IRCTC Online Booked Ticket Cancellation Rules आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम

irctc rules, ticket cancellation rules, Online Booked Ticket Cancellation Rules,Tatkal ticket cancellation refund,Train Cancelled, ticket  Cancellation Rules,आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम, Check Online Ticket Cancellation Refund, टिकेट कैंसिलेशन रिफंड जाँचना, kendriya yojana, bhartiya rel yojana, irctc ticket cancellation rules, ticket cancellation refund rules,

irctc ticket cancel scheme pics

Table Of Content

IRCTC Online Booked Ticket Cancellation Rules आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम

दोस्तों इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट या आईआरसीटीसी मोबाइल एप से ऑनलाइन रेल टिकेट बुक और कैंसिल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन रेल टिकेट बुक करने की अन्य वेबसाइट और मोबाइल एप भी है। यदि आप ऑनलाइन रेल टिकेट बुक करने के बाद उसे कैंसिल करना चाहते हैं। तो आपको रिफंड के रूप में ज्यादा नुक्सान उठाने से बचने के लिए आईआरसीटीसी टिकेट कैंसिलेशन नियम की जानकारी होना आवश्यक है। हाल हीं में रेल टिकेट कैंसिल कराने के नियम में कुछ बदलाव किये गए हैं। यदि आपने ऑनलाइन रेल टिकेट बुक किया है। तो आप ऑनलाइन टिकेट कैंसिल करवा सकते हैं। आप ऑनलाइन बुक किये हुए टिकेट को कैंसिल करना चाहते हैं। तो आपको जिस स्टेशन से ट्रेन में बैठना है। वहाँ से गाड़ी चलने के चार घंटे पहले तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कैंसिल करवा सकते हैं। यदि वेटिंग लिस्ट या RAC टिकेट चार्ट बनने के बाद कैंसिल करवाना चाहते हैं। तो आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद TDR फाइल करने के माध्यम से टिकेट कैंसिल करवाना होगा। इसी प्रकार टिकेट कैंसिल ट्रेन चलने के कितने घंटे पहले करवाते हैं। उसके आधार पर कैंसिलेशन चार्जेज भी अलग -अलग हैं। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से टिकट कैंसिलेशन शुल्क नियम की जानकारी।

Online Booked Ticket Cancellation Rules ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम

यदि आपने ऑनलाइन टिकेट बुक करवाया है। तो ट्रेन चलने से पहले आप उसे कैंसिल करवा कर रिफंड प्राप्त कर सकते है। कैंसिल टिकेट का रिफंड अमाउंट आपके उसी बैंक खाते में ट्रान्सफर होगा। जिस बैंक अकाउंट नंबर से आपने ऑनलाइन टिकेट बुक करते वक्त पेमेंट किया होगा। किन्तु यदि आप रेलवे काउंटर से ऑनलाइन बुक किया हुआ टिकेट कैंसिल करवाना चाहते हैं। तो रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने पर हीं कैंसिल करवा सकेंगे। रेल टिकेट कन्फर्म न मिलने पर हम तत्काल टिकेट बुक करते हैं। यदि सफ़र करने से एक हफ्ते पहले कन्फर्म टिकेट नहीं मिल रहा हो। तो कई बार हम आरएसी (RAC) या वेटिंग लिस्ट टिकेट भी बुक कर लेते हैं। इस उम्मीद के साथ कि टिकेट कन्फर्म हो जाएगा। अब किसी कारणवश यदि हमें यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है। तो आईआरसीटीसी टिकेट कैंसिलेशन शुल्क काटने के बाद शेष पैसा वापस करती है।

Tatkal ticket cancellation Refund Rules  तत्काल टिकेट कैंसिलेशन रिफंड नियम 

साधारणतया तत्काल में बुक की गयी टिकेट को कैंसिल करवाने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है किन्तु किन्हीं विशेष परिस्थितियों में तत्काल टिकेट का भी रिफंड प्राप्त किया जा सकता हैं :

  • यदि टिकेट बुक किये गए स्टेशन से ट्रेन 3 घंटे देरी चल रही हो।
  • ट्रेन जिस रूट से आपने टिकेट बुक करवाया था उस रूट से न जाकर दुसरे रूट से जा रही हो। जिसके कारण आप टिकेट कैंसिल करवाना चाह रहें हों।
  • जिस कोच में आपकी बिर्थ है, वो कोच ट्रेन में नहीं लगा हो। जिसके कारण आपको बिर्थ न मिला हो।
  • यदि उच्च दर्जे में टिकेट बुक किये गए दर्जे से नीचले दर्जे के कोच में जगह मिली हो। तो ऐसी दशा में आईआरसीटीसी द्वारा दोनों टिकेट के बीच अंतर की राशि वापस की जाती है।

After Reservation Charting Ticket Cancellation Rules  रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकेट कैंसिलेशन नियम

  • यदि रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद  वेटिंग लिस्ट टिकेट RAC है और आप उसे कैंसिल करवाना चाहते हैं। तो जिस स्टेशन से टिकेट रिज़र्व किया गया है। वहाँ से ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक टिकेट कैंसिल करने के लिए TDR फाइल करने पर हीं रिफंड मिलेगा।
  • यदि टिकेट कन्फर्म है। तो उसे कैंसिल करवाने के लिए ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले तक ऑनलाइन TDR फाइल करने पर हीं रिफंड प्राप्त होगा।
  • यदि एक PNR नंबर पर परिवार के कई सदस्यों की टिकेट बुक करवाया गया है। उनमें से कुछ टिकेट कन्फर्म होते हैं और कुछ वेटिंग लिस्ट में हो। तो ऐसी दशा में ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक सभी पैसेंजर के टिकेट कैंसिल करने के लिए ऑनलाइन TDR फाइल करने पर वेटिंग लिस्टेड टिकेट का पूरा रिफंड मिलेगा।

Before Reservation Charting Ticket Cancellation Rules  रिजर्वेशन चार्ट बनने केपहले  टिकेट कैंसिलेशन नियम 

यदि  कनफर्म्ड टिकेट ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले कैंसिल करवाया जाता है। तो विभिन्न श्रेणियों के टिकेट के आधार पर प्रति टिकेट निर्धारित कैंसलेशन चार्जेज काटने के बाद के बाद रिफंड ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है।

  • AC फर्स्ट क्लास/एक्स्क्यूटीव क्लास – RS 240
  • AC टू टियर/फिर्स्त्फिर्स्त क्लास – RS 200
  • AC 3 टियर/ AC चेयर कार/AC इकॉनमी क्लास -RS 180
  • स्लीपर क्लास -RS 120 और सेकंड क्लास -RS 60
  • 48 घंटे के भीतर और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 12 घंटे पहले तक रद्द कर किये गए टिकेट पर प्रति टिकेट के किराए का 25% काटा जाएगा अथवा ऊपर लिखे टिकेट कैंसिलेशन चार्जेज में से जो अधिक होगा। काटने के बाद रिफंड प्राप्त होगा।
  • ट्रेन के प्रस्थान से 12 घंटे से 4 घंटे पहले तक यदि कन्फर्म टिकेट कैंसिल किया जाता है। तो प्रति टिकेट के किराए का 50% या मिनिमम टिकेट कैंसिलेशन चार्जेज जो अधिक होगा। काटने के बाद रिफंड बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाएगा।

Train Cancelled, ticket  Cancellation Rules  कैंसिल ट्रेन के टिकेट कैंसिलेशन नियम  

Leave a Reply