दिल्ली सरकार की लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना Delhi Govt Labour Card Door Step Service Scheme

लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस,Labour Card Door Step Service , Delhi Govt labour Card Door Step Service, Delhi Govt labour Card Door Step Service eligibility, Delhi Govt labour Card Door Step Service registration process, दिल्ली श्रमिक कार्ड डोर स्टेप सेवा पंजीकरण प्रक्रिया, दिल्ली श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर, Delhi Govt labour Card Door Step Service helpline number, delhi govt scheme, mukhya mantri yojana, sarkari yojana

labour card door step service scheme pics

Table Of Content

दिल्ली सरकार की लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना Delhi Govt Labour Card Door Step Service Scheme

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण श्रमिक कार्ड बनवाने की दूर स्टेप सर्विस की नयी योजना शुरू की गयी है. अब दिल्ली में कुल मिलाकर 40 सेवाओं की डोर स्टेप सर्विस शुरू की जा चुकी है। लेबर कार्ड बनवाने की डोर स्टेप सेवा शुरू करने का उद्देश्य श्रमिकों को लेबर कार्ड घर बैठे उपलब्ध करवाना है। जिससे सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में जारी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों को प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग 10 लाख निर्माण श्रमिक हैं। किन्तु अभी तक केवल 1 लाख 11 हज़ार निर्माण श्रमिको का हीं दिल्ली श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन हुआ है। श्रमिकों को कार्ड बनवाने के लिए इधर -उधर भटकने से कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके अतिरिक्त कोरोना लॉक डाउन की वजह से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उनके पास श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है।आइये जाने श्रमिक कार्ड डोर स्टेप सर्विस की जानकारी।

दिल्ली श्रमिक कार्ड की पात्रता  Delhi Labour Card Eligibility

निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक हीं केवल श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। भवन एवं संनिर्माण श्रमिक के अंतर्गत बेलदार, राजमिस्त्री,कुली/बोझा ढोने वाले मजदूर, मिस्त्री, मसाला बनाने वाले मजदूर, कंक्रीट मिक्सर, पेंटर,टाइल्स एवं स्टोन फिटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, निरमं स्थल पर तैनात चौकीदार,पीओपी श्रमिक, बढ़ई, फिटर,माली, लोहार, शटरिंग मिस्त्री एवं लेबर,पम्प ऑपरेटर, बार बाइंडर, चुना पुताई/सफेदी करने वाला आदि।

लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया Labour Card Door Step Service Registration Process

  • दिल्ली सरकार द्वारा लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस का लाभ श्रमिकों तक पहुँचाने के लिए श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर 1076 जारी किया गया है। इस नंबर श्रमिक को अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
  • कॉल करने के दौरान श्रमिक को अपना नाम और घर का पता बताना होगा।
  • इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से कार्य के संचालन के लिए नियुक्त सदस्य श्रमिक के बताये पते से सभी आवश्यक दस्तावेज़ एकत्र करेगा। इसके बाद सरकारी कर्मचारी द्वारा श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मजदूर से सम्बंधित सभी जानकारी भर दिया जायेगा। इस प्रकार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • फिर श्रमिक की पात्रता जाँच के बाद लेबर कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा। लेबर कार्ड जारी होने की सूचना सम्बंधित श्रमिक के मोबाइल नंबर पर भेज दी जायेगी।
  • श्रमिक अपने लेबर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त लेबर कार्ड श्रमिक के पते पर डाक द्वारा भी भेजा जाएगा।

दिल्ली सरकार की लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

फाइव स्टार विलेज स्कीम क्या है

छत्तीसगढ़ स्कूली बच्चों की मुफ्त नाश्ता योजना

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी ऑनलाइन आवेदन

 

 

Leave a Reply