Make Money by Adding Car To Ola/Uber कार को ओला / उबर से जुड़कर पैसा कमाएं

Income with Uber, uber partner bane, ola company,uber company, ola partner bane, how to make money with ola /uber company, ओला / उबर से जुड़कर पैसा कमाएं, Conditions for adding a car to Ola / Uber,Documents for car Registration in Ola /Uber, Income with Uber, earn money with ola, how to earn money with uber,business with ola, business with uber, business idea, ola/uber partner business,

ola/uber partner business pics

 

Table Of Content

Make Money by Adding Car To Ola/Uber कार को ओला / उबर से जुड़कर पैसा कमाएं

यदि आपके पास कार है, तो आप उससे घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। हाँ दोस्तों आप अपनी कार को ओला और उबर जैसी एप आधारित कैब कंपनियों के साथ जोड़कर प्रत्येक महीने रु 35,000 से 40,000 तक की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शहर में स्थित ओला या उबर के ऑफिस से संपर्क करना होगा। इसके अतिरिक्त ओला या उबर के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर कर भी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। कंपनी द्वारा 24 घंटे के अन्दर आपसे संपर्क स्थापित किया जाता है।दोस्तों कंपनी के साथ अपनी कार जोड़कर पैसा कमाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एक दिन लगता है। इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन, गाड़ी के कंडीशन का सत्यापन आदि की प्रक्रिया में कम से कम 10 दिन का समय लगता है। इसके बाद आपको आमदनी प्राप्त होनी शुरू हो जाती है। आप अपनी कार के लिए ड्राईवर रखकर भी इन कंपनियों से जुड़कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त खुद अपनी कार के ड्राईवर बनकर भी ओला /उबर के साथ जुड़कर पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास कार नहीं है, तब भी आप ओला, उबर के साथ लीज पर कार लेकर ड्राइविंग कर के पैसा कम सकते हैं। इसके लिए ओला कंपनी द्वारा आपको नयी कार लीज पर चलाने को दी जायेगी। बदले में आपको ओला कंपनी को रु 25,000 का डाउनपेमेंट देना होगा। इसके अतिरिक्त मासिक ड्राईवर सब्सक्रिप्शन फीस और प्रत्येक सवारी पर कमीशन देना होगा। इसके बाद तय समय- सीमा के बाद गाड़ी आपकी हो जायेगी। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से अपनी कार ओला /उबर कंपनी में लगा कर पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

Conditions for adding a car to Ola / Uber company   ओला /उबर कंपनी में कार जोड़ने के लिए शर्तें

  • कार नयी हो या अच्छी स्थिति में हो।
  • यदि आप ड्राईवर रख कर कार ओला /उबर कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं। तो ड्राईवर के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए।
  • यदि आप खुद कार ड्राइव करना चाहते हैं। तो आपके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • कार जोड़ने के लिए ओला /उबर कंपनी के ऑफिस से संपर्क कर कार का कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • कार ड्राईवर के पास स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक होगा। जिसमें कंपनी का एप डाउनलोड करना होगा।

Documents for car Registration in Ola /Uber   ओला /उबर में कार रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कार के दस्तावेज़
  • पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज़
  • बैंक खाते का विवरण

सभी दस्तावेजों और जिस कार को आप ओला/उबर कंपनी के साथ जोड़ना चाहते हैं उसे कंपनी केऑफिस में ले कर जाना होगा। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वरा आपकी कार को चेक किया जाएगा।  फिर आपके सभी दस्तावेजों का कंपनी द्वारा सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद कार का रजिस्ट्रेशन होने के 7 से 10 दिन के अन्दर आपकी कार ओला /उबर कंपनी से जुड़ जायेगी। इस तरह से आप मासिक आय प्राप्त करने लगेंगे।

Income with OLA  ओला के साथ कैसे होगी आमदनी

  • यदि दिन भर में 12 राइड पूरी करते हैं, तो कंपनी द्वारा कमिशन रु 4500 तक दिया जा सकता है।
  • सिंगल राइड पर कंपनी द्वारा कुल बिल का 10 % कमिशन दिया जाता है।
  • पीक आवर्स यानि सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रत्येक राइड पर रु 250 बोनस प्राप्त होता है।
  • पीक आवर्स में एयरपोर्ट पहुँचाने की प्रत्येक राइड पर रु 800 बोनस के रूप में कंपनी द्वारा प्राप्त होता है।
  • आपकी कमिशन और बोनस की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जातीी है।

Income with Uber  उबर के साथ कैसे होगी आमदनी

  • यदि दिन भर में 12 राइड पूरी करते हैं, तो कंपनी द्वारा कमिशन रु 4000 तक दिया जा सकता है।
  • पीक आवर्स यानि सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रत्येक राइड पर रु 250 बोनस प्राप्त होता है।
  • पीक आवर्स में एयरपोर्ट पहुँचाने की प्रत्येक राइड पर रु 800 बोनस के रूप में कंपनी द्वारा प्राप्त होता है।
  • 7 राइड पूरी करने पर कंपनी द्वारा कम से कम रु 700 बोनस प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त कंपनी के नियम एवं शर्तों के आधार पर कुछ  मासिक कमिशन की राशि भी प्रत्येक महीने बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है।
  • आपकी कमिशन और बोनस की राशि बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य बिजनेस आईडिया पढ़िए हिंदी में :

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये

मसकली फैशन फ्रेंचाइजी का बिजनेस

केवल 50,000 रु से डीटीडीसी फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करें

 

 

Leave a Reply