Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना-Ke Bare Me Puri Jankari Jane Hindi Me |

Table Of Content

क्या है ? वय वंदना योजना इसके बारे में में जाने

प्रधानमंत्री जी ने वय वंदना योजना लागु की है ( vaya Vandna Yojna ) जिसके जो के सिटीजन लोगो के लिए क्ले गई है |  भारत सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) नाम से एक नई पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसे 2017-18 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वापसी की गारंटी दर के साथ लॉन्च किया गया। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको इसके बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत प्राप्‍त होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

  • यह योजना 10 साल के लिए 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष मासिक देय (8.30 प्रतिशत प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्‍य) का निश्चित रिटर्न  सुनिश्चित कराती है।
  • योजना की खरीदारी के समय पेंशन द्वारा चुनी गई मासिक/तिमाही/अर्द्ध-वार्षिक/वार्षिक आवृत्ति के अनुसार 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान हर अवधि के अंत में पेंशन देय है।
  • इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है।
  • 10 साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्‍य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।
  • तीन पॉलिसी वर्ष (नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए) के अंत में क्रय मूल्‍य के 75% तक ऋण लेने की अनुमति दी जाएगी। ऋण के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया जाएगा और ऋण की वसूली दावा प्रक्रिया से की जाएगी।
  • इस योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर/टर्मिनल बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समयपूर्व निकासी के मामले में योजना क्रय मूल्य की 98% राशि वापस की जाएगी।
  • 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा।
Read More :Mission Indradhanush -मिशन इंद्रधनुष-Ki Puri Jankari Jane Hindi Me |

 

Pradhan-Mantri-Vaya-Vandana-Yojana (1)

 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना जाने 

• प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (2014) की तरह ही है जिसे साल 2014-15 में लॉन्च किया गया था। इस स्कीम को सबसे पहले यूनियन बजट 2003-04 (अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल) के दौरान लॉन्च किया गया था।
• 2.66 लाख रुपये का एकमुश्त प्रीमियम भुगतान करने पर आपको 2,000 रुपये की आजीवन मासिक पेंशन मिलेगी और इस पर 9% का एश्योर्ड रिटर्न मिलेगा।
• वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) को साल 2014-15 के दौरान रिलॉन्च किया गया और वह लोग जो 60 वर्ष की उम्र के थे वो इस पेंशन योजना में निवेश करने के पात्र थे। इस स्कीम के तहत 6,66,665 रुपए की एकमुश्त रकम देने पर आपको मासिक आधार पर 5000 रुपए की पेंशन दिए जाने का प्रावधान था।

स्कीम के प्रीमियम और पेंशन डिटेल:

  1. • इस पेंशन की अधिकतम सीमा पूरे परिवार के लिए है। यानी पीएमवीवीए पॉलिसी के तहत किसी परिवार को जारी की गई पेंशन की कुल राशि अधिकतम पेंशन सीमा से अधिक नहीं होगी। इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, उसके पति/पत्नी और आश्रितों को शामिल किया जाएग
  2. • इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है।
  3. •पॉलिसीहोल्डर (बीमाधारक) मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर इसका चयन कर सकता है।
  4. • इस पर मिलने वाला एश्योर्ड रिटर्न 8 फीसद होता है।
  5. • अगर किसी कारणवश पेंशनभोगी (पॉलिसीहोल्डर) की मृत्यु हो जाती है तो, भुगतान किए गए प्रीमियम (खरीद मूल्य) पेंशनभोगी के नामित/ कानूनी उत्तराधिकारी को वापस कर दिए जाएंगे।
  6. • पेंशनर के हाथों में आने वाली पेंशन आय कर योग्य होगी। कर की दर उसकी आयकर स्लैब पर निर्भर करेगी।
  7. • लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के लिए एक्सक्लूसिव एडमिनिस्ट्रेटर होगा।
  8. • पेंशन पेमेंट ईसीएस और एनईएफटी के जरिए होगा।
  9. • यह योजना ‘सेवा कर’ छूट सूची में जोड़ दी गई है।
और पढ़े : Soil Health Card – मृदा स्वास्थ्य कार्ड Ke Bare Me Jane Puri Jankari Hindi Me

LIC-Varishtha-Pension-Bima-Yojana

और अधिक जानकारी के लिए यहा पढ़े

वय वंदना योजना के बारे और उसके प्रीमियम और उसके रिफंड के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Lic की official वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है तो आप इस पर क्लिक कीजिये   licindia.in

योजना के फायदे:

पेंशन का भुगतान-

जो भी व्यक्ति इस योजना में आवेदन करता है उसको पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशन मिलेगी। उदाहरण के लिए, अगर आप एक महीने की पॉलिसी की तारीख के बाद मासिक पेंशन मोड का चुनाव करते हैं तो आपको अगले महीने से ही पेंशन मिलना शुरु हो जाएगी।

योजना के अंतर्गत डेथ बेनिफिट-

पॉलिसी टर्म (10 साल) के दौरान पेंशनर की मौत होने पर, जिसको भी आप अपनी प्रॉपर्टी का नॉमिनी घोसित करते हो उसी को पर्चेज प्राइज वापस कर दिया जाएगा।

मैच्योरिटी बेनिफिट-

पॉलिसी अवधि के अंति तक पेंशनर के गुजर-बसर के लिए पेंशन के खरीद मूल्य और अंतिम किस्त का भुगतान पेंशनभोगी को दिया जाएगा |

इस योजना को आप pdf के दुवारा भी समझ सकते है |

इसके लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये : वय वंदना योजना के pdf

इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –

  1. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  2. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  3. प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
  4. अटल पेंशन योजना
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
  6. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
  7. प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
  8. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
  9. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
  11. मुद्रा योजना क्या हे जाने |
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
  13. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |
  14. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में जाने |
  15. मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के बारे में जाने |
  16. मिशन इंद्रधनुष के बारे में जाने |

 

 

 

 

Leave a Reply