MP Indira Grah Jyoti Yojana 2020 मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020

इंदिरा गृह ज्योति योजना, Indira grah jyoti yojana, indira grah jyoti yojana eligibility, indira grah jyoti yojana documents, indira grah jyoti yojana subsidi, mp govt scheme, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, bpl yojana, bijli subsidy yojana

indira grah jyoti yojana pics

Table Of Content

MP Indira Grah Jyoti Yojana 2020 मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को बिजली बिल में राहत देने के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना की शुरुआत की है।इस योजना का लाभ उन  घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा।जिनके मासिक बिजली बिल का खपत अधिकतम 150 यूनिट है।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए घरेलू बिजली उपभोक्ता बिजली की खपत कम करेंगे, जिससे प्रदेश सरकार को भी बिजली की बचत का लाभ प्राप्त होगा।योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर बिजली का बिल केवल रु 100 आएगा।योजना के तहत बिजली बिल पर सब्सिडी की राशि का भुगतान बिजली कंपनियों को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।151 यूनिट बिजली की खपत करने पर बिजली बिल सब्सिडी का लाभ नहीं प्राप्त होगा आइये जाने योजना की जानकारी।

MP Indira Grah Jyoti Yojana Eligibility मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना की पात्रता 

  • योजना का लाभ मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी बिजली उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा।
  • योजना का सरल बिजली बिल योजना और जनकल्याण संबल बिजली योजना को बंद कर दिया गया है।इन योजनाओं के पात्र उपभोक्ताओं को भी प्राप्त होगा।
  • 150 यूनिट मासिक बिजली खपत करने वाले बिजली उपभोक्ता इस योजना के पात्र होंगे।

MP Indira Grah Jyoti Yojana Documents मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना दस्तावेज़ 

  • बिजली बिल अनुक्रमांक संख्या से सम्बंधित दस्तावेज़
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक पंजीयन कार्ड
  • बैंक खाते के पासबुक की पहले पेज की फोटोकॉपी

MP Indira Grah Jyoti Yojana subsidy मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना सब्सिडी 

इंदिरा  गृह ज्योति योजना के लाभार्थियों को 100यूनिट बजली का बिल रु 100 देना होगा।जबकि मौजूदा बिजली की दर के हिसाब से रु 634 होता है।इस आधार पर सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को रु 534 सब्सिडी दी जायेगी।सब्सिडी का लाभ पाने के लिए उपभोक्ता को पहले बिजली का पूरा बिल अर्थात रु 634 चुकाना होगा इसके बाद सरकार द्वारा सब्सिडी की रकम रु 534 लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांरित किया जाएगा।

इसी प्रकार 150 यूनिट बिली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को वर्तमान बिजली की दर से रु 918 का बिजली बिल जमा करना होगा।बाद में सरकार द्वारा उपभोक्ता के बैंक खाते में रु 534 सब्सिडी की रकम हस्तांतरित करेगी।अर्थात 150 यूनिट बिजली खर्च करने पर रु 384 बिजली का बिल जमा करना होगा।

योजना के तहत राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के घरेलू बिजली उपभोक्ताओ को 30 यूनिट बिजली का बिल मात्र 25 रु देना होगा।

MP Indira Grih Jyoti Yojana Application मध्य प्रदेश गृह ज्योति योजना आवेदन 

इस योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पहले प्रदेश के तीन शहरों में लागू किये जाने की योजना है।इसके बाद योजना के सफल होने पर प्रदेश के सभी शहरों में लागू किया जाएगा।एलपीजी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना की भाँती हीं बिजली बिल सब्सिडी योजना लागू करने से सम्बंधित गाइड लाइंस सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।

इंदिरा गृह ज्योति योजना की आधिकारिक सूचना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

झारखण्ड ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2020

उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना

 

 

 

 

Leave a Reply