CCB (Bihar) Scholarship Scheme Application 2020 सीसीबी (बिहार) छात्रवृत्ति योजना आवेदन 2020

scholarship scheme, CCB (Bihar) scholarship, ccb scholarship aavedan, सीसीबी (बिहार) छात्रवृत्ति योजना,ccb bihar scholarship eligibility,ccb bihar scholarship documents,ccb bihar scholarship scheme application, chhatravritti yojana, higher education scholarship scheme, bihar govt scheme, combined counselling board scholarship scheme, kendriya yojana, sarkari yojana, scholarship scheme,

ccb scholarship bihar scheme pics

Table Of Content

CCB (Bihar) Scholarship Scheme Application 2020 सीसीबी (बिहार) छात्रवृत्ति योजना आवेदन 2020

कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड, भारत के स्कालरशिप वेलफेयर विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों में छात्रवृत्ति योजना संचालित की गयी है। योजना का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग छात्र /छात्राओं के उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। योजना अंतर्गत बिहार के सीसीबी छात्रवृत्ति कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है। योजना के तहत 40 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिसमें विद्यार्थी योग्यता अनुसार प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छात्रवृत्ति योजना के तहत 20% सीट अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /सामान्य/ अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। जो कि सीसीबी से जुड़े सभी शैक्षिणिक संस्थान AICTE,UGC,MHRD- भारत सरकार तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित है। सीसीबी स्कालरशिप एंड वेलफेयर स्कीम के तहत प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2020 के लिये आवेदन स्वीकार किये जा रहें हैं। इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना में आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा। आइये जाने योजना की जानकारी।

CCB Scholarship Scheme Eligibility सीसीबी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता 

  • विद्यार्थी को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए।
  • विद्यार्थी द्वारा AICTE,UGC,MHRD- भारत सरकार तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित शैक्षिणिक संस्थान में प्रवेश लिया गया हो।

CCB Scholarship Scheme Document सीसीबी छात्रवृत्ति योजना की दस्तावेज  

  • कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड का अलोटमेंट लैटर
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र /स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)/ट्रान्सफर सर्टिफिकेट(TC)
  • आयु प्रमाण पत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र /हाई स्कूल का प्रवेश पत्र आदि
  • अंतिम उत्तीर्ण कक्षा का मार्कशीट
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • वर्तमान का रंगीन पासपोर्ट साइज़ 8 फोटो

CCB Scholarship Scheme Important Points सीसीबी छात्रवृत्ति योजना के मुख्य बिंदु 

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /सामान्य/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र /छात्राओं को उनके द्वारा चयनित कोर्स और कोर्स अवधि  के अनुसार 60% छात्रवृत्ति का लाभ प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • छात्रवृति का लाभ विद्यार्थियों द्वारा चुने गए कोर्स और कोर्स की अवधि के आधार दिया जाता है।
  • कॉलेज ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति का आदेश पत्र विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन के समय दिया जाता है। छात्रवृत्ति की राशि सीधे कॉलेज के फीस अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • सीसीबी द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ AICTE/UGC/MHRD/NCTE/PCI/DCI और आवश्यक Govt. Approval & Affiliation/ NAAC-A, NBA/NIRF  विभाग  एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेज एवं कोर्सेज में प्रवेश लेने पर प्रदान किया जाता है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरना आवश्यक होगा।

योजना में लिस्टेड कोर्सेज के नाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

CCB Scholarship Scheme Application  सीसीबी छात्रवृत्ति योजना आवेदन 

  • बिहार सीसीबी छात्रवृती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए combined counselling board (India) वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में select your state विकल्प के अंतर्गत बिहार का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाये भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र रिसीप्ट / काउंसलिंग लैटर का प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित रखना आवश्यक है।
  • छात्रवृत्ति फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की सहायता से काउंसलिंग लैटर , अलोटमेंट लैटर आदि ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा।

छात्रवृत्ति योजना बिहार के विषय में अपनी समस्या के समाधान संपर्क किया जा सकता है :

Combined Counselling Board

 Address: Combined Counselling Board Opp.

Bazaar India, Near B.N. College Ashok Raj path,

Patna, Bihar, 80004

 Email: info@ccbnic.in

 Helpline No.: 8580399743, 7763011821

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानो को मिलेगा केसीसी

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन संपत्ति पंजीकरण 2020

राजस्थान कुसुम योजना आवेदन

 

 

 

Leave a Reply