Aadhar Mein Email ID Update karna आधार में ईमेल आईडी अपडेट करना

Email ID Update, Aadhar Mein Email ID Update, online locate permanent enrolment center, online check update status, online verify update status, Aadhar Mein Email ID Update Process, aadhaar card update, kendriya yojana, Modi yojana, indian govt scheme, uidai web portal, govt scheme, locate aadhaar enrolment center

aadhar update scheme pics

Table Of Content

Aadhar Mein Email ID Update karna आधार में ईमेल आईडी अपडेट करना

दोस्तों आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक दो तरह की सूचनाएं दर्ज की जाती हैं। बायोमेट्रिक के अंतर्गत हाथों की उँगलियों, फोटो एवं आँखों की पुतली यानि रेटिना को स्कैनर से स्कैन कर के फोटो दर्ज की जाती है। डेमोग्राफिक के अंतर्गत नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ, ईमेल आईडी, जेंडर एवं मोबाइल नंबर दर्ज की जाती है। इन दोनों प्रकार की सूचनाओं को अपडेट अर्थात सुधार किया जा सकता है। किन्तु आपका आधार कार्ड नंबर वही रहता है।

आधार कार्ड में दर्ज बायोमेट्रिक सूचनाओं को प्रत्येक 10 वर्ष बाद अपडेट करना होता है। यदि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के आधार कार्ड को बच्चे के 5 वर्ष पूरे करने पर फिर से अपडेट करना होता है। इस प्रकार की सूचनाओं को केवल परमानेंट एनरोलमेंट सेण्टर में जाकर हीं अपडेट किया जा सकता है।

डेमोग्राफिक सूचनाओं को मार्च 2018 से पहले तक ऑनलाइन अपडेट किये जाने की सुविधा उपलब्ध थी। किन्तु सुरक्षा कारणों से अब केवल एड्रेस हीं ऑनलाइन बदला जा सकता है। इसके अतिरिक्त मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि एवं ईमेल आईडी में सुधार करने की ऑनलाइन सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बंद कर दी गयी है। अब आपको  इन सभी सूचनाओं में बदलाव करने के लिए आधार परमानेंट एनरोलमेंट सेण्टर (PEC) पर जाना होगा। आधार कार्ड में दर्ज सूचनाओं में सुधार करने के लिए हर बार रु 50 शुल्क PEC के कर्मचारी को देना होगा।

किन्तु आप ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से अपने निकट के बैंक या पोस्ट ऑफिस जहाँ पर आधार अपडेट होता हो उसका का पता लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट स्टेटस को वेरीफाई किया जा सकता है। तो दोस्तों आइये जाने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग कैसे किया जा सकता है?

Aadhar Mein Email ID Update Process आधार में ईमेल आईडी अपडेट की प्रक्रिया

  • आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए आप अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेण्टर जाना होगा।
  • ऑनलाइन आधार एनरोलमेंट सेण्टर का पता करने के लिए uidai.govt.in लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में My Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद update your Aadhaar विकल्प केअंतर्गत Locate an enrolment center विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद तीन विकल्प आपके सामने खुल कर आएगा। इनमें किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करके आप अपने निकट के आधार एनरोलमेंट सेण्टर का पता लगा सकेंगे।
  • यदि search Box पर क्लिक करते है तो मोहल्ला, शहर और जिला का नाम लिखना होगा।
  • फिर चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड लिखने के बाद locate a center विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि state विकल्प पर क्लिक करते हैं।

  • इस फॉर्म में सभी सुचनाये भरने के बाद locate a center विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि Postal (Pin) code विकल्प पर क्लिक करते हैं तो

  • अपने क्षेत्र का पिन कोड लिखने के बाद चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
  • फिर कैप्चा कोड लिखने के बाद locate a center विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Verify Aadhaar Update Status आधार अपडेट स्टेटस वेरीफाई करना

  • इसके लिए uidai.govt.in लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब My Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में Aadhaar Services विकल्प के अंतर्गत वेरीफाई verify Email/Mobile Number विक्विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में आधार नंबर, और अपडेटेड ईमेल आईडी लिखने के बाद कैप्चा कोड लिखना होगा।
  • फिर  send OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यदि ईमेल आईडी अपडेट हो गयी होगी तो verify with our record। यदि अपडेट नहीं हुई होगी तो does not verify with our record मेसेज प्राप्त होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2019

बिहार किसान पंजीकरण

कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे कैसे खेले

 

 

 

 

 

Leave a Reply