इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप डीलरशिप के आवेदन की जानकारी Apply For IOCL Petrol Pump Dealership

  IOCL पेट्रोल पम्प के डीलरशिप के लिए आवेदन , Petrol Pump Dealership, Apply For IOCL Petrol Pump Dealership,IOCL Petrol Pump Dealership Ke liye Sharten,RO ke liye Estimated Working Capital,IOCL Petrol Pump Dealership Ke liye Documents,IOCL Dealership ki Patrt

Table Of Content

इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप डीलरशिप के आवेदन की जानकारी Apply For IOCL Petrol Pump Dealership

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी तेल की कंपनी है इसके पुरे देश में 27 हज़ार  रिटेल पेट्रोल पम्प हैं। कंपनी द्वारा अपने रिटेल आउटलेट की संख्या पुरे देश में 52 हज़ार करने के उद्देश्य से 25 हज़ार पेट्रोल पम्प डीलरशिप के आवेदन को आमंत्रित किये जाने की योजना का संचालन किया गया है। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि प्रत्येक प्रदेश में भिन्न-भिन्न है यदि आप भी इंडियन आयल कंपनी के डीलरशिप को लेने की योजना बना रहें हैं। तो आपको कंपनी द्वारा निर्धारित आवेदन तिथि के अन्दर हीं आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आइये जाने IOCL के पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

IOCL पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए शर्तें  
Petrol Pump Dealership Ke liye Sharten

  • स्टेट या नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 1200 वर्ग मीटर या 1600 वर्ग मीटर भूमि होनी चाहिए।
  • शहर में  खोलने के लिए कम से कम 800 वर्ग मीटर भूमि होना आवश्यक है।
  • भूमि आवेदक या आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम कानूनी तौर पर होनी चाहिए या लीज पर होनी चाहिए।
  • भूमि कृषि क्षेत्र से दूर होना आवश्यक है।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए चयनित जगह पर यातायात, बिजली और पानी की सुलभ स्थाई व्यवस्था होना आवश्यक है।
  • कंपनी आवेदन के नियमों एवं तिथि में कोई भी बदलाव करने के लिए स्वतन्त्र होगी यदि किसी भी नियम में कोई बदलाव किया जाता है तो इसके लिए अंग्रेजी समाचार पत्र में छपे विज्ञापन को सही माना जाएगा। 

रिटेल आउटलेट के लिए अनुमानित कार्यशील पूंजी की आवश्यकता RO ke liye Estimated Working Capital

टाइप ऑफ़ साईट टाइप ऑफ़ आउटलेट रूपए लाख में 
डीलर की जमींन DC/लीज की जमीन CCरेगुलर 25
DC/CCरूरल 12

निर्धारित शुल्क 

 

   


टाइप ऑफ़ साईट 
टाइप ऑफ़ आउटलेट रूपए लाख में 
DCरेगुलर (शहरी )15
DCरूरल (गाँव) 5

सिक्यूरिटी डिपाजिट 

श्रेणी टाइप ऑफ़ ROरूपए लाख में 
ओपन रेगुलर 5
ओपन रूरल 4
OBCरेगुलर 4
OBCरूरल 3
SC/STरेगुलर 3
SC/STरूरल 2

IOCL पेट्रोल पम्प के डीलरशिप की पात्रता IOCL Dealership ki Patrta

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 60 वर्ष होना आवश्यक है। 
  • आवेदक का कम से कम 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। 
     

दस्तावेज़ Documents:

  • भूमि का दस्तावेज या लीज एग्रीमेंट सम्बंधित दस्तावेज़।
  • भूमि का नक्शा पास होने सम्बन्धी दस्तावेज़।
  • आवेदक के नाम पर जमीन  न होने की दशा में भूमि के मालिक का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आधार कार्ड।


IOCL पेट्रोल पम्प के डीलरशिप के लिए आवेदन  IOCL Dealership ke liye Aavedan 

  • इंडियन आयल पेट्रोल पंप के  डीलरशिप हेतु आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के समाचार पत्र के विज्ञानपन में छपे नियम एवं शर्तों तथा आवेदन की अंतिम तिथि के तक आवेदन करना होगा।
  • एक आवेदक प्रदेश में केवल एक जगह के लिए एक बार हीं आवेदन कर सकता है  
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पेट्रोल पम्प डीलर चयन लिंक  पर क्लिक करिए।। 
  • इस पेज पर दिए विकल्प  REGISTER NOW पर क्लिक करिए 
  • रजिस्टर करने के बाद आवेदन फॉर्म का शुल्क डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा जमा करिए 
  • अब वेब पोर्टल पंजीयन के  बाद  प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से पेट्रोल पम्प डीलरशिप चयन वेबसाइट पर लॉग इन करिए पेज का चित्र निम्न है
  •   
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें दिए विकल्पों को भरकर वेबपोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • इसके बाद निचे दिए फॉर्म के की तरह आवेदन फॉर्म को भरना होगा  चित्र देखिये।
  • आवेदन फॉर्म भरने की अधिक जानकारी के लिए IOCL.COM  पर क्लिक करिए। 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

उत्तर प्रदेश सरकार की प्रकाश है तो विकास है योजना

जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी 

ईम्प्लोयी पेंशन स्कीम के लाभ

Leave a Reply