Money Paying Mobile App पैसा देने वाली मोबाइल एप

apps, money, earn money, earn money from downloading apps, फ्री में एप से पैसा कमाये कैसे,how to earn money from smartphone, money paying apps names, Money Paying Mobile App, मोबाइल एप से पैसा कमायें, money giving apps

money apps pics

Table Of Content

Money Paying Mobile App पैसा देने वाली मोबाइल एप

दोस्तों अभी तक आप स्मार्ट फ़ोन में विभिन्न एप के जरिये मनोरंजन, गेम्स, खरीदारी, टिकेट बुकिंग,होटल बुकिंग आदि अनेक सुविधाओं का लाभ उठाते आयें हैं। किन्तु आज मैं कुछ ऐसे एप के नाम आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ। जिससे आप घर बैठे पैसा भी कमा सकेंगे। एप्स के जरिये पैसा कमाने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और  इन्टरनेट डेटा पैक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। बस आपको इन एप्स को प्ले स्टोर से अपने स्मार्ट फ़ोन में निशुल्क डाउनलोड करना होगा। एप इंस्टाल करने के बाद आपको साइन इन करना होगा। फिर एप्स की शर्तों के अनुसार शेयर/ब्राउज़िंग /रेफ्फेरल/कंटेंट रीडिंग आदि टास्क को पूरा करने पर एप्स के जरिये आप पैसा कमा सकेंगे। एप के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। कुछ एप्स के द्वारा मिलने वाले पैसे को पेटीएम अकाउंट में भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आपके पास पेपाल (PAYPAL) अकाउंट भी होना चाहिए। क्योंकि कुछ एप के द्वारा प्राप्त पॉइंट्स का भुगतान प्राप्त करने के लिए पेपाल अकाउंट होना आवश्यक होता है। यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन, इन्टरनेट डेटा पैक और बैंक अकाउंट नंबर है। तो तैयार हो जाइए एप डाउनलोड करके पैसा कमाने के लिए आइये जाने इसके लिए क्या करना होगा।

Cashboss App कैशबॉस एप 

यह एप कई प्रकार के ऑफर देता है। जैसे – जब आप एप को स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करेंगे, तो आपको कैश मिलेगा। इसके अलावा इस एप को अपने मित्रों में शेयर करने पर आपके मित्रों द्वारा भेजे गए शेयर लिंक का प्रयोग करके यदि एप को डाउनलोड किया जाएगा। तो आप और आपके मित्र दोनों को रु 10-10 प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त स्पिन व्हील का विकल्प होगा, जिसको प्रयोग करके पैसा जीत सकते हैं। कई प्रकार एप डाउनलोड करने का ऑफर होगा। जिसमें से अलग -अलग एप को डाउनलोड करने पर  रु 20,50,10 रु कमाए जा सकते हैं।

mcent Browser App  एमसेंट ब्राउज़र एप 

इस एप को डाउनलोड करने पर पैसे मिलते हैं। फिर अपने मित्रों में शेयर करने पर यदि आपके मित्र ने आपके रेफेरल लिंक का प्रयोग करके एप को डाउनलोड किया। तब आपको पैसा मिलेगा इसके बाद आप इस ब्राउज़र के द्वारा मोबाइल में ब्राउज़िंग करके पैसा कमा सकेंगे।

Lopscoop App लोपस्कूप एप 

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। ये एक समाचार एप है इसमें राष्ट्रिय और अन्तराष्ट्रीय समाचार, फैशन और एंटरटेनमेंट न्यूज़ पढ़ा जा सकता है। इस एप की शर्त के अनुसार आपको कम से कम पाँच आर्टिकल रोज पढ़ना होगा। इसके बदले रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिसे रुपये में कन्वर्ट करके एप के माध्यम से आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा। इस एप से प्राप्त पैसे को आप पेटीएम अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

Foap App फोअप एप 

इस एप में फोटो देखने के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस एप में अपनी तस्वीर से पैसा कमाने का भी विकल्प है। इसके लिए आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके बाद अपने डैशबोर्ड (यानि लॉग इन करने पर आपके नाम से पेज खुलकर आएगा ) पर अपनी तस्वीर डालनी होगी। फिर तस्वीर की बोली लगानी होगी। यदि किसी कंपनी को आपकी तस्वीर पसंद आ जाती है। तो कंपनी द्वारा आपको पैसा दिया जाएगा। इस एप के जरिये पैसा पेपाल (paypal) अकाउंट में प्राप्त किया जा सकेगा।

Slidejoy App स्लाइडजॉय एप 

इस एप को डाउनलोड करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसके बाद लॉक स्क्रीन थीम चयन करने का विकल्प आएगा। आपको इस लॉक स्क्रीन थीम को अपने फ़ोन में प्रयोग करने पर कैरेट में पॉइंट्स प्राप्त होंगे इसमें 1000 कैरेट = 1 डॉलर है। इन कैरेट के रूप में प्राप्त पॉइंट्स को आप 15 दिनों के अन्दर अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बैंक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आवेदन

इफको आई मंडी एप की विशेषताएं

 

 

 

 

Leave a Reply