यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर 70%सब्सिडी योजना UP ke kisano ko Solar Pump Per 70% Subsidy Yojana

UP ke kisano ko Solar Pump Per 70% Subsidy ki Yojana, यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर सब्सिडी की राशि,UP kisan Solar Pump Per Subsidy Yojana ki Sharte , UP Solar Pump Per Subsidy Yojana mein Aavedan ke liye Document, UP kisan Solar Pump Per Subsidy Yojana mein Aavedan, यूपी किसान सोलर पम्प पर सब्सिडी योजना,Solar Pump Per 70% Subsidy ki Yojana, Solar Pump Subsidy,UP ke kisano ko Solar Pump scheme,सोलर पम्प सब्सिडी 

Table Of Content

यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर 70%सब्सिडी की योजना UP ke kisano ko Solar Pump Per 70% Subsidy ki Yojana

उत्तर प्रदेश के गाँवों बिजली की समस्या के कारण डीजल पर सिंचाई व्यवस्था आधारित होने के कारण कृषि लागत में वृद्धि की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानो को सोलर पम्प के मूल्य पर 70% सब्सिडी की योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना सोलर पम्प सिचाई योजना के तहत संचालित की जायेगी योजना के तहत 10 हज़ार किसानों को सोलर पम्प की लागत पर छूट देने की योजना तय की गई है। सोलर पम्प सब्सिडी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उत्तर प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर सब्सिडी की राशि UP ke kisano ko Solar Pump Per Subsidy ki Rashi

उत्तर प्रदेश सोलर पम्प सिंचाई योजना के तहत किसानों द्वारा कृषि सिंचाई खर्च को कम करने की दिशा में प्रयास के तहत नयी योजना सोलर पम्प पर किसानों को सब्सिडी लागू की गई है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार सरकार द्वारा सोलर पम्प पर किसानो को दिए जाने वाले अनुदान की राशि निम्नलिखित है :

  • 2 हॉर्स पॉवर और 3 हॉर्स पॉवर (hp) के सोलर पम्प पर 70% की सब्सिडी (छूट) दी जायेगी
  • 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पम्प पर उसके मूल्य का 40% अनुदान (सब्सिडी) की राशि दी जायेगी
  • प्रदेश सरकार द्वारा रूपए 1,69,400 मूल्य के 2 हॉर्स पॉवर के डायरेक्ट कर्रेंट (DC) सोलर पम्पों पर सब्सिडी रूपए 18,580 उपलब्ध कराएगी तथा किसानों को अपने पास से रूपए 50,820 खर्च करना होगा।
  • रूपए 1,72,800 मूल्य के 2 हॉर्स पॉवर के अल्टरनेटिव कर्रेंट (AC) सोलर पम्पों पर सब्सिडी रूपए 1,20,960 उपलब्ध कराएगी तथा किसानों को अपने पास से रूपए 51,840 खर्च करना होगा।
  • रूपए 2,69,990 मूल्य के 3 हॉर्स पॉवर के डायरेक्ट कर्रेंट (DC) सोलर पम्पों पर सब्सिडी रूपए 1,88,993 उपलब्ध कराएगी तथा किसानों को अपने पास से रूपए 80,997 खर्च करना होगा।
  • रूपए 2,59,000 मूल्य के 3 हॉर्स पॉवर के अल्टरनेटिव कर्रेंट (AC) सोलर पम्पों पर सब्सिडी रूपए 1,81,300 उपलब्ध कराएगी तथा किसानों को अपने पास से रूपए 77,700 खर्च करना होगा।
  • रूपए 3,42,000 मूल्य के 5 हॉर्स पॉवर के अल्टरनेटिव कर्रेंट (AC) सोलर पम्पों पर सब्सिडी रूपए 1,36,800 उपलब्ध कराएगी तथा किसानों को अपने पास से रूपए 2,05,200 खर्च करना होगा।


यूपी किसान सोलर पम्प पर सब्सिडी योजना की शर्तें UP kisan Solar Pump Per Subsidy Yojana ki Sharte

  • कृषि भूमि पर बोरिंग हेतु बिजली का कनेक्शन न होने पर हीं सोलर पम्प सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश की कृषि वेबपोर्टल पर आवेदक किसान द्वारा सब्सिडी हेतु पंजीकरण कराने पर हीं योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • सोलर पम्प सब्सिडी हेतु योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करने के लक्ष्य की सीमा तक हीं किसानो का चयन सब्सिडी लाभ हेतु किया जाएगा।

यूपी सोलर पम्प पर सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज़ UP Solar Pump Per Subsidy Yojana mein Aavedan ke liye Document

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • किसान पहचान प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि के दस्तावेज़ (खतौनी)
  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज़ दो रंगीन फोटो
  •  


यूपी किसान सोलर पम्प पर सब्सिडी योजना में आवेदन UP kisan Solar Pump Per Subsidy Yojana mein Aavedan

  • योजना में आवेदन हेतु किस्सान भाइयों को प्रदेश के कृषि विभाग के कार्यालय में जाना होगा। वहाँ उपश्थित अधिकारी से किसान सोलर पम्प योजना के अंतर्गत किसान सोलर पम्प सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • योजना में आवेदन के फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद सोलर पम्प योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करने के पश्चात कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता की जांच करने के पश्चात आपको सोलर पम्प पर सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
  • किसान सोलर पम्प सब्सिडी योजना की अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबपोर्टल पर क्लिक करिए।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

निम्न पते पर भी संपर्क किया जा सकता है :

राज्य कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश

कृषि विभाग , मदन मोहन मालवीय मार्ग , लखनऊ – 226001

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

सोलर पॉवर योजना से जुड़कर कमाने का अवसर

दिल्ली जॉब फेयर-2019 मेंऑनलाइन पंजीकरण

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना

Leave a Reply