अल्पसंख्यकों के लिए पढ़ो परदेश योजना Padho Pardesh Scheme

Padho Pardesh Yojana,Padho Pardesh Scheme kya hai, Alpsankhyako ke liye padho pardesh yoja,na,Padho Pardesh scheme for Minorties,Padho Pardesh yojana ke liye apply kaise kare, Pado paresh yoajan in hinid, muslim schemes, modi ji videsh yojana, muslim videsh siksha yojana, new govt schemes, modi yojana, sarkari yojana, loan yojana, pradhanmantri new yojana,latest government schemes, sarkari schemes, poor governmetn schemes, farmers yojana, kisan yojana, mahila yojana, सभी सरकारी योजना, सरकारी योजना , मोदी ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री योजनाए , सारी सरकारी योजनाए , मुख्यमंत्री योजना , गरीब योजना !

Table Of Content

अल्पसंख्यकों के लिए पढ़ो परदेश योजना  Padho Pardesh Scheme 

अब अल्पसंख्यक गरीब मगर मेधावी छात्रों के विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के अरमानों के पंख में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पढ़ो परदेश योजना ने उड़ान भरने का हौसला भर दिया है। अल्पसंख्यकों के लिए पढो परदेश योजना ( Pado Pardesh Yojana)  का शुभारम्भ केंद्र की वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नक्वी द्वारा 2013-14 में किया गया। योजना के अंतर्गत सरकार छात्रों द्वारा लिए गए ॠण के ब्याज दर पर 100% सब्सिडी देगी।

योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता (Eligibility criteria)

  • इस योजना के तहत ॠण हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को अल्पसंख्यक समुदाय जैसे (मुस्लिम, सिक्ख ,जैन ,ईसाई,पारसी,बौद्ध) से सम्बंधित होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुमोदित पाठ्यक्रम Phil, Ph.d, MBA, PG Diploma तथा इस श्रेणी के अन्य कोर्स में दाखिला लेने पर हीं सरकार द्वारा ॠण के ब्याज दर पर सब्सिडी मान्य होगी।
  • छात्र द्वारा विदेश के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए दाखिला लिया गया हो।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के वे छात्र जिनके परिवार की सालाना आय 6 लाख रूपए है वे ही इस योजना के अंतरर्गत ॠण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नामित बैंक द्वारा ही ॠण लेने पर योजना के नियम लागू होंगे।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा केवल 20 लाख तक के लिए गए ॠण पर हीं योजना के तहत ब्याज दर पर सब्सिडी मान्य हगी।
  • छात्र जो इस योजना के तहत विदेशों में पढ़ाई हेतु ॠण के लिए आवेदन करना चाहता है,उन्हें क़ानूनी तौर पर भारत का नागरिक होना चाहिए।

पढ़ो परदेश योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Necessary Documents for this Scheme)

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • एडमिशन और कोर्स से सम्बंधित पेपर्स
  • आय प्रमाण पत्र
  • अल्पसंख्यक प्रमाण पात्र
  • बैंक खाते का विवरण

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

इस योजना हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया (Application Process Of Padho Pardesh Scheme)

  • पढ़ो परदेश योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए आपको को विदेश के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के एडमिशन के पेपर्स के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) से अनुमोदित किसी भी बैंक से ऋण के संबंध में संपर्क करना होगा।
  • इसके बाद बैंकर आपको शिक्षा ऋण के लिए फॉर्म भरने के लिए देगा, आपको फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरने के बाद उसके साथ आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) संलग्न करके बैंक में जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात बैंक द्वारा आपके फॉर्म को बैंक हेडक्वार्टर भेजा जायेगा,फिर वहां से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय (Minorties Welfare Department ) को भेजा जायेगा। तत्पश्चात आपके ऋण अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी होगी।

अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार की बेहतरीन योजना है : प्रधानमंत्री नयी मंजिल योजना का विस्तृत विवरण हिन्दी में पढ़ने के लिए  Click Here

इस योजना के  तहत ॠण लेने हेतु  मान्यता प्राप्त बैंक(Name of the Bank under this Scheme)

भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA) अथवा किसी कोपरेटिव बैंक (Co-oprative bank), प्राइवेट बैंक (Private bank),पब्लिक सेक्टर बैंक (Public Sector Bank) आदि जो कि भारतीय बैंक एसोसियेशन से जुड़ें हों। ऐसे बैंक ही इस योजना के तहत ॠण उपलब्ध करने के लिए मान्य हैं।

पढ़ो परदेश योजना के तहत ऋण के नियम (Rules Of Loan Under The scheme Padho Pardesh)

  • इस योजना के तहत केवल 20 लाख रूपए तक के ऋण का अनुमोदन (loan approved) होगा।
  • छात्र को कोर्स समाप्त होने के बाद से 1साल और 6 महीने की अवधि तक ऋण न जमा करने की छूट दी जाएगी। इसके बाद ऋण की राशि का किश्त बैंक को ब्याज सहित देना होगा ।

अल्पसंख्यकों के लिए पढ़ो परदेश योजना की अधिक जाPनकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए :

     Alpsankhyako ke liye Padho Pardesh yojana

For more information about this scheme click here

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –

  1. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  2. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  3. प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
  4. अटल पेंशन योजना
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
  6. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
  7. प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
  8. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
  9. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
  11. मुद्रा योजना क्या हे जाने |
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
  13. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

यदि आप लोगो को इस योजना से रिलेटेड कोई भी डाउट हो या जानकारी लेना हो तो निचे कमेंट कीजिये हमारी टीम आपके हर सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने कीकोशिश करेगी ! आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़ सकते हे – जहा पर हम लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी और अपडेट देते हे –

       

Leave a Reply