ICICI Securities ki Franchisee se kamane ka avsar आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर

ICICI Securities ki Franchisee se kaise hogi kamai, ICICI Securities ki Franchisee se kamane ka avsar, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी, ICICI Securities ki Franchisee ke liye Patrta, ICICI Securities ki Franchisee ke liye Investment, ICICI Securities ki Franchisee

Table Of Content

ICICI Securities ki Franchisee se kamane ka avsar आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर

यदि आप रूपए 2-5 लाख के इन्वेस्टमेंट से बिजनेस शुरू करके बिना किसी घाटे की चिंता किये प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो किसी भी नामी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस करना सबसे सुरक्षित और बेहर विकल्प है। आज सभी छोटी बड़ी नामी कंपनियां फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर प्रदान करती हैं। कई बैंक भी अपनी फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचने के लिए बिजनेस पार्टनर बनने का यानि फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर प्रदान कर रहीं हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक की फ्रेंचाइजी लेकर कमाने की जानकारी शेयर करेंगे।

ICICI Securities ki Franchisee ke liye Patrta आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के लिए पात्रता

  • फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको फाइनेंसियल मार्किट बांड, सभी प्राकार के ऋण ,शेयर मार्किट आदि की जानकारी होनी चाहिए।


ICICI Securities ki Franchisee ke liye Investment आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी के लिए निवेश

  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी के लिए आपको रूपए 1 लाख देना होगा।
  • इसके बाद ऑफिस मेन्टेनेन्स कंप्यूटर ,फर्नीचर आदि के कुल खर्चे को मिलाकर रूपए 2 लाख से 3 लाख तक का खर्च आ जायेगा।
  • आपके पास 200 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर की जगह ऑफिस खोलने के लिए होना आवश्यक है।

ICICI Securities Degi Business Training आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज देगी बिजनेस की ट्रेनिंग

फ्रेंचाइजी देने के बाद बैंक की और से आपको बिजनेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के अंतर्गत प्रोडक्ट्स को बेचने की जानकारी, सिस्‍टम एवं कॉम्प्लायंस ट्रेनिंग आदि।

इसके अतिरिक्त बैंक की तरफ से आपको बिजनेस की मार्केटिंग में भी सहयोग किया जाएगा। जैसे- कंपनी के नाम का बैनर, पोस्टर , कैनोपी , बिजनेस कार्ड आदि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की ओर से दिया जायेगा।

ICICI Securities ki Franchisee se kaise hogi kamai आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी से कैसे होगी कमाई

आपको आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निम्नलिखित प्रोडक्ट बेचना होगा :

  • कॉर्पोरेट एवं सरकारी बांड
  • आईपीओ
  • म्यूच्यूअल फंड
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड्स
  • डेरिवेटिव्स
  • इक्विटी आदि

इन फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेचने के अतिरिक्त आप बैंक की तरफ से होम लोन, बिजनेस लोन , एजुकेशन लोन आदि कस्टमर को उपलब्ध करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहकों का बैंक अकाउंट , फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट आदि खोलवा सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक की इन सभी सेवाओं को जितने अधिक लोगो तक आप पहुँचायेंगे। उसके बदले में आपको एग्रीमेंट के अनुसार निर्धारित कमीशन प्राप्त होगा। यही आपकी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के फ्रेंचाइजी से कमाई गयी प्रॉफिट होगी।

चूँकि आईसीआईसीआई बैंक की फाइनेंसियल मार्किट में अच्छी साख है। इसलिए लोग इसके प्रोडक्ट में निवेश करने को आसानी से तैयार हो जायेंगे। आजकल सरकार रोज़गार ऋण , शिक्षा ऋण , होम लोन आदि की कई योजनाये शुरू कर रही है। जिसके लिए लोग फाइनेंसियल मार्किट में निवेश ज्यादा कर रहे है। एक अनुमान के अनुसार आप इस फ्रेंचाइजी से मासिक रूपए 50 हज़ार तक आसानी से कमा सकेंगे।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया 

केंद्र सरकार की वरुण मित्र योजना

ओडिशा के किसानो के लिए कालिया योजना

 

Leave a Reply