिसकी मदद से फिर से लॉग इन करके आप स्टैंड अप इंडिया योजना में ऋण के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

Leave a Reply