How To Apply For Bank Loan Under Mudra Scheme – मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करे

आज देश के सभी व्यक्ति यही चाहते है ।कि सबके पास पैसा हो अपना खुद का घर हो ।और इसके लिये पेसो की आवश्यकता होती है। इसलिये देश के युवाओं को रोजगार चलाने के लिये प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा योजना को लागू किया है। इस योजना का आरंभ अप्रेल 2015 में लागू किया ।इस योजना से जो पात्रता में आते है।वह सभी लोन ले सकते है।ओर अपना सूयम का वियावसाय चला सकते है।और बड़ा सकते है ।और आप अपने पास के बैंकों से लोन ले सकते है।

Table Of Content

मुद्रा योजना के लाभ-  Benefit Of Mudra Scheme:-

1: मुद्रा स्किम तहत सामान्यत आप बिना ग्यारनटी के Bank से लोन ले सकते है और इसमें आपको कोई guarantor की भी आवश्यकता नही पड़ती है। 

2: मुद्रा लोन कि पुनः भुगतान अवधि (Repayment period) को 5 वर्ष तक बड़ाया जा सकता है।  

3: Working capital loan .को Mudra Card से भी लिया जा सकता है।  

4:-मुद्रा loan  को किस्तो के माध्य्म से भी चुकाया जा सकता है।तथा इससे हमें लोन चुकाने में आसानी होती है।                                                              

 

Mudra Loan Ki Jankari

 

मुद्रा लोन की पात्रता:-     

इस लोन  को  वह प्रत्येक भारतीय नागरिक (खेती के अलावा) ले सकता है। जो अपने रोजगार को आगे बढ़ाना आते है। ओर अपना सुयम का रोजगार खोलना चाहता है। वह सभी Mudra loan को ले सकते है  !    

 

Types Of Loan Under mudra Scheme -मुदा लोन के प्रकार:-                        

  1. shishu loan :-shishu loan k तहत 50000 रुपये केा ऋण दीये जाते है।
  2. kisor loan :-कीसोर लोन के तहत 50000 रुपये से ज्यादा ओर 5 लाख तक के ऋण दीये जाते है।
  3. Tarun loan:-  तरुन लोेन के तहत 5 लाख रुपये से ओर 10 लाख रुपये तक लोन दीया जाता है।

Mudra-योजना के तहत कम से कम 60% लोन shishu लोन के रुप में दीया जाता है।

 

किन किन बिज़नेस के लिए मुद्रा लोन ले सकते हे – ( Purpose of MUDRA loan ) –

मुद्रा लोन विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के के लिए ले सकते हे जैसे की –

(i) दुकान के लिए – Business loan for Vendors, Traders, Shopkeepers and other Service Sector activities
(ii) धंदे को ओपेरा करने के लिए और पैसे की जरूररत के लिए – Working capital loan through MUDRA Cards.
(iii) उपकरण खरीदने के लिए – Equipment Finance for Micro Units.
(iv) वेहिकल लोन – Transport Vehicle loans.

Following is an illustrative list of the activities that can be covered under MUDRA loans:

1. गाड़ी लोन Transport Vehicle
Purchase of transport vehicles for goods and personal transport such as auto rickshaw, small goods transport vehicle, 3 wheelers, e-rickshaw, passenger cars, taxis, etc.

2 खुद की छोटी मोती दुकाने या सर्विस जैसे सलून पार्लर इत्यादि – Community, Social & Personal Service Activities
Saloons, beauty parlours, gymnasium, boutiques, tailoring shops, dry cleaning, cycle and motorcycle repair shop, DTP and Photocopying Facilities, Medicine Shops, Courier Agents, etc.

3 खाने पिने के सामान बनाने के लिए – Food Products Sector
Activities such as papad making, achaar making, jam / jelly making, agricultural produce preservation at rural level, sweet shops, small service food stalls and day to day catering / canteen services, cold chain vehicles, cold storages, ice making units, ice cream making units, biscuit, bread and bun making, etc.

4 कपड़ा उद्योग के लिए – Textile Products Sector / Activity
Handloom, powerloom, khadi activity, chikan work, zari and zardozi work, traditional embroidery and hand work, traditional dyeing and printing, apparel design, knitting, cotton ginning, computerized embroidery, stitching and other textile non garment products such as bags, vehicle accessories, furnishing accessories, etc.

5 बिज़नेस लोन ट्रडर्स एंड दुकानदार के लिए – Business loans for Traders and Shopkeepers
Financial support for on lending to individuals for running their shops / trading & business activities / service enterprises and non-farm income generating activities with beneficiary loan size of upto 10 lakh per enterprise / borrower.

6 उपकरण खरीदने के लोए – Equipment Finance Scheme for Micro Units
Setting up micro enterprises by purchasing necessary machinery / equipments with per beneficiary loan size of upto 10 lakh.

7 खेती किसानी के लिए जरुरी उपकरण खरीदने के लिए – Activities allied to agriculture
‘Activities allied to agriculture’, e.g. pisciculture, bee keeping, poultry, livestock, rearing, grading, sorting, aggregation agro industries, diary, fishery, agriclinics and agribusiness centres, food & agro-processing, etc.(excluding crop loans, land improvement such as canal, irrigation and wells) and services supporting these, which promote livelihood or are income generating shall be eligible for coverage under PMMY in 2016-17.


Interest Rates  Of Mudra Bank Loan- Byaj Dar 

Mudra loan के तहत केोई fix biyaj दर (Interest Rate) नही हैेे। बीयाज दर Different बैंको में अलग अलग हो सकती है।तथा आवेेेदक के रोजगार केी Risk के आधार पर भी Bank Interest Rate 12% प्रति वर्ष के आस पास होत है। Mudra loan में koi subsidi नही दी जाती है। 

 मुद्रा लोन प्राप्त करने की Prakriya – 

Step 1:-जानकारी जुटाना ओर सही बैंक का चुनाव करना :  मुद्रा योजना के तहत loan.के लिये Appl करने केी प्रकििय नही है loan लेंने के लिए आवेदक केो सबसे पहले अपने आसपास के बैंकों से Contact करके लोन की प्रकेीरी्या Ke liy Interest  Rate केी जानकारी जुटा लेनी चाहिए 

Step 2:-पेपर तेैैयार करना : मुद्रा लोन लेने के लिये दस्ततावे Balance Sheet ,Incom Tax Return ओर आपके वर्तमान रोजगार केी जानकारी जुटाकर यह जानने केी कोशिश करते है ।केि आप लोन देंने में समरथ है।या नहीं।।      * बैंक आपक भावी  Business Plan, Project Report ,Future Income,Estimate आदि कै दूुुवारा.  यह जानने केी  कोशिश करते है।कि बैंक द्वारा दिया गया लोन का उपयोग केीस प्रकार के कार्य मेंं कीया जाएगा ओर उस लोन के केारण Business केा लाभ कितना ओर केैसे बाड़ेगा

 

CHECKLIST FOR MUDRA Loan (DOCUMENTS REQUIRED) – Kagjat Kya Kya Lagenge  – 

सामान्य मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेजो केो सबमिट करना पड़ता  है। Loan की रााशि Business Nature.  Bank Rules आदि । आधार पर Ducuments कम ज्यादा, हो सकती है ।( Example केी आप 50000 रुपये तक लोन ले रहे है।तो हो सकता है कि आपको Balance Sheet or Income Tax Return आदि केी जरूरत ना पड़े )

1 ,Proof of identity,:- self certified copy of voter’s ID card,/Driving License/PAN Card /Aadhar Card/ Pass Port .

 2,Proof of Residence :- Recent Telephone bill, electricity bill,property tax receipt (not older 2 months),voter,s ID card ,Aadhar Card&passport of proprietor/partner.

3:-Proof Of /SC/ST/OBC/Minority         

4:-Proof Of Identity/Address Of The Business Enterprise:- Copies of  relevant Licenses /registration/certificates/other/documentsPertaining to the ownership , identity and ,address of business unit.

5:-Applicant should not be:- any Bank/Financial institution.

6:-Statement of accounts :- (for the last six months), from the existing banker, if any.

7:-Last two years balance sheets:- of the units along with income tax/sales tax return etc. (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).

8:-Projected balance sheets:- for one year in case of working capital limits and for the period of the loan in case of term loan (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).

9:-Sales achieved during the current financial year :-up to the date of submission of application.

10:-Project report:- (for the proposed project) containing details of technical & economic viability.

11:-Partnership Deed :-(in case of partnership firm)etc

12:-Asset & Liability statement (In absence of third party guarantee,) :-from the borrower including Partners may be sought to know the net-worth.

13:-Photos:-(two copies) of Proprietor/ Partners.

MUDRA CARD

मुद्रा लोन लेने वाले सभी आवेदकों को लोन प्रदान करते समय मुद्रा कार्ड (Rupay Debit Card के रूप में) जारी किये जायेंगे जो किY एक तरह से डेबिट कार्ड की तरह ही होंगे| इसके तरह व्यवसायी अपने मुद्रा लोन की 10% तक राशी मुद्रा कार्ड से खर्च कर सकेगा| Mudra Card का उद्देश्य व्यवसायी की Working Capital (चालू पूंजी) की जरूरतों को पूरा करना हैं ताकि व्यवसायी अपने बिज़नेस के रोजमर्रा के खर्चों का मुद्रा कार्ड के द्वारा भुगतान कर सके और ब्याजखर्च को कम कर सके|

LIST OF INSTITUTIONS AND BANKS OFFERING MUDRA LOAN

वर्तमान में मुद्रा योजना के तहत ऋण निम्नलिखित संस्थानों द्वारा दिए जा रहे हैं –  आप लोन लेने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक के पास जा सकते हे जैसे की – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, साडी प्राइवेट बैंक्स – आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक , एक्सिस बैंक। या आप अपने नजदीकी सहकारी बैंक में भी जा सकते हे,. मुद्रा लोन आप किस भी मिसराफिनासेस से भी ले सकते हे – सर्कार ने निम्लिखित बैको को लोन देने के लिए अधिकृत किया हे –

27 पब्लिक बैंकों द्वारा

17 निजी बैंकों द्वारा

31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा

4 सहकारी बैंकों द्वारा

36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं द्वारा

25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा

मुद्रा लोन प्रदान करने वाली बैंकों संस्थानों के नाम इस लिंक पर जान सकते हैं – http://www.mudra.org.in/

MUDRA SCHEME HELPLINE 
अगर मुद्रा लोन लेते समय कोई समस्या आये तो आप इस हेल्पलाइन वेबसाइट, मेल और फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
Mudra Yojana Website – http://www.mudra.org.in/

Mail – help@mudra.org.in.

National Helpline Numbers For Pradhan Mantri Mudra Yojana – Call – 1800 180 1111    call – 1800 11 0001 

अग़र आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो  कृपया अपने सभी दोस्तो शेयर करे और like जरूर करे !

Leave a Reply