BH Series Number Plates Vehicles Rules 2021 वाहनों के लिए बी एच सीरिज नंबर प्लेट्स नियम 2021

BH series nuber plate, bh sereis number plate rule, kendriya motoryaan rule 2021, बी एच सीरिज नंबर प्लेट, केन्द्रीय मोटरयान नियम 2021, bh series number plate kya hai, bh series number plate aavedan paatrta, bh series number plate road vehicle road tax rules, bh series number plate online application process

bh series number plate rules pics

Table Of Content

BH Series Number Plates Vehicles Rules 2021 वाहनों के लिए बी एच सीरिज नंबर प्लेट्स नियम 2021

केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की तरफ से वाहनों के BH सीरीज नंबर प्लेट्स का नियम लागू किये जाने की घोषणा की गयी है। यह नियम नए वाहनों पर 15 सितम्बर 2021 से लागू कर दिया जाएगा। इस नियम के तहत पुराने वाहनों के मालिक अपनी इच्छानुसार BH सीरीज के नंबर प्लेट्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

दरअसल नौकरी पेशा लोगों को वाहन खरीदे गए राज्य से दूसरे राज्य में ट्रान्सफर होने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन दोबारा करवाना होता है। इसके अतिरिक्त रोड टैक्स भी एडवांस में देना होता है। फिर वाहन खरीदे गए राज्य के आरटीओ कार्यालय में पहले से जमा किये गए वाहन के रोड टैक्स की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है।

अब  वाहनों के लिए नए नियम BH सीरीज नंबर प्लेट लागू होने से वाहन मालिकों को दूसरे राज्य में ट्रान्सफर होने पर रजिस्ट्रेशन दोबारा करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वाहन खारिदते समय एक बार 15 वर्ष का रोड टैक्स जमा करने के बाद मिलने वाला BH सीरीज नंबर हमेशा के लिए देश की किसी भी राज्य में मान्य होगा। आइये जाने केन्द्रीय मोटरयान नियम 2021 की पूरी जानकारी।

What is the BH Series Number Plate  वाहनों के लिए BH सीरीज नंबर प्लेट क्या है?

अभी तक वाहनों के नंबर प्लेट पर राज्यों के कोड के दो अक्षर जैसे -UP,HP, MP,DL गाडी नंबर की शुरुआत होती है। किन्तु BH सीरीज नंबर प्लेट पर अंकित नंबर की शुरुआत वाहन रजिस्ट्रेशन वर्ष के अंतिम दो नंबर से शुरू होगी। जैसे – यदि वाहन का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2021 में हुआ है, तो नंबर प्लेट पर वाहन रजिस्ट्रेशन के वर्ष के अंतिम दो अंक 21, फिर भारत सीरीज कोड के दो अक्षर BH, फिर नंबर और अंत में दोबारा अक्षर लिखा होगा।

BH NUMBER PLATE

BH Series Number Plate Eligibility बी एच सीरीज नबर प्लेट की पात्रता 

जिन कर्मचारियों के कार्यालय देश के चार अथवा उससे अधिक राज्यों में हैं, अपने वाहन के लिए BH सीरिज वहन नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि BH सीरीज नबर प्लेट वाहनों पर लगवाना नागरिकों के लिए अनिवार्य नहीं है।

  • ऐसी निजी/सरकारी कंपनियों के वाहन, जिनके कार्यालय चार या उससे अधिक राज्य में हों।
  • सभी सरकारी अथवा निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के वाहन।
  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के वाहन।
  • रक्षा कर्मियों के वाहन।
  • सार्वजनिक उपक्रमों के वाहन।
  • संगठनों के स्वामित्व वाले निजी वाहन।
  • निजी क्षेत्र की कंपनियों के वाहन।

BH Series Number Plate Road Tax Rule बी एच सीरिज नंबर प्लेट रोड टैक्स नियम 

अभी तक वाहन मालिकों को नए वाहन की की खरीद पर 15 वर्ष के रोड टैक्स का भुगतान एकमुश्त करना होता है। किन्तु नए मोटरयान नियम 2021 के अनुसार वाहन पर BH सीरिज नंबर प्लेट लगवाने पर रोड टैक्स भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। पहले 2 वर्ष का रोड टैक्स देना होगा, इसके बाद दूसरे वर्ष से दो के गुणाकों में रोड टैक्स का भुगतान करना होगा। इस प्रकार वाहन के चौदह वर्ष पूरे होने के बाद रोड टैक्स का भुगतान वार्षिक आधार पर करना होगा। जो पहले वसूले गए वाहन कर की राशि का आधा होगा। वाहन के मूल्य के अनुसार निर्धारित की गयी टैक्स की राशि इस प्रकार है –

रु 10 लाख मूल्य तक के वाहन के लिए 8% रोड टैक्स देना होगा।

रु 10-20 लाख तक के वाहनों के लिए 10% रोड टैक्स देना होगा।

रु 20 लाख से ज्यादा मूल्य के वाहनों के लिए 12% रोड टैक्स देना होगा।

डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 2% अधिक रोड टैक्स देना होगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 2% कम रोड टैक्स देना होगा।

BH Series Number Plate online Application Process  बी एच सीरीज नबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • नए मोटरयान नियम 2021 अभी लागू नहीं किया गया है। ये नियम 15 सितम्बर 2021 से लागू होगा। इसके बाद ही बी एच सीरिज नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
  • BH सीरिज नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरना होगा। फिर अपना एम्प्लॉयमेंट आईडी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपलोड करने के माध्यम से आवेदन करना होगा।

केन्द्रीय मोटरयान नियम 2021 अधिसूचना की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया

दीनदयाल अन्त्योदय योजना: राष्ट्रिय आजीविका मिशन आवेदन

दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम 2021