Digital Signature Certificate Application डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

Digital Signature Certificate, DSC Application, डीएससी ऑनलाइन आवेदन, Digital Signature Certificate aavedan, Digital Signature Certificate Service Providers,Types Of Digital Signature Certificate, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, IT Ministry scheme, आईटी मंत्रालय योजना, cyber protection yojana,

dsc application scheme pics

Table Of Content

Digital Signature Certificate Application डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

दोस्तों इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेजों को हस्ताक्षर करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग किया जाता है। ऑनलाइन इनकम टैक्स फाइल करने, कंपनी का रजिस्ट्रेशन, एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में रजिस्टर ऑनलाइन करने, ई- टेंडरिंग, ट्रेडमार्क/पेटेंट फाइलिंग, एक्सपोर्ट -इम्पोर्ट बिजनेस से सम्बंधित दस्तावेजों, MS word, MS excel, pdf डाक्यूमेंट्स में ऑनलाइन हस्ताक्षर करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती है। डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट सरकार द्वारा अधिकृत कंपनियों द्वारा जारि किया जाता है। डीएससी ऑनलाइन आपकी पहचान को प्रमाणित करने का लाइसेंस होता है। डीएससी में आपकी ईमेल आईडी , नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि डेटा दर्ज रहता है।  डिज़िटल सिग्नेचर किये हुए डाक्यूमेंट्स में दोबारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है और न हीं आप डिजिटली हस्ताक्षर किये डाक्यूमेंट्स से इनकार कर सकते हैं। ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स की गोपनीयता बनाए रखने के लिए डिज़िटल सिग्नेचर बहुत कारगर होता है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से डिज़िटल सिग्नेचर कैसे बनवाया जा सकता है ?

Digital Signature Certificate Service Providers डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जारि करने वाली एजेंसी 

केंद्र सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की  कंट्रोलर ऑफ़ सर्टिफाइंग अथॉरिटी द्वारा कुछ एजेंसीयों को डिज़िटल सिग्नेचर जारि करने के लिए अधिकृत किया जाता है। इन एजेंसीयों को लाइसेंस सर्टिफाइंग एजेंसी कहते हैं। इन एजेंसीज की अपनी -अपनी लाइसेंस पंजीकरण अथॉरिटी होती है। इन एजेंसीज के नाम निम्नलिखित हैं –

  • ई-मुद्रा इसका वेबसाइट एड्रेस है www.emudhra.com/
  • एनकोड  वेबसाइट एड्रेस www.ncodesolutions.com/
  • सिफी वेबसाइट एड्रेस  www.safescrypt.com/
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड वेबसाइट एड्रेस www.tcs-ca.tcs.co.in/
  • नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर www.nic.in/

इनमें से किसी भी एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन डिज़िटल सिग्नेचर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इन एजेंसीयों की लाइसेंस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी जैसे – myesign.in, digitalsignatureindia.com, digitalsignature.in आदि के माध्यम से भी ऑनलाइन डिज़िटल सिग्नेचर प्राप्त करने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

Types Of Digital Signature Certificate  डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के प्रकार 

डिजिटल सिग्नेचर तीन प्रकार के होते हैं क्लास 2, क्लास 3 और डीजीएफटी/डीएससी (DGFT/DSC) विभिन्न कंपनियों के फीस अलग -अलग हो सकते हैं। ई- मुद्रा की वेबसाइट से डिज़िटल सिग्नेचर के लिए अप्लाई करने पर क्लास 2  डिज़िटल सिग्नेचर की फीस  एक वर्ष , इंडिविजुअल के लिए रु 799, क्लास 3 इंडिविजुअल के लिए रु 1999, DGFT/DSC, एक वर्ष के लिए रु 2080 है। इसके अतिरिक्त डिज़िटल सिग्नेचर एक, दो या तीन वर्ष की वैलिडिटी तक के लिए बनवाया जा सकता है। वैलिडिटी समाप्त होने पर डीएससी को रिन्यू करवाना होता है।

  • क्लास 2 : कंपनी रजिस्ट्रेशन अथवा इनकम टैक्स फाइल करने के लिए क्लास 2 डिज़िटल सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती है।
  • क्लास 3 : ई-टेंडरिंग , ट्रेडमार्क पेटेंट जैसे कार्यों के लिए क्लास 3 डिज़िटल सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती है।
  • डीजीएफटी/डीएससी (DGFT/DSC) : इस प्रकार के डिज़िटल सिग्नेचर एक्सपोर्ट -इम्पोर्ट बिजनेस के डाक्यूमेंट्स की लेन – देन के लिए प्रयोग किया जाता है।

Digital Signature Certificate Application  डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन 

डिज़िटल सिग्नेचर जारि करने वाली सभी एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया लगभग एक सामान होती है। यहाँ ई- मुद्रा एजेंसी की वेबसाइट से डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्राप्त  करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे :

  • ऑनलाइन ई- मुद्रा एजेंसी की वेबसाइट से डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस वेबसाइट पर जिस प्रकार के कार्य के लिए आपको डिज़िटल सिग्नेचर चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर वर्ष का चयन करना होगा इसके बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी।
  • इसके बाद doorstep pick up या कौरिएर द्वारा फॉर्म ई-मुद्रा एजेंसी तक पहुँचाने के विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर डीएससी के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालना होगा और फॉर्म में चयन किये गए दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी।
  • इसके बाद ई- मुद्रा एजेंसी द्वारा आपके घर से फॉर्म पिकअप किया जायगा। यदि आपने कोरियर के विकल्प का चयन किया होगा। तो कोरियर से पोस्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का ईमेल प्राप्त होगा। जिसमें डीएससी ऑनलाइन ई- मुद्रा वेबसाइट से डाउनलोड करने का पासवर्ड होगा। इस प्रकार आप ऑनलाइन डिज़िटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

कोरियर द्वारा डीएससी फॉर्म इस पते पर भेजना होगा –

eMudhra Limited,
No.56, 3rd Floor, Sai Arcade, Outer Ring Road,
Devarabeesanahalli, Bangalore – 560103

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

एफएसएसएआई फ़ूड लाइसेंस आवेदन

झारखण्ड ऑनलाइन विवाह निबंधन

 

 

 

 

 

Leave a Reply