SHAUCHALAYA LIST MEIN NAAM DEKHIYE शौचालय लिस्ट में नाम देखिये

SHAUCHALAYA LIST, SHAUCHALAYA LIST MEIN NAAM DEKHNA, SHAUCHALAYA LIST MEIN NAAM KAISE DEKHE, SHAUCHALAYA LIST MEIN KA PROCESS,  शौचालय लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया, शौचालय लिस्ट,  ALL INDIA SHAUCHALAYA LIST

SHAUCHALAYA LIST YOJANA PICS

Table Of Content

SHAUCHALAYA LIST MEIN NAAM DEKHIYE शौचालय लिस्ट में नाम देखिये

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्यक्रम का संचालन किया गया है। कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निम्न आय वर्ग के नागरिकों द्वारा शौचालय निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की पात्रता रखने वाले नाग्रिओं को रूपए 12,000 शौचालय निर्माण हेतु प्रदान किया जाने की योजना है। यदि आपने भी शौचालय निर्माण हेतु आवेदन किया है। तो आप शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए उत्सुक होंगें। भारत सरकार द्वारा शौचालय लिस्ट हाल हीं में जारी कर दिया गया है। आप स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वेबपोर्टल पर जाकर शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। आइये   जाने इस लेख के माध्यम से शौचालय लिस्ट देखने की जानकारी।

SHAUCHALAYA LIST MEIN NAAM DEKHNE KA PROCESS  शौचालय लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया

  • शौचालय लिस्ट में नाम देखने के लिए SBM.GOV.IN वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में  (A03)स्वच्छ भारत मिशन टारगेट VS अचिएवेमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

  • इस पेज में अपने प्रदेश का नाम , जिले का नाम एवं ब्लाक का नाम चयन करना होगा इसके बाद view report विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

  • इस पेज में total detail entered with or without toilet विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस प्रकार शौचालय लिस्ट की सूचि खुलकर आ जायेगी अब आप उसमें अपना नाम देख सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने और अद्यतन की जानकारी

ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट

म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19

 

Leave a Reply