10 crore ke malik banne ke liye Mutual fund SIP mein kariye Nivesh । 10 करोड़ के मालिक बनने के लिए म्युचुअल फण्ड एसआईपी में करिए निवेश

Scheme se sambandhit mukhya bindu, 10 Crore ke fund ke liye Nivesh ki jankari, Systematic Mutual Fund kya hai, 10 crore ke malik banne ke liye Mutual fund SIP mein kariye Nivesh

SIP MUTUAL फण्ड IMAGE

Table Of Content

10 crore ke malik banne ke liye Mutual fund SIP mein kariye Nivesh ।

10 करोड़ के मालिक बनने के लिए म्युचुअल फण्ड एसआईपी में करिए निवेश

हममें से ज्यादातर लोग शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते हैं। किन्तु शेयर बाज़ार में उतार -चढ़ाव के जोखिम के कारण पीछे हट जाते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड  की सुनियोजित निवेश योजना (SIP) एक ऐसा प्लान है जिसमें पैसा डूबने का जोखिम बहुत कम होता है। इसमें रूपए 15 हज़ार प्रति महीने 30 साल तक जमा करके 10 करोड़ रूपए का फण्ड इकट्टा किया जा सकता है। SIP अर्थात सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूच्यूअल फण्ड उन व्यक्तियों के लिए उपयोगी है जो एक साथ मोटी  रकम निवेश करके जोखिम उठाने में असमर्थ हैं। सुनियोजित निवेश योजना में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके निवेश पर शेयर मार्किट के तेजी और मंदी का असर नहीं पड़ता है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से SIP म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी।

सिस्टमेटिक म्यूच्यूअल फण्ड (SIP) क्या है (Systematic Mutual Fund kya hai) :

SIP म्यूच्यूअल फण्ड एक इक्विटी म्यूच्यूअल फंडों है। यह एक सुनियोजित वित्तीय निवेश की निति है। जिसमें क़िस्त के रूप में निर्धारित राशि एक योजना के तहत निवेश किया जाता है। इसमें निर्धारित किश्त को नियमित रूप से प्रति महीने एक निश्चित अवधि तक जमा करना होता है। हालाँकि कुछ फण्ड कंपनियाँ  मासिक किश्त के अतिरिक्त अर्धमासिक किश्त भी जमा करने की आजादी देतीं हैं। कुछ म्यूच्यूअल फंड कम्पनियों द्वारा टॉप अप एवं  स्मार्ट सुनियोजित निवेश योजना शुरू किया गया है। यह निवेश करने का सबसे बेहतर विकल्प है। जिसके द्वारा साल दर साल निवेश बढ़ाया जा सकता है। टॉपअप SIP के अंतर्गत दो विकल्प दिए गए हैं :

  1. फिक्स्ड टॉपअप  सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान :  इस विकल्प  के तहत निवेश की एक निश्चित राशि को बढ़ाया जा सकता है।
  2. वेरिएबल टॉपअप स्य्तेमटिक इन्वेस्टमेंट प्लान :  इस विकल्प के अनुसार निवेश की राशि की कोई निश्चित सीमा तय नहीं हैं।

10 करोड़ के फंड के लिए निवेश की जानकारी ( 10 Crore ke fund ke liye Nivesh ki jankari) :

Bankbazaar.com के अनुसार :

  • इसके लिए आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फंड सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना होगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक महिने रूपए 15 हज़ार का निवेश 30 वर्ष की अवधि तक नियमित रूप से करना होगा।
  • यदि आपके निवेश पर प्रत्येक वर्ष 15% का रिटर्न  प्राप्त होता है तो निश्चित रूप से आप 30 वर्ष बाद 10.50 करोड़ रूपए का फण्ड इकट्टा कर लेंगे।

नोट : इस योजना में  प्रति महीने रूपए 15 हज़ार निवेश करने पर 10 करोड़ की पूँजी 30 वर्षों में प्राप्त करना पूरी तरह से  15 % रिटर्न पर निर्भर करेगा।

 स्कीम से सम्बंधित मुख्य बिंदु (Scheme se sambandhit mukhya bindu) :

  • सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में 15% रिटर्न का अनुमान पिछले बारह महीने में इक्विटी फंडों के रिटर्न को देखते हुए लगाया गया है।
  • क्रिसिल एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 वर्षों में इक्विटी फंडों ने 10.45% औसत रिटर्न दिया है। जिसमें से बीते 5 वर्षों में 16.58% और पिछले 1 वर्ष 15.31% रिटर्न का रिकॉर्ड रहा है।
  • ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 2018 से केंद्र सरकार द्वारा इक्विटी म्यूच्यूअल फंड पर टैक्स लागू कर दिया गया है। इससे पहले इक्विटी म्यूच्यूअल फंड से प्राप्त रिटर्न टैक्स फ्री होता था।
  • यदि इक्विटी म्यूच्यूअल फंड की निवेश की राशि पर यदि वार्षिक रिटर्न 1 लाख रूपए से अधिक प्राप्त होगी तो उस पर आपको 10% टैक्स देना होगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

Leave a Reply