Ayushman Bharat Digital Health Mission आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन

ayusman bharat digital health mission, ayushman bharat digital health mission kya hai, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया, health id card kya hai, health id number kahan banvayen, health id card ke labh,health id card ke liye documents, health id card online banane ka process, sarkari yojana, pradhanmantri yojana, digital health mission yojana, health scheme, bpl scheme 

Table Of Content

Ayushman Bharat Digital Health Mission आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की गयी थी। आज 27 सितम्बर 2021 को इस योजना को लांच किया गया है। डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के हर नागरिक का हेल्थ आईडी बनाया जाएगा। हेल्थ आईडी आधार कार्ड जैसा होगा, इसमें हेल्थ आईडी नंबर लिखा होगा।

हेल्थ आईडी नंबर के जरिये व्यक्ति विशेष के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को चेक किया जा सकेगा। डिजिटली सुरक्षित किये गए स्वास्थ्य रिकॉर्ड को केवल हेल्थ आईडी नंबर के जरिये ही देखना संभव होगा। देशवासियों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटली सुरक्षित करने का कार्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की समिति के माध्यम से किया जाएगा। 

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुडी अभी तक के इतिहास की जानकारी को डिजिटल हेल्थ पोर्टल पर अपलोड करने प्रक्रिया पूरी की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य संस्थाओं और संस्था के डॉक्टर्स, पैथोलॉजी आदि को आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन पोर्टल से जोड़ा जाएगा। जिससे देश के मध्यम और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ कम खर्च में प्राप्त हो सकेगा। 

फिरहाल डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने की सुविधा ऑनलाइन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पोर्टल पर शुरू कर दी गयी है। आइये देखें ऑनलाइन हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है?

हेल्थ आईडी कार्ड का उद्देश्य Health ID Card Uddeshya 

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े देश के बीपीएल श्रेणी एवं मध्यम आय वर्ग के नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की गयी है। इस अभियान के तहत आयुष्मान भारत योजना से जुड़े देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा घर बैठे प्राप्त करने के लिए डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने की योजना जारी की गयी है। हेल्थ आईडी कार्ड में प्रत्येक नागरिक का यूनिक हेल्थ नंबर लिखा होगा। इस नंबर के जरिये आयुष्मान भारत योजना से जुड़े नागरिको के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जाँच कर चिकित्सक ऑनलाइन रोगी को स्वास्थ से सम्बंधित परामर्श प्रदान कर सकेंगे।

हेल्थ आईडी कार्ड से लाभ Health ID Card Benefits

  • हेल्थ आईडी कार्ड के जरिये आयुष्मान भारत योजना से जुड़े देश भर के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श लिया जा सकेगा।
  • हेल्थ आईडी यूनिक नंबर की सहायता से चिकित्सक रोगी के स्वास्थ्य रिकॉर्ड के इतिहास को चेक करने के आधार पर रोग से सम्बंधित परामर्श दे सकेंगे। इसके लिए रोगी को दवा की पर्ची, टेस्ट रिपोर्ट आदि की फाइल ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। 
  • हेल्थ आईडी कार्ड में लिखे यूनिक नंबर की सहायता से आयुष्मान भारत योजना के पात्र नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं लाभ पहुँचाने का डेटा एकत्रित किया जा सकेगा। 
  • गाँवों एवं  दूर -दराज के पहाड़ी दुर्गम इलाके के आयुष्मान भारत योजना से जुड़े नागरिक हेल्थ आईडी नंबर की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनके समय एवं आने -जाने के खर्च की बचत होगी। 

हेल्थ आईडी कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स Documents for health ID card 

  • आधार कार्ड 
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर 

हेल्थ आईडी बनाने की प्रक्रिया Online Generate health ID Process

  • हेल्थ आईडी कार्ड सार्वजानिक अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री से जुड़े हेल्थ केयर प्रोवाइडर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से हेल्थ कार्ड बनवाया जा सकता है। 
  • ऑनलाइन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद create your health ID now विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब generate via Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आधार नंबर लिखने और सिक्यूरिटी कोड पर टिक करने के बाद submit विकल्प पर क्लीक करना होगा। 
  • इसके बाद आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP का मेसेज प्राप्त होगा। 
  • अब दूसरे पेज में your profile विकल्प के अंतर्गत आधार डिटेल के अनुसार आपके फोटो के साथ सभी डिटेल खुल जायेगी। 
  • फिर दूसरे पेज में PHR Address विकल्प के अंतर्गत अपनी बिमारी के इतिहास से सम्बंधित ब्यौरा भरना होगा। इसके बाद ईमेल आईडी की तरह यूजर नेम बनाने के माध्यम से PHR Address बनाना होगा। इसके बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • इसके बाद आपका हेल्थ आईडी कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा आप इस कार्ड का प्रिंटआउट निकल कर रख सकते हैं। 

योजना की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ना

मध्य प्रदेश “माँग के अनुसार” श्रेणी में कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

हरियाणा बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना