10th Pass Marksheet Par Loan kaise Prapt kare 10th पास मार्कशीट पर लोन कैसे प्राप्त करें

10th pass marksheet par loan, 10th pass marksheet par loan ke documens, 10th pass marksheet loan dene waale bank ke naam,10th pass marksheet loan Aavedan

मार्कशीट लोन pic

Table Of Content

10th Pass Marksheet Par Loan kaise Prapt kare 10th पास

मार्कशीट पर लोन कैसे प्राप्त करें

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को पारिवारिक या किसी व्यक्तिगत परेशानी की वजह से 10 वीं पास होने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने का अवसर न मिल पाने कारण उनके पास अब तक केवल मेहनत- मजदूरी करने का हीं विकल्प होता था। उनमें क़ाबलियत की कमी न होने के बावजूद धन के अभाव में स्वावलंभी बनने का कोई रास्ता नहीं होता था। किन्तु अब वो दिन गए जब किसी लोन लेने के लिए महीनों बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे।वो भी तब जबकि उनके पास गारेंटी के तौर पर रखने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड होता था। जिनके पास इन दोनों में से कुछ नहीं होता था वो तो लोन लेने का सपना भी नहीं देखते थे।

किन्तु आज समय बदल गया है। अब बिजनेस करने के लिए बिना गारेंटी दसवीं पास मार्कशीट पर लोन देने के लिए अनेक बैंक तैयार खड़े हैं। यदि आप भी बिजनेस के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं। तो आइये जाने 10 वीं पास मार्कशीट पर लोन प्राप्त करने की जानकारी।

10 वीं पास मार्कशीट पर लोन के लिए दस्तावेज़ (10th Pass Marksheet par Loan ke liye dstavez):

  • आवेदक के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पिछले तीन महीने का
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड /बिजली का बिल/आधार कार्ड  आदि में से कोई एक
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड / बैंक अकाउंट के पासबुक के पहले पेज की प्रतिलिपि (फोटोकॉपी) में से कोई एक
  • आवेदक का 10 वीं का मार्कशीट एवं पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • आवेदक के वार्षिक आय का प्रमाण पत्र

10वीं पास मार्कशीट पर लोन के लिए आवेदन (10th Pass Marksheet Par Loan ke Liye Aavedn):

  • इसके लिए आपको पहले अपने क्षेत्र के सभी बैंकों के द्वारा लोन की ब्याज दर, उनके लोन देने के नियम एवं शर्त, लोन की धनराशि आदि की पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • जानकारी के आधार पर किस बैंक अथवा फाइनेंसियल संस्था से लोन लेना आपके के लिए सुविधाजनक होगा। ये तय करना होगा।
  • इसके बाद उस बैंक में जाकर उनके द्वारा बताई गयी सारी लोन से सम्बंधित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इसके बाद आपकी योग्यता के आधार पर आपको लोन देने के अमाउंट का बैंक द्वारा निर्धारण किया जायेगा।

10 वीं पास मार्कशीट पर लोन दे रही बैंकों के नाम (10th Pass Marksheet Par loan dene wale Bank ke Naam):

  • एचडीएफसी बैंक- मार्कशीट लोन
  • मुथूट फाइनेंस- मार्कशीट लोन
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन
  • केनरा बैंक मार्कशीट लोन
  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
  • यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा मार्कशीट लोन
  • यूको बैंक मार्कशीट लोन
  • देना बैंक मार्कशीट लोन
  • एस बी आई बैंक मार्कशीट लोन
  • आईसीआईसीआई  बैंक मार्कशीट लोन
  • पीएनबी बैंक  मार्कशीट लोन
  • रिलायंस फाइनेंस मार्कशीट लोन
  • बजाज फाइनेंस  मार्कशीट लोन
  • महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply