छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना (CHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA)

CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KA UDDESHYA, CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KI PATRTA,CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KA KRIYANVAYN, YOJANA KE HIGHTEC SMART PHONE KI VISHESHTAYEN, स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना, CHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना PIC

 

Table Of Content

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना (CHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA)

संचार क्रान्ति अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना की शुरुआत राष्ट्रपति कोविंद द्वारा किया गया है। योजना के तहत दो वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य के 55 लाख शहरी एवं ग्रामीण गरीब परिवारों तथा सभी वर्गों के कालेज में प्रवेश लेने वाले युवाओं को स्मार्ट फ़ोन वितरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिनमें से तकनिकी एवं गैर तकनिकी विषयों की पढ़ाई हेतु कालेज में प्रवेश लेने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को हाईटेक स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जाएगा। जिससे फ़ोन द्वारा विद्यार्थी ई-लर्निंग का लाभ उठाने में सक्षम हो सकें आइये जाने इस लेख के माध्यम से योजना की पूरी जानकारी।

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना का उद्देश्य (CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KA UDDESHYA)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अनुसार योजना को शुरू करने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है तथा प्रदेश के युवाओं के बीच तकनिकी साक्षरता को बढ़ावा देना है।

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना की पात्रता (CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KI PATRTA)

  • छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के परिवारों के महिला सदस्य को प्राथमिकता।
  • राज्य के कालेज में प्रवेश लेने वाले सभी वर्गो के विद्यार्थी।
  • वर्ष 2011 के आर्थिक. जातीय एवं सामाजिक जनगणना के अनुसार चिन्हित ग्रामीण बीपीएल परिवार।
  • नगरीय निकाय द्वारा चिन्हित शहरी बीपीएल परिवार।

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना का क्रियान्वयन (CHHATTISGADH SMART PHONE VITARAN YOJANA KA KRIYANVAYN)

छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना के सुनियोजित प्रक्रिया से क्रियान्वन हेतु राज्य के मुख्य सचीव के तत्वाधान में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। जिसके तहत योजना का संचालन राज्य में दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

  • पहले चरण के तहत वर्ष 2017-18 में एक हज़ार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण परिवार, शहरी बीपीएल परिवार एवं कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी।
  • दूसरे चरण वर्ष 2018-19 में एक हज़ार से कम जनसँख्या वाले ग्रामीण परिवार।
  • योजना कके तहत ग्रामीण इलाके के नागरिको का चयन इलाके के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • शहर के नागरिको का योजना के लाभ हेतु चयन शहरी विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • राज्य के कालेज के विद्यार्थियों का योजना के लाभ हेतु चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

योजना के तहत वितरित हाईटेक स्मार्ट फ़ोन की विशेषताएँ (YOJANA KE HIGHTEC SMART PHONE KI VISHESHTAYEN)

संचार क्रान्ति अभियान के तहत स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना में शहरी एवं ग्रामीण गरीब परिवार में वितरित किये जाने वाले स्मार्ट फ़ोन की तुलना में सभी वर्गों के कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हईटेक फीचर्स वाले फ़ोन वितरित किये जायेंगे। इन हाईटेक स्मार्ट फ़ोन की विशेषता निम्न है

  • एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 7 वर्जन या उससे अधिक
  • 4 इंच या 5 इंच डिस्पले स्क्रीन
  • डिस्प्ले रेसोल्यूशन 480 – 800 पिक्सल अथवा 720 -1280 पिक्सल
  • फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सल या 5 मेगा पिक्सल
  • रिअर कैमरा 5 मेगा पिक्सल या 8 मेगा पिक्सल
  • 8 या 16 जीबी इंटरनल एवं 32 या 128 जीबी एक्सपेंडेबल
  • बैटरी 700 या 3000 मेगाहर्ट्ज

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश शाला सिद्धि प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

म.प्र. पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना

 

 

Leave a Reply