Aadhar Card Se Pan Card Link karna आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना

Pan Card Link karna, Aadhar Card Se Pan Card Link karna,e-filing portal, e-filing webportal par register karna, Aadhar Card Se Pan Card Link karne kaise kare, link aadhar card with pan card, online aadhar se pan link karen, link Aadhar

Table Of Content

Aadhar Card Se Pan Card Link karna आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन सेवाओं द्वारा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं को देश के नागरिकों तक पहुँचाने में पारदर्शिता बरतने के लिए आधार कार्ड को को बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब नागरिकों के टैक्स की भरपाई से सम्बंधित सूचना का ब्यौरा ऑनलाइन प्राप्त करने के उद्देश्य से आधार कार्ड को पैन कार्ड से भी लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। आइये जाने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की जानकारी।

यदि आप इ-फिलिंग वेब पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं। तो अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं। यदि आप इनकम टैक्स दायरे में नहीं आते हैं और इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। तब भी आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको e-filing वेबपोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद प्राप्त यूजर आईडी एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज किये गए पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी कर पायेंगे।

e-filing Web Portal Par Register karna इ-फिलिंग वेब पोर्टल पर रजिस्टर करना

  • आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए e- Filing वेब पोर्टल पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में Register Yourself विकल्प पर क्लिक करना होगा
  •  
  • इस पेज में सेलेक्ट विकल्प के अंतर्गत अपनी वरीयता के अनुसार विकाप का चुनाव करिए। यदि आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं और अपनी यक्तिगत आय के आधार पर इनकम टैक्स फाइल करते हैं या नहीं भी करते हैं, तो INDIVIDUAL विकल्प का चुनाव करने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, अपना नाम एवं जन्म तिथि भरने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज एड्रेस , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी लिखने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर ओटिपी का मेसेज आएगा। ओटिपी को लिखने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन इ-फिलिंग वेबपोर्टल पर हो जाएगा।

Aadhar Card Se Pan Card Link karne ki Prakriya आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया

  • अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं फॉर्म में दर्ज किये गए पासवर्ड की सहायता से अब आपको e-Filing वेब पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • अब इस पेज में नीचे दिए click here to login विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में सभी विकल्प भरने के बाद Login विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में आधार नंबर एवं आधार कार्ड में लिखे नाम को ठीक उसी तरह लिख कर i agree के पहले दिए चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद Link Now विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके द्वारा दी गई आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की डिटेल्स को चेक करने की प्रक्रिया के बाद आधार कार्ड के पैन कार्ड से लिंक होने का मेसेज आपके मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना -2019

म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

म.प्र. युवा स्वाभिमान योजना

Leave a Reply