SBI E Auction Participation Process एसबीआई ईऑक्शन में हिस्सा लेने की प्रक्रिया

sbi e-auction,एसबीआई ईऑक्शन, sbi e-auction scheme, e-auction participation process, properties available for e- auction, एसबीआई ईऑक्शन में हिस्सा लेने की प्रक्रिया, sbi e-auction registration process, sbi bank scheme,

sbi e auction pics

Table Of Content

SBI E Auction Participation Process एसबीआई ईऑक्शन में हिस्सा लेने की प्रक्रिया 

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया संपत्तियों की ई – नीलामी करने जा रहा है। इस ई – नीलामी में कमर्शियल, औद्योगिक और आवासीय प्रॉपर्टी शामिल है। नीलामी की जाने वाली प्रॉपर्टी उन लोगों की है, जो किसी कारणवश बैंक का लोन चुकाने में असमर्थ रहें हैं। ऐसे चूककर्ताओं की बंधक संपत्ति की नीलामी करके बैंक अपनी फँसी हुयी रकम की पूर्ति करता है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ई ऑक्शन में भाग लेकर देश भर में कहीं भी प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है। बैंक द्वारा सम्बंधित शाखाओं एवं समाचार पत्रों (स्थानीय भाषाओं और अंग्रेजी भाषा) में विज्ञापन प्रकाशित की जाती है। इसके अतिरिक्त सोशल मिडिया जैसे – ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि में भी बैंक द्वारा विज्ञापन पोस्ट किया जाता है। इन विज्ञापन में नीलामी लगाये जाने वाले स्थान, समय एवं नीलामी में भाग लेने के लिए आवश्यक बातों की जानकारी दी जाती है। नीलामी प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी एसबीआई की शाखा में नियुक्त अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। आइये जाने एसबीआई मेगा ई ऑक्शन से सम्बंधित जानकारी।

Properties Currently Available for Auction  ई -नीलामी के लिए वर्तमान में उपलब्ध संपत्ति 

  • आवासीय प्रॉपर्टी – 3620
  • इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी – 545
  • कामर्शियल प्रॉपर्टी – 1026

Process to Participate In E-Auction ई -नीलामी में हिस्सा लेने की प्रक्रिया 

ई -नीलामी में भाग लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स एसबीआई की सम्बंधित बैंक शाखा में ऑफलाइन जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए ई -ऑक्शन पार्टनर वेबसाइट के माध्यम से भी किया जा सकता है। एसबीआई ई – नीलामी की प्रक्रिया 30 दिसम्बर 2020 से शुरू की जायेगी।

  • नीलामी नोटिस में लिखे ईएमडी (Earnest Money Deposit) करना होगा।
  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स सम्बंधित बैंक शाखा में जमा करना होगा।
  • डिजिटल हस्ताक्षर जमा करना होगा। इसके लिए ई -नीलामकर्ता अथवा वैध प्राधिकारी से ई – नीलामी में भाग लेने वाला व्यक्ति डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकता है।
  • एसबीआई की सम्बंधित बैंक शाखा में केवाईसी दस्तावेज एवं ईएमडी जमा करने के बाद बैंक द्वारा ई -नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति के ईमेल आईडी पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • बोलीकर्ता ई -नीलामी के दिन निर्धारित समय पर ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके ऑनलाइन ई -नीलामी में भाग ले सकेगा।

एसबीआई ई- नीलामी पार्टनर वेबसाइट लिंक की सहायता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित लिंक का प्रयोग किया जा सकता है :

  • एसबीआई ई -नीलामी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑक्शन प्लेटफार्म लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में click here to Register लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद register as buyer फॉर्म में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखने के बाद proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ईमेल आईडी उर मोबाइल नंबर प्राप्त ओटिपी/OTP को लिखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन पासवर्ड ईमेल आईडी प्राप्त होगा।
  • अब ऑक्शन प्लेटफार्म पर ईमेल आईडी और सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड को बदल कर अपने पसंद का नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • फिर केवाईसी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ई – नीलामी के दिन तय समय पर ऑक्शन पोर्टल पर login as buyer फॉर्म में ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके एसबीआई ई -नीलामी में ऑनलाइन बोली लगाया जा सकेगा।

एसबीआई ईऑक्शन में हिस्सा लेने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 गन्ना किसान सब्सिडी योजना 2020-21

हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना 2020

मध्य प्रदेश किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन 2020-21

 

 

Leave a Reply