SBI E-Mudra Loan Application एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन

SBI E-Mudra Loan, E-Mudra Loan Application Process,एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन, SBI E-Mudra Loan Eligibility, SBI E-Mudra Loan Documents, govt scheme, SBI bank scheme, kendriya yojana, Pradhan mantri yojana, Modi yojana, sarkari yojana,loan scheme, e-mudra yojana,

sbi e-mudra loan aavedan pics

Table Of Content

SBI E-Mudra Loan Application एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा द्वारा ई-मुद्रा लोन की सुविधा शुरू की गयी है।एसबीआई ई-मुद्रा लोन एसबीआई खाता धारकों के लिए शुरू की गयी है। इस लोन योजना के अंतर्गत रु 1,000 – 50,000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। ई-मुद्रा लोन का उद्देश्य सूक्षम उद्योग शुरू करने वाले इच्छुक व्यक्तियों को लाभ पहुँचाना है। लोन 9% वार्षिक ब्याज की दर से 60 महीने यानि 5 वर्ष में चुकाना होगा। एसबीआई ई-मुद्रा लोन बैंक से प्राप्त होने के 3 महीने बाद से चुकाना आरम्भ करना होगा। यह लोन सरकार द्वारा उद्यमियों, स्टूडेंट्स एवं महिलाओं को व्यापार शुरू करने में आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत लोन केवल सरकारी बैंक से हीं प्राप्त किया जा सकेगा।

SBI E-Mudra Loan Eligibility  एसबीआई ई-मुद्रा लोन की पात्रता 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एसबीआई बैंक में बचत खाता /चालू खाता होना आवश्यक है।
  • पहले से सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत किसी प्राकर के लोन का लाभ ले रहा नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक द्वारा दिवालिया घोषित न किया गया हो।
  • एसबीआई खाते से आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

SBI E-Mudra Loan Documents  एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज़ 

  • स्वप्रमाणित पहचान प्रमाण पत्र  वोटर आईडी /आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में पिछले 2 महीने का बिजली बिल/ प्रॉपर्टी टैक्स रसीद/टेलीफोन बिल/आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड /बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी आदि।
  • मशीनरी या सामान की आपूर्ति से सम्बंधित कोटेशन।
  • आरक्षित वर्ग के प्रमाण के लिए जाति प्रमाण पत्र।
  • व्यवसाय का एड्रेस प्रूफ।
  • आवेदक की दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।

SBI E-Mudra Loan Application Process  एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन प्रक्रिया 

  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन के लिए  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एसबीआई होम पेज में other services विकल्प के अंतर्गत e-mudra loans विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ई-मुद्रा लोन से सम्बंधित दिशा -निर्देश पढ्ने के बाद ok विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर लिखने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP का मेसेज प्राप्त होगा।
  • ओटीपी लिखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आधार कार्ड नंबर लिखने का विकल्प प्राप्त होगा इसके बाद पॉप अप मेसेज सामने आएगा आपको ok पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आधार कार्ड नंबर लिखना होगा। इसके बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर otp का मेसेज प्राप्त होगा। otpलिखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एसबीआई बैंक के चालू खाता / बचत खाता का नंबर लिखना होगा।
  • फिर लोन की राशि लिखनी होगी।
  • इसके बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नेक्स्ट पेज में पर्सनल डिटेल से सम्बंधित सूचनाएं भरने के लिए फॉर्म खुल जायेगा। इसमें आपको शैक्षिक योग्यता , घर के किराए /पति /पैरेंटल, मासिक आय, परिवार के सदस्य निर्भरता आदि सुचनाये भरनी होगी।
  • फिर कम्युनिटी डिटेल में माइनॉरिटी /हिन्दू जनरल /sc/st/obc
  • फिर बिजनेस से सम्बंधित विवरण भरना होगा। बिजनेस नाम, बिजनेस शुरू करने की तारीख , बिजनेस लाइन में अनुभव, यदि नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसकी डिटेल लिखना होगा।
  • फिर टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स को टिक करने के बाद proceed to e-sign विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा। otp लिखने के बाद ई-साइन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • फिर नेक्स्ट पेज में आवेदन पत्र संख्या के साथ ‘आवेदन स्वीकार किया गया’ मेसेज लिखकर आएगा। इस पेज का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।
  • आवेदन पत्र रिसीप्ट की सहायता से बैंक में लोन की स्तिथि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन

फास्टैग कहाँ से खरीदे

मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना

 

 

Leave a Reply