Ladli Lakshmi Yojana Complete Detail in Hindi – लाड़ली लक्ष्मी योजना Ki Poori Jankari

Table Of Content

(Ladli Laksmi Yojna ) लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन – कीजिए और अपनी बेटी का जीवन सुरक्षित कीजिये |

आज देशभर में लड़कियों का घटता लिंगानुपात सरकार और समाज के लिए चिंता का विषय है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजन (Ladli Lakshmi Yojna) की शुरुआत की गई । इस समस्या का सबसे बड़ा कारण है बालिका जन्म के प्रति देशभर में नकारत्मक सोच को बढ़ता हुआ देख कर। जरूरत थी ऐसी योजना कि जो इस घटते लिंगानुपात को समाज में एक सकारत्मक सोच में बदल दे और यह अब( Ladli Lakshmi Yojna) के माध्यम से बदलता हुआ नजर आ रहा है| मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार,लाने के लिए बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य स्थिति में सुधार और उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला को ध्यान में रखते हुए और उनके सफल जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojna ) लागू की। इस योजना के सफल होते देखते हुए देश के अन्य राज्यों ने भी ऐसी योजनाएं लागू कीं जिससे देश की बालिकाएं आगे बाद सके तथा अपने जीवन को बेहतर बना सके और आगे बढ़ सके ।

ladli-laxmi-yojana-lk-advani1.jpg

कौन ले सकता है ( Ladli Lakshmi Yojna) योजना का लाभ ओर कोन इसकी पात्रता में आता है जाने |

  1.  जिस बालिका के माता- पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों तथा आयकर दाता न मतलब सरकार को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देते
  2.  द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो |
  3.  सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1- 4-2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा
    हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिल सकेगा |
  4.  जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं, तब दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
  5.  यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
  6. अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है |
    अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है तो भी आप तीनों बच्चियों का लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते है तथा उन तीनो लड़कियों का जीवन सफल बना सकते है |
    Read More:  Pradanmantri Fasal Surksha Bima Yojna | प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना की पूरी जानकारी जाने हिंदी में |

Madhya-Pradesh-Ladli-Laxmi-Yojna1

(Ladli Lakshmi Yojna)लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूवात कब की गई थी|

मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाने के लिए और , लिंग अनुपात में सुधारलाने के लिए तथा बालिकाओं का शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला को मजबूत रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने दिनाॅक 01.04.2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई । ..

किस प्रकार आप आवेदन प्रक्रिया कर सकते है |

  1. लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए अपने गांव- मोहल्ले के आंगनवाडी केंद्र में संपर्क कर आपको      आवेदन करना होगा
  2.  आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होंगे |
  3.  अनाथ बालिका की दशा में संबंधित अनाथालय या संरक्षण गृह के अधीक्षक द्वारा बालिका के अनाथालय में |प्रवेश के 1 वर्ष के अंदर बालिका की आयु 6 वर्ष होने के पूर्व संबंधित अधिकारी को आवेदन करना होगा |
  4.  आवश्यक दस्तावेजों के साथ किसी भी इंटरनेट कैफे से भी ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |
और पढ़े:मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें | Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana In Hindi

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन एवं पंजीकरण कहा पर करे |

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकते है । (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। उसके बाद ही आपके प्रकरण को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।) प्रकरण स्वीकृति के बाद बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18,000/- रुपये का प्रमाण पत्र कन्या के नाम से जारी किया जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना(Ladli Lakshmi Yojna) के अंतर्गत आपको राशि किस प्रकार प्रदान की जाएगी इस बारे में जाने |

  1. (Ladli Lakshmi Yojna) लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक 6-6 हजार रूपए मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें
  2. लाड़ली लक्ष्मी योजना की कुल राशि 30000 रूपए बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें।
  3. बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 रूपए दिए जाएगे |
  4. इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।
  5. इस योजना का अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी, किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु केपहले नहीं होना चाहिए अगर आप इससे पहले बालिका का विवाह करते है तो आप इस योजना का बाकि बचा हुआ पैसा नहीं ले पाएगे हुआ हो।

या आप इस वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते

हैhttp://:http://www.ladlilaxmi.com/Sharad_Surabhi_Ladli/Public_Application_Ladlilaxmi_Yojna_Form.aspx

आप अधिक जानकारी के लिए इस पते पर सम्पर्क कर सकते है

महिला सशक्तिकरण
ब्लाक-२, चतुर्थ तल पर्यावास भवन,भोपाल – 462011
फोन :0755-2550917
फैक्स :0755-2550917
लाड़ली लक्ष्मी हेल्प लाइन नंबर : 07879804079
ईमेल:ladlihelp@gmail.com

इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –

  1. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  2. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  3. प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
  4. अटल पेंशन योजना
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
  6. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
  7. प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
  8. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
  9. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
  11. मुद्रा योजना क्या हे जाने |
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
  13. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

यदि आप लोगो को इस योजना से रिलेटेड कोई भी डाउट हो या जानकारी लेना हो तो निचे कमेंट कीजिये हमारी टीम आपके हर सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने कीकोशिश करेगी ! आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़ सकते हे – जहा पर हम लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी और अपडेट देते हे –

       

Leave a Reply