Paddy Processing Unit Business Loan Application धान प्रसंस्करण इकाई व्यवसाय ऋण आवेदन

Paddy Processing Unit, धान प्रसंस्करण इकाई, mini rice mill, Location for Paddy Processing Unit,Machinery for Paddy Processing Unit, Paddy Processing Unit se Income, Udyog Registration, Loan Application Eligibility,Loan Application ke Documents,Paddy Processing Unit Loan Application, mini rice mill loan aavedan, business idea, kendriya yojana, pradhan mantri employment generation scheme, pradhan mantri yojana, rojgar loan scheme, kvic portal, micro, small and medium industries, swarojgar loan yojana, employment generation scheme

paddy processing unit aavedan scheme pics

Table Of Content

Paddy Processing Unit Business Loan Application धान प्रसंस्करण इकाई व्यवसाय ऋण आवेदन

दोस्तों यदि आप रु 5 लाख से कम पूंजी से किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहें हैं। तो पैडी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का विकल्प है आपके पास। इस बिजनेस को रु 3.50 लाख से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन स्कीम के अंतर्गत 90% लोन  प्रदान किया जा रहा है। यानी आपको केवल 35 हज़ार रूपए अपने पास से लगाना होगा। लोन प्राप्त करने के लिए खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन द्वारा तैयार किये गए प्रोजेक्ट प्रोफाइल के आधार पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा। इसके बाद बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना होगा।

दोस्तों खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन द्वारा कई प्रोजेक्ट तैयार किये गए हैं। जैसे -होम मेड पेपर इंडस्ट्री, मसाला मेकिंग यूनिट, हायरिंग ऑफ़ ऑडियो सिस्टम, पैडी प्रोसेसिंग यूनिट आदि।  इन सभी प्रोजेक्ट प्रोफाइल को सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम इंडस्ट्रीज के अनुसार तैयार किया गया है। ताकि देश के बेरोजगार युवा लोन लेकर आसानी से अपना उद्योग स्थापित कर सकें और बेरोजगार लोगो को रोज़गार प्रदान कर सकें। ताकि देश में बेरोज़गारी की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके।

यदि आप रु 3.50 लाख की पूंजी से पैडी प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करना चाहते हैं। तो इस बिजनेस से आप महीने में लगभग रु 1 लाख तक प्रॉफिट प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों भारत में सबसे अधिक बासमती चावल की पैदावार होती है, और चावल का निर्यात सबसे अधिक भारत से हीं किया जाता है। इसके अतिरिक्त देश के कई प्रान्तों में चावल मुख्य रूप से भोजन में प्रयोग किया जाता है। इसको देखते हुए धान प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करना एक लाभदायक बिजनेस साबित होगा। तो आइये जाने बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

Location for Paddy Processing Unit  पैडी प्रोसेसिंग यूनिट के लिए स्थान  

दोस्तों किसी भी बिजनेस के लिए लोकेशन का चुनाव करना महत्वपूर्ण होता है। आपको मिनी राइस मिल के लिये ग्रामीण इलाके में ऐसे लोकेशन का चुनाव करना होगा। जहाँ पर किसान आसानी से पहुँच सके। अर्थात परिवहन के साधन उपलब्ध हों बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुगम हो।

खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट ले अनुसार मिनी राइस मिल स्थापित करने के लिए कम से कम 1000 वर्ग फुट के शेड की किराए पर व्व्यव्स्था करनी होगी। यदि आपके पास खुद का जमीं है तो आपका प्रोजेक्ट लागत कम आएगा।

Machinery for Paddy Processing Unit  पैडी प्रोसेसिंग यूनिट के लिए उपकरण 

  • पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर
  • पैडी दियूस्कर
  • पैडा सेपरेटर
  • ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम
  • राइस पॉलिशर
  • एसप्रिरटर

Paddy Processing Unit se Income  पैडी प्रोसेसिंग यूनिट से कमाई 

  • मशीनरी और जगह का खर्च मिलाकर लगभग रु 3 लाख तक का खर्च आ जाएगा। हालांकि ये खर्च स्टेट में गाँव या शहर में जगह के चुनाव पर निर्भर करेगा।
  • वर्किंग कैपिटल के रूप में बिजली का बिल, कर्मचारियों की सैलरी आदि मिलाकर लगभग रु 50 हज़ार लग जायेगे। इस प्रकार रु 3.50 हज़ार में मिनी राइस मिल आप शुरू कर सकेंगे।
  • खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार लगभग  370 क्विंटल पैडी की प्रोसेसिंग की जा सकती है। जिसकी कुल प्रोडक्शन  लागत रु 4  लाख 45 हज़ार तक आएगी। यदि सारे माल की बिक्री कर देते हैं तो आपको रु 5 लाख 54 हज़ार प्राप्त होगी। यानि आप  एक महीने में रु 1 लाख 10 हज़ार तक कमा सकेंगे।

 Udyog Registration  उद्योग का रजिस्ट्रेशन 

  • उद्योग के नाम का रजिस्ट्रेशन माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइसेस के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • उद्योग आधार बनवाना होगा।
  • अपने क्षेत्र के नगर निगम से उद्योग स्थापित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
  • वैट रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Loan Application Eligibility  ऋण आवेदन के लिए पात्रता 

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • ऋण के लिए आवेदन केवल नयी उद्योग इकाई के लिए किया जा सकता है।
  • ऋण आवेदन से पहले उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के अंतर्गत उद्योग से सम्बंधित ट्रेनिंग लेना आवश्यक है।
  • जनरल श्रेणी के आवेदकों को परियोजना लागत का 10% लगाना होगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग ,पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्र के आवेदकों को प्रोजेक्ट कॉस्ट का 95% लोन प्राप्त हो सकेगा।

Loan Application ke Documents ऋण आवेदन के लिए दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • फैक्ट्री का एड्रेस प्रूफ
  • उद्योग रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी
  • किराए के शेड के एग्रीमेंट की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट की फोटोकॉपी
  • आवेदक की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

Paddy Processing Unit Loan Application  पैडी प्रोसेसिंग यूनिट ऋण आवेदन

  • ऋण के लिए आवेदन करने केलिए PMGEP लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में online application form for individual विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद save applicant data विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज में डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा फिर submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आधार में ईमेल आईडी अपडेट करना

उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2019

बिहार किसान पंजीकरण

 

 

 

 

Leave a Reply