Haryana 50 Cows Dairy Scheme हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना

Haryana 50 Cows Dairy Scheme ke Labh, Haryana 50 Cows Dairy Scheme,50 गाय डेयरी योजना,50 Cows Dairy Scheme kya hai, Haryana 50 Cows Dairy Scheme mein Loan ke liye Document

Table Of Content

Haryana 50 Cows Dairy Scheme हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से 50 गाय डेयरी योजना को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना का संचालन राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत आधुनिक डेयरी की स्थापना करने पर किसानों को ब्याज रहित ऋण की सुविधा प्रदान की जायेगी। आधुनिक डेयरी में गाय के दूध निकालने, गोबर की साफ़ -सफाई किये जाने के लिए आधुनिक तरीके अपनाए जायेंगे। आईये जाने योजना की पूरी जानकारी।

50 Cows Dairy Scheme kya hai 50 गाय डेयरी योजना क्या है

  • प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि हेतु नए साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 50 गायों की आधुनिक डेयरी खोलने के लिए बैंक से लिए जाने वाले ऋण का ब्याज सरकार चुकाएगी।
  • भारत सरकार द्वारा संगठित नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के आंकलन के अनुसार एक गाय की कीमत रूपए 60,000 आंकी गयी है। इस हिसाब से 50 गायों के लिए एक व्यक्ति को योजना के तहत रूपए 3 लाख का ऋण मिलेगा। जिसपर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
  • गायों के अतिरिक्त डेयरी की आधारभूत संरचना के लिए भी योजना के तहत ऋण प्राप्त किया जा सकेगा।
  • यदि कोई किसान भाई 5 गायों से युक्त डेयरी खोलना चाहते हैं। तो योजना के तहत गाय की कीमत के 50% ऋण का ब्याज राज्य सरकार चुकाएगी एवं शेष 50% किसान को बैंक द्वारा निर्धारित आसान किस्तों में चुकाना होगा।

Haryana 50 Cows Dairy Scheme mein Loan ke liye Document हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना के लिए दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण पत्र
  • 50 गायों से युक्त डेयरी खोलने की योजना का प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • 5 गायों से युक्त डेयरी खोलने की दशा में गायों की कीमत का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Haryana 50 Cows Dairy Scheme ke Labh हरियाणा 50 गाय डेयरी योजना के लाभ

  • योजना के तहत ऋण लेकर किसान बड़े पैमाने पर डेयरी खोलने में सक्षम हो पायेंगे।
  • इस योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी 5 गायों से युक्त डेयरी खोल सकेंगे।
  • हरियाणा सरकार की इस योजना से प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ हीं दूध, दही, घी, मक्खन एवं पनीर भी शुद्ध एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम क्वालिटी में उपलब्ध होगी।
  • किसानों के पास आय के लिए फसलों पर निर्भरता के अतिरिक्त डेयरी उधोग का भी विकल्प होगा।
  • अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा फायर फाइटिंग योजना

हरियाणा डा. श्यामा प्रसाद दुर्घटना सहायता योजना

बिहार नियोजन (रोज़गार) मेला-2019

Leave a Reply