कोरोना महामारी के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी आने की सम्भावना है । GOVT JOBS AFTER COVID-19 !!!

Print Friendly, PDF & Email

1) SSC EXAM :-
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1 जून 2020 को कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न होने वाली स्थिति की समीक्षा की है ताकि इसकी लंबित परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया जा सके। एसएससी के बाद के नोटिस के अनुसार, SSC CHSL Tier -1 परीक्षा 17 से 21 और 24 से 27 अगस्त 2020 तक बाएं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

Official Notification:-

ssc all exam dates 2020

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA / SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद के लिए SSC CHSL 2020 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ) 03 दिसंबर, 2019 को। पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, इसलिए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना एसएससी सीएचएसएल 2020 भर्ती डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने की सलाह दी जाती है।

link:-https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Notice_regarding_Schedule_of_Examinations_20200601.pdf

2)DRDO MTS :-
पद का नाम: DRDO-CEPTAM मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑनलाइन फॉर्म 2020
DRDO MTS TIER-1 होने की सम्भावना अक्टूबर नवंबर में हो सकता है

DRDO ने देश भर के विभिन्न कार्यालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए 1817 रिक्तियों को जारी किया।

3) RRB Group D:-
GROUP D TIER-1 होने की सम्भावना अक्टूबर नवंबर तक हो सकता है रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 12 मार्च को आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, RRB ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर / असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I के पदों के लिए 1,03,769 रिक्तियों की भर्ती करेगा।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पैर क्लिक करे – ऑफिसियल नोटिफिकेशन

https://www.rrbbnc.gov.in/notifications/Detailed_CEN_04_2019_12319.pdf

4) RRB NTPC :-
RRB NTPC TIER-1 एग्जाम का अभी टेंडर हे आरी हुआ है , इसका एग्जाम होने में थोड़ा डिले तो होगा ये एग्जाम ग्रुप डी के बाद होगा नवंबर दिसंबर तक हो सकता है ||

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 28 फरवरी 2019 को आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019-2020 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, RRB NTPC (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के पदों के लिए 35,208 रिक्तियों की भर्ती करेगा। जिन उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं (+2 स्टेज) या इसके समकक्ष परीक्षा है ||

Notification:

https://www.rrbbnc.gov.in/notifications/Detailed_CEN_01_2019.pdf