सीखो और कमाओ योजना की जानकारी Seekho Aur Kamao Scheme 2023

seekho aur kamao scheme,Alpsankhyako ke liye seekho aur kamao yojana, Padho Pardesh Yojana,Padho Pardesh Scheme kya hai, Alpsankhyako ke liye padho pardesh yoja,na,Padho Pardesh scheme for Minorties,Padho Pardesh yojana ke liye apply kaise kare, Pado paresh yoajan in hinid, muslim schemes!

Table Of Content

सीखो और कमाओ योजना की जानकारी हिन्दी में – Seekho Aur Kamao Scheme in Hindi

भारत के पास युवा जनसंपदा दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इस जन संपदा के मुख्यतः अल्पसंख्यक वर्ग में अशिक्षा, गरीबी के कारण पढ़ाई पूरी न कर पाना आदि कराणों से बेरोजगारी तथा कार्य कौशल की कमी होने के कारण देश की तरक्की में जनसंपदा का पूरा लाभ नहीं मिल पता है।

इसके मद्देनज़र वर्तमान केंद्रीय सरकार ने 12 वीं पंचवर्षीय योजना में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण हेतु अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 में, अल्पसंख्यक कौशल विकास योजना के अंतर्गत सीखो और कमाओ योजना का शुभारम्भ किया।

‘काम सीखने के बदले पैसे मिलने चाहिए’ – 
सीएम ने ये भी कहा कि 12वीं पास बच्चे, आइटीआई पास बच्चे, ग्रुजेएशन और पीजी उत्तीर्ण बच्चों को काम सिखाने के लिए योजना बनाई. जो बेरोजगारी भत्ते की बात करते हैं वो कभी देते नहीं है और बेरोजगारी भत्ता परमानेंट उपाय भी नहीं है. चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती वह अपने बच्चों को पंख देती है जिससे वह अनंत आसमान में ऊंची उड़ान भर सकें. यह योजना युवाओं को पंख देगी जिससे वह सफलता की ऊंची उड़ान भर सके. 700 अलग-अगल काम तय किए हैं जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठान काम सिखाएंगे.. सभी कामों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. पोर्टल पर एक तरफ वैकेंसी रहेंगी दूसरी तरफ प्रतिष्ठानों का नाम रहेगा. बच्चों को सूखे-सूखे काम नहीं सिखाया जाएगा, काम सीखने के बदले बच्चों को पैसे मिलने चाहिए.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

12वीं पास – 8 हजार प्रतिमाह
आईटीआई उत्तीर्ण – 8500 हजार प्रतिमाह
डिप्लोमा उत्तीर्ण  – 9000 हजार प्रतिमाह
ग्रेजुएशन या उच्च उत्तीर्ण – 10 हजार प्रतिमाह

किसे मिलेगा लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए – eKYCआवश्यक है, एमपी ऑनलाइन सेंटर पर होगी.

ईमेल और फोन नंबर दोनों सक्रिए हों, खाते से आधार कार्ड लिंक हो.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

eKYC के बाद समग्र आईडी पर लॉगिन करें.
लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर आगे बढ़ें.
समग्र आईडी पर समस्त जानकारी जांच लें. उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें.
ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाइड करें.
इसके बाद सम्बिट बटन पर क्लिक करने पर पंजीयन हो जाएगा.
पंजीकृत मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हितों पर शुरू किए गए महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना यानी कि Mp Seekho Kamao Yojana In Hindi की शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा विवरण नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। जहां से आप विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता 5वी / 8वीं / 10वीं / 12वीं / आईटीआई / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट
आयु सीमा 18 – 29
मूलनिवासी मध्य प्रदेश

 

Stipend –

योग्यता स्टाइपेंड
5वी से 12वीं पास युवाओं को 8000 /- रुपया प्रतिमाह
ITI पास करने वाले युवाओं को 8500 /- रुपया प्रतिमाह
डिप्लोमा धारको को 9000 /- रुपया प्रतिमाह
डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को 10000 /- रुपया प्रतिमाह

सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य(Objective of seekho aur kamao yojana)

  • बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अल्पसंख्यकों के बेरोज़गारी की दर में कमी लाना है।
  • बढ़ते हुए बाज़ार के मांग के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को कार्य कुशलता में सक्षम बनाना।
  • अल्पसंख्यकों के पारम्परिक कौशल को बढ़ावा देना और आधुनिक मशीनों का उपयोग कर उनके कार्य कुशलता व कार्य क्षमता में वृद्धि करना है तथा उनके द्वारा तैयार माल कों बाज़ार में बिकवाने की सुविधा प्रदान करना है।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं द्वारा प्राईमरी स्तर पर पढ़ाई छोड़ने वालों की संख्या में कमी लाना है।
  • अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर से मदरसों में शिक्षा प्राप्त करने वालों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार रोज़गारपरक प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित करना और उनका प्लेसमेंट देश के विभिन्न संस्थानों में सुनिश्चित करना।
  • देश की तरक्की में सहायक मानव संसाधन तैयार करना।

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

 सीखो और कमाओ योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता (Eligibility criteria)

  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षिण पाने की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के तहत प्रशिक्षु को अल्पसंख्यक समुदाय जैसे (मुस्लिम, सिक्ख ,जैन ,ईसाई,पारसी,बौद्ध) से सम्बंधित होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षिण पाने हेतु व्यक्ति का 5 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Process of Applying for learn And Earn Scheme)

इस योजना के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आप इस योजना के आधिकारिक(official) वेबसाइट  http://seekhoaurkamao-moma.gov.in/ को गूगल सर्च (google search) की सहायता खोलिए।
  • अब “नई उपयोगकर्ता पंजीकरण”( click on the right side on New User Registration) पर दाहिने ओर क्लिक करें “आगे बढ़ें” (Proceed)
  • आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें (Official website per khud ko रजिस्टर kre)।
  • आपको यूजर्स आईडी और पासवर्ड मिलेगा (aapko user id aur password milega)।
  • उस यूजर्स आईडी और पासवर्ड की मद्द से वेबसाइट पर लॉग इन (login) करिये।

इस प्रक्रिया का उपयोग कर आप ऑनलाइन आवेदन इस योजना के लिए कर सक्ते हैं।

 

सीखो और कमाओ योजना (Seekho Aur Kamao scheme) के विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने गाँव के पंचायत अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर इस योजना में आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 आप नीचे लिखे toll free नम्बर या website का उपयोग भी कर सकते हैं :

        फ़ोन नम्बर- 1800-112-001,  http://seekhoaurkamao-moma.gov.in/

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

 

इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –

  1. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  2. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  3. प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
  4. अटल पेंशन योजना
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
  6. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
  7. प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
  8. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
  9. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
  11. मुद्रा योजना क्या हे जाने |
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
  13. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

यदि आप लोगो को इस योजना से रिलेटेड कोई भी डाउट हो या जानकारी लेना हो तो निचे कमेंट कीजिये हमारी टीम आपके हर सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने कीकोशिश करेगी ! आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़ सकते हे – जहा पर हम लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी और अपडेट देते हे –

       

Leave a Reply