जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी Apply Online For Birth-Death Certificate

Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ki Prakriya, Apply Online For Birth-Death Certificate, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी,Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ki Sharten ,Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ke liye Dstavez, 

Table Of Content

जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी Apply Online For Birth-Death Certificate

डिजिटल इंडिया में अब आपको जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन हेतु भारत सरकार द्वारा एक crsorgi.gov.in वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस वेबसाइट पर आपको लॉग इन करके अपने परिवार बच्चे के जन्म अथवा किसी सदस्य की मृत्यु के 21 दिन के अन्दर फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। आइये जाने इस वेबसाइट के माध्यम से जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन  की जानकारी। 

जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की शर्तें  Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ki 
Sharten 

  • केवल घर पर होने वाले जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
  • यदि किसी सरकारी या निजी अस्पताल में बच्चे का जन्म /मृत्यु या किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है, तो उस घटना के पंजीकरण की जिम्मेदारी सम्बंधित अस्पताल की होती है।
  • घर पर जन्म/मृत्यु होने के 21 दिन के अन्दर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक होगा। इससे ज्यादा दिन होने पर अपने अपने क्षेत्र के नगरपालिका, ग्राम पंचायत अथवा राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अन्य स्थानीय प्राधिकरण के पास पंजीकरण करवाना होगा। 
  •  ऑनलाइन जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु आपको crsorgi.gov.in वेब पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। 
  • एक यूजर आईडी से केवल एक बार एक हीं जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकेगा। 
  • यदि जुड़वाँ बच्चे अथवा एक से ज्यादा जन्म /मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना हो तो आपको उतने हीं बार वेब पोर्टल पर पंजीकरण करके यूजर आईडी प्राप्त करना होगा।


जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ke liye Dstavez

  • जन्म के प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए घोषणा पत्र फॉर्म में निर्धारित मानदंड के अनुसार माता -पिता द्वारा भरना होगा। 
  • निवास प्रमाण पात्र हेतु वोटर आईडी कार्ड /बिजली का बिल /राशन कार्ड /पासपोर्ट /आधार कार्ड में से किसी भी एक का फोटोकॉपी स्वयं प्रमाणित करके देना होगा। 
  • मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए परिवार के सदस्य द्वारा घोषणा पत्र निर्धारित मानदंड के अनुसार भरकर देना होगा।
  • परिवार के सदस्य द्वारा स्वयं प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र हेतु वोटर आईडी कार्ड /बिजली का बिल /राशन कार्ड /पासपोर्ट /आधार कार्ड में से किसी भी एक का फोटोकॉपी देना होगा। 


जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  Online Birth/Death Certificate ke Aavedan ki Prakriya
 

  • जन्म /मृत्यु  प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए  पंजीकरण हेतु crsorgi.gov.in वेब पोर्टल के लिंक पर क्लिक करिए। 
  • इस पेज में सभी सूचनाएं भरने के बाद  के बाद Register विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन फॉर्म को भरना होगा। 
  • फिर  एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरते  वक्त फॉर्म के नीचे डिस्प्ले हो रहे रजिस्ट्रार के कार्यालय के एड्रेस पर  फॉर्म का प्रिंटआउट  निकाल कर आवश्यक दस्तावेज़ के साथ संलग्न करके स्वयं जाकर जमा करना होगा।
  • इसके  बाद आवेदक के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी (जो पंजीकरण फॉर्म में लिखा होगा) पर आवेदन स्वीकार होने तथा एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर  का मेसेज प्राप्त होगा। 
  • इस एप्लीकेशन रेफ़रन्स नंबर का प्रयोग करके आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  •  वेब पोर्टल पर लॉग इन  करके  एप्लीकेशन रेफ़रन्स नंबर के विकल्प में नंबर लिखने के बाद आप के द्वारा आवेदन किये हुए जन्म अथवा मृत्यु के प्रमाण को प्रिंटर से प्रिंट करके निकाल सकेंगे।  

जन्म प्रमाण पत्र हेतु घोषणा पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

मृत्यु प्रमाण  पत्र हेतु घोषणा पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

इम्प्लोयी पेंशन स्कीम के लाभ 

नेशनल पेंशन योजना के नए नियम 

छत्तीसगढ़ ज्ञान प्रोत्साहन योजना 

Leave a Reply