उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती 2018 की जानकारी!
Teacher JOB, UTTAR PRADESH SAHAYAK SHIKSHAK, सहायक शिक्षक भर्ती-2108, UP Teacher Job: up teacher job notification, up teacher books, up teacher old papers, up teacher latest jobs, up assistant teacher bharati, up teacher salary, up teacher kaise taiyari kare, up teacher material, up teacher kaise pade, up teacher how to prepare, up teacher job 2018, up teacher syllabus, up teacher exam pattern, up teacher best book,
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती 2018 की जानकारी!
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने जा रहा है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं। 25 जनवरी 2018 से 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार एनआईसी को भेजे पत्र में लिखित परीक्षा की तारीख 12 मार्च 2018 रखी गई है। 10 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ समाप्त हो रही हैं उसके बाद ही मंडल स्तर पर पूरे प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी की जाएगी।
आवेदन कैसे करें?(How to apply)-
– उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा के लिये आवेदन ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे।
-ऑनलाइन आवेदन के लिये इस लिंक पर जाएँ upbasiceduboard.gov.in
– लिखित परीक्षा यूपी के मंडल मुख्यालय वाले जिलों में ही कराई जाएगी।
आवेदन शुल्क-
-उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं।
– सामान्य व पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए।
-अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए आवेदन शुल्क 400 रखा गया है।
– विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रखा गया है।
योग्यता(Eligibility)-
-लिखित परीक्षा के लिए दो वर्षीय डी.एल.एड, बी.टी.सी, दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बी.टी.सी, डी.एड. विशेष शिक्षा, विशिष्ट बी.टी.सी, बी.टी.सी. उर्दू, चार वर्षीय बी.एल.एड. में से एक उपाधि या शिक्षक पात्रता परीक्षा(टी.ई.टी.) उत्तीर्ण कैंडिडेट ही आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा के विषय-
– सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा के विषय भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत), विज्ञान, गणित, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीकि, जीवन कौशल व समय सारिणी इत्यादि विषय होंगे।
परीक्षा के अंक-
– सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी।
-भाषा विषय की परीक्षा 40 अंकों की,
-विज्ञान- 10 अंकों की,
-गणित- 20 अंकों की,
-पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन- 10 अंकों की,
– शिक्षण कौशल- 10 अंकों की,
-बाल मनोविज्ञान- 10 अंकों की,
-सामान्य ज्ञान- 30 अंकों की,
-तार्किक ज्ञान- 5 अंकों की,
-सूचना तकनीकि-5 अंकों की,
-जीवन कौशल 10 अंकों की होगी।
उत्तीर्ण कैंडिडेट को मिलेगा सर्टिफिकेट-
-68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी।
-लिखित परीक्षा लिए तीन घंटे का समय रखा जाएगा।
-परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा।
-सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 अंकों में से 67 अंक(45 फीसदी), आरक्षित वर्ग को 60 अंक (40 फीसदी)लाने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
– लिखित परीक्षा का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 68,500 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
-परीक्षा फल घोषित होने के एक माह के भीतर संबंधित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रमाण पत्र भेज दिये जाएंगे।
चयन प्रक्रिया-
– उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा पास करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने भर से नौकरी प्राप्त नहीं होती।
-लिखित परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।
– उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक के पदों पर आवेदन किये हुए कैंडिडेट के 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और बीटीसी में मिले प्रतिशत अंकों का 10 प्रतिशत और लिखित परीक्षा में प्राप्तांक का 60 फीसदी जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी।
UP Assistant Teacher 2018 Exam Book
There are various books available in the market, you can either prepare subject wise buy books from amazon or flipkart. You can also buy books which have complete syllabus at one place here are few books which you can refer –
- Uttar Pradesh Sahayak Adhyapak Bharti Pariksha : ( Click Here to See Details )
-
UTTAR PRADESH PRATHMIK SHIKSHAK SAHAYAK ADHYAPAK BHARTI PARIKSH-2018 NEW PATTERN
शिक्षामित्रों को मिलेगा भारांक-
– उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पद के लिए तैयार हो रही मेरिट लिस्ट में शिक्षामित्रों को उनके अनुभव के आधार पर भारांक (वेटेज) दिया जाएगा, जो अधिकतम 25 अंकों का होगा।
– शिक्षामित्रों के अनुभव के आधार पर उन्हें हर साल के लिए 2.5 अंकों का वेटेज(भारांक) दिया जाएगा, जो अधिकतम 10 साल तक के शैक्षणिक अनुभव के लिए मान्य होगा।
महत्वपुर्ण तिथियाँ(Important Dates)-
-ऑनलाइन आवेदन – 25 जनवरी 2018
-ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 05 फरवरी 2018
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 07 फरवरी 2018
-आवेदन की अंतिम तिथि- 09 फरवरी 2018
-ऑनलाइन में संशोधन- 13 से 15 फरवरी 2018 के बीच
-वेबसाइट पर प्रवेश पत्र- 26 फरवरी 2018
-सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा- 12 मार्च 2018
-लिखित परीक्षा की ऑन्सर शीट (उत्तरमाला)- 14 मार्च 2018
-उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि- 14 मार्च 2018
-संशोधित ऑन्सर शीट- 26 मार्च 2018
-शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट- 30 अप्रैल 2018
नोट(NOTE)-
– उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर्स- 0532-2466761, 0532-2466769 पर कॉल कर सकते हैं।
– उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी, इलाहाबाद को ई-मेल (uptethelpline@gmail.com) कर सकते हैं।