Telangana: Aasara Pension Yojana तेलंगाना आसरा पेंशन योजना

Telangana Aasara Pension Yojana List 2019, Telangana: Aasara Pension Yojana ,तेलंगाना आसरा पेंशन योजना, Aasara Pension Yojana, तेलंगाना आसरा पेंशन योजना का उद्देश्य, Aasara Pension Yojana ki Amount, Aasara Pension Yojana ki Patrta, Aasara Pension Yojana ke Documents, Aasara Pension Yojana Registration

Table Of Content

Telangana: Aasara Pension Yojana तेलंगाना आसरा पेंशन योजना

तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा आसरा पेंशन योजना को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वृद्ध, विधवा, निराश्रित, एड्स रोगी, बुनकर एवं जनजातीय वर्ग के जरुरतमंदों की दैनिक न्यूनतम आवश्यकता पूर्ण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा 65 वर्ष के स्थान पर 57 वर्ष कर निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त पात्र वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन की राशि को रूपए 200 से बढ़ाकर रूपए 1,000 एवं दिव्यांग पात्र नागरिकों की पेंशन राशि को बढ़ाकर रूपए 1,500 कर दिया गया है। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Telangana: Aasara Pension Yojana ka Uddeshya तेलंगाना आसरा पेंशन योजना का उद्देश्य

आसारा पेंशन योजना योजना का उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, जनजातीय वर्ग, एड्स पीड़ितों एवं दिव्यान्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रादान करना है। इसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर द्वारा सभी वर्गों के पात्र नागरिकों की पेंशन की राशि में वृद्धि करने के साथ हीं आयु सीमा को भी घटा दिया है। आसारा पेंशन योजना से राज्य के 24.21 लाख पात्र नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।

Aasara Pension Yojana ki Amount तेलंगाना आसरा पेंशन योजना की राशि

योजना के तहत लाभान्वित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ी हुई पेंशन की राशि निम्नलिखित हैं :

नागरिकों की श्रेणी पूर्व निर्धारित पेंशन की राशि
(रूपए)
पेंशन की राशि में प्रस्तावित वृद्धि
(रूपए)
बुनकर 1,000 2,016
दिव्यांग 1,500 3,016
एड्स पीड़ित 1,000 2,016
वरिष्ठ नागरिक 1,000 2,016
विधवा 1,000 2,016
टोडी टैपर 1,000 2,016

Aasara Pension Yojana ki Patrta तेलंगाना आसरा पेंशन योजना की पात्रता

आसरा पेंशन का लाभ तेलंगाना राज्य के निवासी योजना की पात्रता की योग्यता रखने वाले परिवार के किसी एक सदस्य को हीं प्राप्त होगा। योजना की पात्रता का मापदंड निम्नलिखित है :

  • आर्थिक रूप से कमजोर एवं जनजातीय वर्ग के वरिष्ठ नागरिक नागरिकों की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • तेलंगाना राज्य के किसानों के पास असिंचित भूमि 7.5 एकड़ से अधिक एवं सिंचित भूमि 3 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहीये।
  • ग्रामीण क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ नागरिको के परिवार की आय रूपए 1.5 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनो चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के परिवार की आय रूपए 2 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कुली, रिक्शा चालक, फल -फूल विक्रेता, रैगपिकर्स , सँपेरे, मदारी, मोची आदि दैनिक कमाई से जीवनयापन करने वाले परिवारों के वरिष्ठ नागरिक पात्र होंगे।
  • ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के बेघर झोपड़ी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक पेंशन के पात्र होंगे।
  • राज्य की जनजातीय समूह एवं आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग की विधवा महिलाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • विधवा महिलाओं के परिवार में कोई सदस्य आजीविका हेतु कमाने योग्य न हो।
  • राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के जनजातीय समूह तथा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले दिव्यांग आसरा पेंशन योजना के पात्र होंगे।
  • पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए सुनने में अक्षम दिव्यांगता का प्रतिशत न्यूनतम 51% एवं अन्य मामले में न्यूनतम 40% दिव्यंगता अनिवार्य है ।
  • राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जनजातीय समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे आय वर्ग के बुनकरों की आयु 50 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • टोडी टैपर सहकारी संस्था में पंजीकृत सदस्य की आयु 50 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य के फायलेरिया रोग से पीड़ित किसी भी आयु वर्ग के नागरिक आसरा पेंशन के पात्र होंगे।
  • राज्य के एड्स रोगी नागरिकोण के लिए पात्रता की कोई आयु सीमा नहीं है।
  • राज्य के बीड़ी वर्कर्स की आयु 50 वर्ष से अदिक होनी चाहिए।
  • स्वतंत्रता सेनानी , विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वरिष्ठ नागरिक पेंशन आदि के समान अन्य प्रकार के किसी पेंशन योजना का लाभ उठा रहे नागरिक आसरा पेंशन योजना के तहत लाभ के पात्र नहीं होंगे।
  • योजना की पात्रता के लिए जन्म 1953 -1961 के मध्य होना चाहिए।
  • आयकर रिटर्न भरने वाले नागरिक आसरा पेंशन योजना के पात्र नहीं माने जायेगे।

Aasara Pension Yojana ke Documents तेलंगाना आसरा पेंशन योजना के लिए दस्तावेज़

  • तेलंगाना राज्य के निवासी होने का प्रमाण पत्र।
  • टोडी टैपर्स समुदाय के सहकारी संस्था से पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र।
  • बुनकर समुदाय के नागरिकों के लिए बुनकर सहकारी सिमिति से पजीकृत होने का प्रमाण पत्र।
  • SARDAREM प्रमाण पत्र दिव्यंग नागरिकों के लिए , सुनने में सक्षम न होने पर 51% दिव्यन्गता का प्रमाण पत्र।
  • विधवा होने के मामले में पूर्व पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है इसके आधार पर हीं योजना में आयु की प्रमाणिकता मानी जायेगी।
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • बैंक अकाउंट का विवरण के तौर पर बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।


Aasara Pension Yojana Registration तेलंगाना आसरा पेंशन योजना पंजीकरण

  • योजना के लाभ हेतु राज्य के म्युनिसिपल कारपोरेशन वेबपोर्टल से पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • आवेदन /पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सभी सूचनाये भर कर फोटो एवं आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा।
  • भरे हुए आवेदन /पंजीकरण फॉर्म को ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ग्राम पंचायत सचिव अथवा ग्राम राजस्व अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बिल कलेक्टर के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • योजना का पंजीकरण फॉर्म अपने निकट के मीसेवा केंद्र से भी प्रात किया जा सकता है।
  • योजना में आवेदन किये गए ग्रामीण नागरिको की पात्रता वीआरओ एवं शहरी क्षेत्र के नागरिको की पात्रता बिल कलेक्टर चयन करने के बाद पात्र नागरिको की सूचि तैयार की जायेगी।
  • योजना के पात्र नागरिको की सूचि आसरा वेबपोर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी।

Telangana Aasara Pension Yojana List 2019 तेलंगाना आसरा पेंशन योजना सूचि 2019

  • आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए Aasara Pension वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में quick search विकल्प के अंतर्गत पेंशनर्स डिटेल विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में अपनी डिटेल भरने के बाद search विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आसरा पेंशन की लाभार्थी सूचि खुल कर आ जायेगी अपना नाम आप जाँच सकेंगे।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

पेटीएम एप से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान

टैन क्या है? टैन के लिए ऑनलाइन आवेदन

इनकम टैक्स के नए नियम-2018-19

Leave a Reply