मध्य प्रदेश सरकार की माँ तुझे प्रणाम योजना । MP Sarkar ki Ma Tujhe Pranam Yojana

म.प्र- माँ तुझे प्रणाम योजना, माँ तुझे प्रणाम योजना,, म.प्र. माँ तुझे प्रणाम योजना में आवेदन कैसे करे , MP Ma tujhe pranam yojana, ma tujhe pranam yojana,MP Ma tujhe pranam yojana mein anubhav ajha karne ki prakriya, MP Ma tujhe pranam yojana mein aavedan ki prakriya, MP Ma tujhe pranam yojana se labh

ma tujhe pranam yojana image

Table Of Content

मध्य प्रदेश सरकार की माँ तुझे प्रणाम योजना । MP Sarkar ki Ma Tujhe Pranam Yojana

प्रदेश के युवाओं में देश भक्ति की भावना को प्रगाढ़ करने एवं राष्ट्रिय सीमा पर तैनात सशस्त्र सैनिकों के त्यागपूर्ण सेवा हेतु सम्मान की भावना का प्रादुर्भाव करने के लिए, मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा देश को समर्पित योजना “माँ तुझे प्रणाम” का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का संचालन प्रदेश के युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत किया जायेगा।

इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को देश की विभिन्न सीमाओं के भ्रमण के दौरान सैनिकों के कार्यकलाप से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार के वेब पोर्टल पर इस योजना के लाभान्वित युवाओं के रोचक एवं प्रेरणादायक संस्मरण साझा करने का भी प्रावधान किया गया है।

म. प्र.- माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य (MP- Ma tujhe Pranam Yojana ka Uddeshy):

  • इस योजना के माध्यम से युवाओं में देश के नेतृत्व एवं बलिदान से सम्बंधित सेवाओं के प्रति रुझान पैदा करना है।
  • प्रदेश के होनहार युवाओं की योग्यता का उपयोग देश के विकास में करने की भावना को जागरूक करना है।
  •  देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए देश भक्ति की भावना का प्रादुर्भाव करना है।
  • देश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु युवाओं को कुछ अनूठा कर गुजरने की भावना को बल देना है।

इस योजना हेतु पात्रता (Yojana hetu Patrta):

  • माँ तुझे प्रणाम योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से 25 होना चाहिए।
  • योजना में चयन हेतु युवाओं का एनसीसी,एनएएस,खिलाड़ी, विद्यार्थी एवं सामाजिक/ स्काउट/सांस्कृतिक पृष्टभूमि से होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का पूर्णतया स्वस्थ होना आवश्यक है।
  • मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • एक बार योजना का लाभ लिए हुए अभ्यर्थी योजना में आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ ( Aavedn hetu Dastavez):

  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • शिक्षा एवं खेल/संस्कृतिक गतिविधियों / स्काउट/एनसीसी /एनएएस/सामाजिक क्षेत्र से सम्बंधित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • जोखिम प्रमाण पत्र (योजना से सम्बंधित यात्रा की जोखिम उठाने को तैयार हूँ)

म.प्र.- माँ तुझे प्रणाम योजना हेतु चयन की प्रक्रिया (MP-Ma Tujhe Prnam Yojana hetu Chyan Prakriya):

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले के ब्लाक से 15 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के 20 बहुमुखी युवाओं (10 युवक और 10 युवती) का चयन किया जाता है। फिर इन चयनित युवाओं में से प्रत्येक जिला से 5 युवक और 5 युवती का चयन माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए किया जाता है। इस योजना के तहत चयन की प्रक्रिया का अंतिम चरण जिला के कलेक्टर द्वारा गठित समिति के माध्यम से लाटरी द्वारा किया जाता है। इस तरह प्रत्येक वर्ष प्रदेश के हर जिले से 5 युवक एवं 5 युवती का चयन इस योजना के तहत किया जाता है।

योजना से लाभ (Yojana Se Labh):

  • माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा का अवसर प्रदान किया जाता है।
  • देश की सीमाओं की यात्रा के दौरान युवाओं को ट्रैकसूट, टीशर्ट एवं किटबैग निशुल्क प्रदान किया जाता है।
  • योजना के लाभ हेतु चयनित महिला दल के साथ महिला सहायक उपनिरीक्षक, महिला अधिकारी एवं प्रधान आरक्षक को सुरक्षा हेतु भेजा जाता है।
  • इस योजना के द्वारा प्रदेश के कुल 90 युवक और 90 युवतियों को हर वर्ष लाभान्वित किया जाता है।
  • योजना के तहत युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं जैसे – लेह, कारगिल, द्रास, आरएस पुरा, वाघा- हुसैनवाला, लेंगेवाला, तनोट माता मंदिर, बीकानेर, बाड़मेर, कोच्चि, तुरा, जयगांव, पेट्रापोल और नाथुला- दर्रा पर अनुभव यात्रा हेतु ले जाया गया है।

योजना से लाभान्वित युवाओं द्वारा अनुभव साझा करने की प्रक्रिया (Anubhav Sajha karne ki Prakriya):

  • यात्रा के दौरान प्रेरणादायी एवं रोचक संस्मरण साझा करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करिए  मेरा प्रदेश मध्य प्रदेश
  • अपने विचार एवं अनुभव आपको 150 शब्दों में हीं लिखना है।
  • लाभार्थी को निम्नलिखित जानकारी लिखना है :
  1. अपना नाम
  2. पिता/माता का नाम
  3. अपना पता
  4. अपना / परिवार की आय
  5. योजना में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) मोबाइल नंबर

म.प्र.- माँ तुझे प्रणाम योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया (MP Ma tujhe Prnam Yojana mein offline Aavedn ki Prakriya):

  • इस योजना का आवेदन पत्र आप जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग या पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भर कर तथा लेख में लिखे दस्तावेज़ को फॉर्म के साथ संलग्न कर के जिला खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय में जमा करना होगा।

योजना में ऑनलाइन आवेदन (Yojana Mein online Aavedn):

  • इस योजना में आवेदन हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग के वेब पेज  लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज पर आवेदन फॉर्म विकल्प के सक्रीय होने पर आप क्लिक करके माँ तुझे प्रणाम योजना में आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • माँ तुझे प्रणाम वेब पोर्टल पर योजना से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध होने पर इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त सकेंगे।

म.प्र. की अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply