How to Apply Haryana Family Identity Card हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे आवेदन करें

PPP id card, family id card scheme, परिवार पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र आवेदन, ppp id card download process, ppp id card status check, ppp id card application process, haryana govt scheme, sarkari yojana, state govt scheme, pariwar pahhan ptr ka uddeshya, ppp id card ke liye documents, mukhyamantri yojana

haryana ppp id card scheme pics

Table Of Content

How to Apply Haryana Family Identity Card हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे आवेदन करें

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना संचालित की गयी है। इस योजना की शुरुआत जनवरी 2019 में की गयी थी। योजना का उद्देश्य प्रदेश के मूल निवासी परिवारों की पहचान के लिए एक प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना है। जिसके माध्यम से एक परिवार के सभी सदस्यों की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। जहाँ आधार कार्ड से परिवार के व्यक्ति विशेष के  पहचान का प्रमाण होता है, वही परिवार पहचान पत्र से परिवार विशेष के सभी सदस्यों की पहचान का प्रमाण हासिल करना संभव हो जाएगा।

परिवार पहचान प्रमाण पत्र से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित कुल 544 सेवाओं को जोड़ा जायेगा। अर्थात अब हरियाणा राज्य के मूल निवासी परिवारों को किसी भी नागरिक सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट के रूप में प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के लागू होने से सरकारी वित्तपोषित योजनाओं में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में मदद मिलेगी। दरअसल पीपीपी में परिवार के सभी सदस्यों की आय, सरकारी योजना का लाभ आदि विवरण दर्ज होगी। जिससे प्रत्येक परिवार के ब्यौरे की जाँच करना आसान हो जाएगा। पीपीपी योजना में आवेदन जुलाई 2019 से जारी है। आइये जाने परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन की जानकारी।

Family ID Card objective  परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य 

  • परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का उद्देश्य एक व्यापक, विश्वसनीय और सटीक डेटाबेस का निर्माण करना है।
  • राज्य में रहने वाले  सभी जरूरतमंद परिवारों को सरकारी जन कल्याण योजना का लाभ वितरित करना।
  • पीपीपी डेटाबेस में पंजीकृत प्रत्येक परिवार को एक यूनिक आईडी जारी की जायेगी। इस आईडी का इस्तेमाल परिवार का कोई भी सदस्य पीपीपी से जुड़े योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेगा।
  • परिवार पहचान पत्र हरियाणा राज्य के सभी मूल निवासी परिवारों को बनवाना अनिवार्य है।
  • पीपीपी का उपयोग केवल हरियाणा राज्य में हीं किया जा सकेगा।

Documents for Family ID Card Application   परिवार पहचान पत्र आवेदन के लिए डाक्यूमेंट

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

 Application Process for Family ID Card परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 

वर्तमान में, PPP ID के लिए आवेदन निम्नलिखित तीन चैनलों के माध्यम से किया जा सकता है:

  • सीएससी वीएलई – ग्राम स्तर उद्यमियों द्वारा प्रबंधित सामान्य सेवा केंद्र
  •  सरल केंद्र  –  राज्य में स्थित अन्त्योदय सरल केंद्र
  • पीपीपी ऑपरेटर – राज्य भर में पीपीपी के काम के लिए पंजीकृत ऑपरेटर
  • आवेदक को अपने निकट के उपर्युक्त में से किसी केंद्र पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा। केंद्र के कर्मचारी द्वारा सभी विवरण ऑनलाइन फॉर्म में भरने के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • फिर पीपीपी ओपेरटर आपको आवेदन पत्र संख्या का रसीद देगा। इस संख्या की सहायता से पीपीपी आईडी आवेदन की स्तिथि जाँच सकेंगे।

 PPP ID online Check Application Status ऑनलाइन पीपीपी आईडी आवेदन की स्तिथि जांचना 

  • आवेदन की स्तिथि जांचने के लिए SARAL के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में विभाग का नाम , सेवा का नाम और आवेदन संख्या लिखने के बाद search विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि पीपीपी आईडी कार्ड जारी हो गया होगा, तो आपको उसका नंबर नोट कर लेना होगा। इस नंबर की सहायता से आप ऑनलाइन पीपीपी आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

PPP ID Card online download Process पीपीपी आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड की प्रक्रिया

  •  पीपीपी आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए  सीएससी हरियाणा वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद download your family ID here विकल्प के अंतर्गत पीपीपी आईडी नंबर लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पीपीपी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार में जमीन का पुराना डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन कैसे निकाले

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

Leave a Reply