Aadhar Card Mein Photo Update Karna आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना

AADHAR CARD MEIN PHOTO UPDATE Karvana, AADHAR CARD MEIN PHOTO UPDATE KI PRAKRIYA, आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना,
AADHAR CARD MEIN PHOTO BADALNA, AADHAR CARD MEIN PHOTO CHANGE

Table Of Content

Aadhar Card Mein Photo Update Karna आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना

इन्टरनेट से ऑनलाइन सभी सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एक डिजिटल आईडी प्रूफ के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें दर्ज जानकारी के आधार पर व्यक्ति विशेष की पहचान का डाटा डिजिटल रूप में सुरक्षित रहता है। जिसके आधार पर ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा लागू की गई जनहित सेवा का लाभ सभी नागरिको तक पहुँचाना सुविधाजनक तरीके से संभव हो पाता है।

सरकार द्वारा जारि की गई जनहित की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में यदि आपने गलती से आधार कार्ड में स्वयं से सम्बंधित कोई भी जानकारी अपने अन्य आईडी प्रूफ दस्तावेजो से भिन्न दर्ज करवा दी है। तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आपकी फोटो दस साल से अधिक पुरानी दर्ज है, तो हो सकता है कि आपके वर्तमान चेहरे से मैच न करे। जिससे आपको असुविधा का सामना करना पड़े। आपकी इन्ही समस्याओं के समाधान स्वरूप आज हम आपके साथ आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने की जानकारी शेयर करेंगे।

AADHAR CARD MEIN PHOTO UPDATE Karvana KI PRAKRIYA आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने की प्रक्रिया

  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए आपको अपने निकट के आधार केंद्र जाना होगा।
  • आधार सेण्टर में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको न्यूनतम रूपए 15 एवं अधिकतम रूपए 25 का शुल्क देना होगा।
  • आधार कार्ड में दूसरी फोटो अपडेट करने के लिए आपके पास अपना आधार नंबर होना आवश्यक है। क्योंकि आधार अपडेट फॉर्म में आधार नंबर लिखना होगा।
  • फिर अँगुलियों एवं आँखों की स्कैनिंग के बाद फोटो खींचा जाएगा।
  • इसके बाद आपकी फोटो अपडेट करने हेतु आपकी डिटेल्स आधार सेंटर के कार्यालय में भेजी जायेगी।
  • अब आपके द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर YOUR REQUEST NUMBER (URN) का मेसेज आएगा।
  • URN नंबर का प्रयोग करके आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट होने के स्टेटस को जाँच सकेंगे।
  • आप चाहे तो आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके घर से हीं भर कर आधार सेंटर में जमा कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए ऑनलाइन AADHAR CORRECTION FORM लिंक पर क्लिक करिए।
  • URN नम्बर की सहायता से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की स्थिति जाँचने के लिए लिंक पर क्लिक करिए ।
  • इस पेज आपको आधार नंबर एवं URN नंबर लिखने के बाद टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड लिखना होगा।
  • इसके बाद GET STATUS विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करना

आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करना

आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करना

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना

आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करना

आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया 

Leave a Reply