0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया Aadhaar Application for Children below 5 years

aadhaar card, baal aadhaar card application process, how to apply aadhaar card for kids below 5 years, आधार कार्ड, 0-5 वर्ष के बच्चे के आधार आवेदन कैसे करें, baal adhaar card aavedan documents, documents required for kids aadhaar card, aadhaar card appointment booking process, aadhaar card aavedan online appointment booking, uidai scheme, kendriya yojana, govt scheme

aadhar card aavedan 0-5 years kids

Table Of Content

0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया Aadhaar Application for Children below 5 years

भारत सरकार द्वारा देश के सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की नागरिक सेवा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एक आवश्यक पहचान प्रमाण पत्र का काम करता है। बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।   0-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आधार कार्ड ही एकमात्र पहचान प्रमाण पत्र है, जिसका प्रयोग बच्चों के व्यक्तिगत पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर विद्यालय में प्रवेश के लिए किया जा सकता है। क्योंकि अन्य पहचान प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान प्रमाण पत्र आदि बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर ही बनवाया जा सकता है। अतः विद्यालय में प्रवेश के लिये आधार कार्ड का होना आवश्यक कर दिया गया है।

हालाँकि 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा आधार कार्ड में दर्ज नहीं किया जता है। केवल डेमोग्राफिक इनफार्मेशन ही दर्ज करने का प्रावधान है। बायोमेट्रिक डेटा के प्रमाण के लिए माता/पिता के आधार कार्ड को बच्चे के आधार कार्ड से जोड़ा जाता है। पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन uidai.gov.in वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा है। इसके बाद निर्धारित दिन एवं समय पर आधार सेंटर पर जाकर बाल आधार कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आइये जाने बाल आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी।

 बाल आधार कार्ड आवेदन के डाक्यूमेंट्स  Kids Aadhaar card Application Documents

  • बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
  • माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए उपर्युक्त दोनों प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुकिंग रेफ़रन्स नंबर

 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया Aadhaar Application Process for Children below 5 years 

आधार कार्ड आवेदन के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। किन्तु आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको घंटों आधार केंद्र पर कतार में खड़े होना भी पड़ सकता है। इस असुविधा से बचने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा शुरू की गयी है। ताकि आधार केंद्र पर भीड़ में खड़े होने से बचा जा सके। तो आइये देखें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया।

  • बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए uidai.gov.in वेब पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Get Aadhaar शीर्षक के अंतर्गत book an appointment लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद select city /location विकल्प के ड्राप डाउन मेन्यू में से अपने शहर और लोकेशन का चयन करना होगा।
  • फिर proceed to book an appointment विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में New Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर बच्चे के माता या पिता का मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड लिखने के बाद generate OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में बच्चे का नाम, लिंग, आयु, नागरिकता का विवरण लिखने के बाद save and proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आधार कार्ड केंद्र पर आवेदन के लिए उपस्थित होने के लिये अपनी सुविधा के अनुसार time and date का चयन करना होगा।
  • फिर घर का एड्रेस लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुकिंग रेफ़रन्स नंबर का मेसेज प्राप्त होगा। इस रिसीप्ट को डाउनलोड ककर प्रिंटआउट निकाल लें।
  • इसके बाद निर्धारित दिन एवं समय पर आधार केंद्र में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा।
  • आधार केंद्र के कर्मचारी द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको बाल आधार कार्ड के आवेदन संख्या की रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त होगा।
  • आवेदन संख्या की सहायता से ऑनलाइन बाल आधार कार्ड आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी।
  • 0-5 वर्ष के बच्चे के आधार कार्ड का रंग नीला होता है। बच्चे के पाँच वर्ष पूरे होने के बाद आपको फिर से आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। जो कि 5-15 वर्ष के लिए मान्य होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

दीनदयाल अन्त्योदय योजना: राष्ट्रिय आजीविका मिशन आवेदन

दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम 2021

स्टार्ट-अप इंडिया क्या है? बजट 2021-22 में स्टार्ट- अप के लिए किये गए प्रावधान