मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले – MP ke Pramukh Mele

Print Friendly, PDF & Email

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले

1- गोटमार का मेला कहां और किस नदी के तट पर लगता है ?
ANS- जाम नदी (छिंदवाड़ा)
2- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं ?
ANS- उज्जैन
3- मध्यप्रदेश मे सबसे कम मेले कहाँ लगते है ?
ANS- होशंगाबाद
4- किस बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर हो जाता है ?
ANS- हीरामन बाबा (ग्वालियर का गुना)
5- चंदेरी के शासक कीर्तिपाल किसके भक्त थे ?
ANS- जागेश्वरी देवी
6- चंदेरी के शासक कीर्तिपाल किस नामक बीमारी से पीड़ित थे ?
ANS- कुष्ठ रोग नामक बीमारी
*-* *-*
नागाजी का मेला-> मुरैना जिले की पोरसा तहसील में
रामलीला का मेला-> भांडेर तहसील (दतिया)
हीरा भूमिया का मेला-> ग्वालियर तथा गुना
शिवरात्रि का मेला-> अमरकंटक (अनूपपुर)
महामृत्युंजय का मेला-> रीवा
कालू जी महाराज का मेला-> पिप्लिया, महेश्वर (खरगौन)
सिंगाजी का मेला-> खरगौन
बरमान का मेला-> नरसिंहपुर (गाडरवाडा गाँव मे)
नवग्रह का मेला-> खरगौन
चामुंडा देवी का मेला-> देवास
शहीद मेला-> सनावद (खरगौन)
सिद्धेश्वर मेला-> शिवपुरी
*-*- *-*
बल दाऊजी का मेला-> पन्ना
इजित्मा का मेला-> भोपाल
जल बिहारी का मेला-> छतरपुर
मांधाता का मेला-> खंडवा
धर्मराजेश्वर मेला-> मंदसौर
भगोरिया हाट-> झाबुआ
नौदेवी का मेला-> रावतपुरा (भिण्ड)
सलकनपुर का मेला-> बुधनी (सीहोर)
मठ घोंघरा का मेला-> सिवनी
भैरवनाथ का मेला-> सिवनी
कुंडेश्वर का मेला-> टीकमगढ़
रामजी बाबा का मेला-> होशंगाबाद
मकर संक्रांति का मेला-> भोजपुरी
रहस का मेला-> गढाकोटा (सागर)
बालाजी का मेला-> बुरहानपुर
बाणगंगा का मेला-> शिवपुरी
मढ़ई का मेला-> डिंडोरी
शंकरजी का मेला-> चौरागढ़ (पचमढ़ी)
उमरेठ का मेघनाथ मेला-> छिंदवाड़ा
वादकपुर का मेला-> दमोह
बड़ोनी का मेला-> दतिया
सनकुआ का मेला-> दतिया
रतनगढ़ का मेला-> दतिया
रामलीला का मेला-> दतिया
सोनागिरी का मेला- दतिया
गधों का मेला-> उज्जैन
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला-> ग्वालियर
माघ घोघरा का मेला-> भैरोथान (सिवनी)
चंडीदेवी का मेला-> घोघरा गांव (सीधी)
हीरा भूमिया का मेला-> गुना
जागेश्वरी देवी का मेला-> चंदेरी (अशोकनगर)
तेजा बाबा का मेला-> सनावत (गुना)
शरद समैया का मेला-> पन्ना
****